दुख के पर्यायवाची शब्द
-
अंदोह
शेक, दुःख, रंज, खेद
-
अघ
पाप , पातक , अधर्म , गुनाह
-
अधीरता
आतुर होने की अवस्था
-
अनावृष्टि
वर्षाहीन होने की अवस्था या भाव, वर्षा का अभाव, अनावर्षण, अवर्षा, सूखा
-
अनुताप
उष्ण या गर्म होने की अवस्था या भाव, तपन, दाह, जलन, ताप
-
अनुभव
प्रयोगों से प्राप्त किया हुआ ज्ञान, महसूस करना
-
अनुशोचन
अनुशोक
-
अपवित्रता
अशुद्धि, अशौच, मैलापन, नापाकी, मलिनता, गंदगी
-
अप्रसन्नता
नाराज़गी, असंतोष, विरक्ति
-
अफ़सोस
किसी उचित, आवश्यक या प्रिय बात के न होने पर मन में होने वाला दुख, शोक, रंज
-
अभाव
कमी
-
अवसन्नता
अवसन्न होने की अवस्था या भाव
-
अवसाद
विशाद, थकावट, नारा समाप्ति
-
आँच
ताप, धधरा
-
आकुलता
व्याकुलता, घब- राहट
-
आघात
ठोकर, धक्का, क्षत प्रहार, चोट, मारपीट, आक्रमण
-
आधि
मानसिक व्यथा, चिंता, फ़िक्र, शोच, सोच
-
आपत्ति
क्लेश, कष्ट का समय
-
आपदा
दुःख, क्लेश, विघ्न
-
आफ़त
परेशानी, दिक्कत, आपदा, दुःख, तकलीफ, कष्ट
-
आलस्य
दे. आलस
-
आवर्त
घूमना , चक्कर लगाना
-
ईति
खेति को हानी पहुँचानेवाला उपद्रव, ये छह प्रकार के हैं—(क) अतिवृष्टि, (ख) अनावृष्टि, (ग) टिड्डी पड़ना, (घ) चूहे लगना, (च) पक्षियों की अधिकता, (छ) दूसरे राजा की चढ़ाई
-
ईर्ष्या
'ईर्षा'
-
उत्कंठा
प्रबल इच्छा, अभिलाषा
-
उत्ताप
गर्मी, तपन
-
उदासी
उदास होने की अवस्था या भाव, उत्साह या आनंद का अभाव, खिन्नता, मायूसी, रंजीदगी, दुख
-
उद्विग्नता
उद्विग्न होने की अवस्था या भाव, आकुलता, घबराहट
-
उद्वेग
चित्त की आकुलता, घबराहट
-
कंगाली
निर्धनता, गरीबी
-
कष्ट
क्लेश, दुःख
-
कसक
टीस, पुराना वैर
-
कादरता
कायरता , डरपोकपन
-
कार्पण्य
कृपण होने का भाव, कृपणता, कंजूसी, बखीली
-
कालिमा
कारी दाग, मलिनता, कलङ्क
-
कृच्छ
कष्टसाध्य
-
क्लेश
मन की वह अप्रिय और कष्ट देने वाली अवस्था या बात जिससे छुटकारा पाने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है, उग्र या बहुत कष्टदायक पीड़ा विशेषतः हार्दिक या मानसिक पीड़ा, दु:ख , कष्ट , व्यथा , वेदना, तकलीफ़, रंज-ओ-ग़म
-
क्षुब्धता
क्रोध
-
ख़याल रखना
लिहाज़ रखना, किसी की उपेक्षा न करना
-
खिन्नता
उदास होने की अवस्था या भाव
-
खेद
खेदित, खिन्न !
-
गंदगी
गन्दापन।
-
ग़रीबी
दीनता , अधीनता , नम्रता
-
गर्मी
गर्मी का मौसम, उष्णता, गर्म।
-
गुनाह
पाप
-
चिंतना
ध्यान, स्मरण, भावना
-
चिंता
ध्यान, भावना
-
चोट
मार का दर्द, दुःख आक्रमण, चोरकट्टों-(संपु.) चोर उच्चका चोरी करने में संताप
-
छल
छाली उतारा हुआ दही
-
जड़ता
अचेतनता
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा