दोषारोपण के पर्यायवाची शब्द
-
अपराध
कसूर, दोष, चूकि
-
अभिक्षेप
किसी चीज के अगले भाग से प्रहार करना, जैसे-कोड़े से अभि क्षेप करना
-
अभिग्रह
लेना, आदान, ग्रहण, स्वीकार
-
अभियोग
अपराधक आरोप, सिकाइति, उपराग
-
अभिहार
आक्रमण, हमला, युद्ध की घोषणा
-
आक्षेप
अपवाद या इलज़ाम लगाना, आरोप, दोष लगाना, दोषारोपण, लांछन
-
आरोप
दोषारोपण, दोष स्थापन, इलजाम
-
उक्ति
कथन, वचन
-
कलंक
लांछन, धब्बा, दोष,
-
कलुष
मलिनता; अपवित्रता ; दोष; पाप
-
कुत्सा
निंदा
-
गर्हणा
निन्दन, भर्त्सना
-
चिह्न
निशान , धब्बा ; लक्षण ; किसी बात का पता देने वाला कोई तत्व ; झंडा , पताका
-
चुटकी
बहुत थोड़ा, बहुत कम मात्रा में
-
छिद्रान्वेषण
बेकार में दोष या ऐब निकालने की क्रिया, दोष ढूँढना, नुक्स निकालना, खुचर करना
-
छींटाकशी
किसी को कही गई चुभने या विचलित करने वाली बात; व्यंग्य या ताना मारने की क्रिया या भाव
-
ताना
वह व्यक्ति जिसके आँखों की पुतली देखते समय दूसरी ओर फिर जाये
-
दाग़
किसी वस्तु के तल पर रंग का वह भेद जो थोड़े से स्थान पर अलग दिखाई पड़ता है, धब्बा, चित्ती
-
दूषण
अवगुण; दोष; ऐब; कमी; दुर्गुण; ख़राबी
-
दोष
दूषण, अवगुण, कलंक, अभियोग
-
दोष देना
लांछन या कलंक का आरोप करना
-
दोष देना
किसी को किसी ग़लती के लिए उत्तरदायी ठहराना
-
धब्बा
किसी सतह के ऊपर थोड़ी दूर तक फैला हुआ ऐसा स्थान जो सतह के रंग के मेल में न हो और भद्दा लगता हो , दाग पड़ा हुआ चिह्न जो देखने में बुरा लगे , निशान , जैसे, कपड़े पर स्याही का धब्बा , क्रि॰ प्र॰—पड़ना , —लगना
-
धिक्कार
भर्त्सना का स्वर
-
नालिश
किसी के द्वारा पहुँचे हुए दुःख या हानि का ऐसे मनुष्य के निकट निवेदन जो उसका प्रतिकार कर सकता हो, अपकार के निवारण या क्षतिपूर्ति के निमित्त न्यायालय में की गई प्रार्थना, किसी के विरुद्ध अभियोग, मुक़दमा
-
निंदा
(किसी व्यक्ति या वस्तु का) दोषकथन, बुराई का वर्णन, ऐसी बात का कहना जिससे किसी का दुर्गुण, दोष, तुच्छता, इत्यादि प्रगट हो, अपवाद, जुगुप्सा, कुत्सा, बदगोई
-
फटकार
दुतकार , झिड़की ; शाप ; फट की आवाज ; वमन , कै
-
बात
सार्थक शब्द या वाक्य, किसी वृत्त या विषय को सूचित करने वाला शब्द या वाक्य, कथन, वचन, वाणी, बोल
-
बोलना
मुँह से शब्द निकालना, मुख से शब्द उच्चारण करना, जैसे, आदमियों का बोलना, चिड़िय़ों का बोलना, मेढ़क का बोलना, इत्य़ादि
-
भर्त्सना
निंदा, शिकायत
-
मुक़दमा
दो पक्षों के बीच का धन, अधिकार आदि से संबंध रखने वाला कोई झगड़ा अथवा किसी अपराध (जुर्म) का मामला जो निबटारे या विचार के लिए न्यायालय में जाए, न्यायालय में गया हुआ विवादास्पद विषय, व्यवहार या अभियोग
-
मुक़द्दमा
अभियोग, अपराध, अधिकार या लेन-देन आदि से संबंध रखने वाला वह विवाद जो न्यायालय के सामने किसी पक्ष की ओर से विचार के लिए रखा जाए
-
लांछन
घूस
-
वक्तव्य
कथन, वचन
-
वचन
मुख से निकला हुआ वचन, वाक्य, वाणी, भाषा, उक्ति, व्याकरण में शब्द का वह विधान जिससे एक या अनेक अर्थ का बोध होता हो
-
वर्णन
चित्रण, रँगना
-
वाद
वह बातचीत जो किसी तत्व के निर्णय के लिए हो, किसी वस्तु के विषय में अज्ञात तत्व को कारण या साक्ष्य के विचार से निश्चित करने की क्रिया, तर्क, शास्त्रार्थ, दलील
-
विचार
निर्णय, भावना, न्यायालय, का वादी प्रतिवादी के विषय में निश्चय
-
व्यंग्य
शब्द का वह अर्थ जो उसकी व्यंजना वृत्ति के द्वारा प्रकट हो, व्यंजना शक्ति के कारण प्रकट होने वाला साधारण से कुछ विशिष्ट अर्थ, गूढ़ और छिपा हुआ अर्थ
-
सिद्धांत
अन्तिम रूपसँ निर्णीत तथ्य
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा