दुर्दर के पर्यायवाची शब्द
-
अंबर
खुले स्थान में ऊपर की ओर दिखाई देने वाला खाली स्थान, आकाश, आसमान
-
अंबुद
अंबु या जल देने वाला अर्थात बादल, मेघ
-
अंबुधर
जल धारण करने वाला
-
अंबुवाह
बादल, मेघ
-
अब्द
दास, सेवक, गुलाम, अनुचर, भक्त
-
अभ्र
मेघ , बादल
-
असुर
राक्षस,दैत्य, नीच वृत्ति का पुरुष
-
उपल
पत्थर
-
कंद
वह जड़ जो गूदेदार और बिना रेशे की हो , जैसे—सूरन, मूली, शकरकंद इत्यादि
-
कंधर
गरदन, ग्रीवा
-
कटुरव
मेंढक, दादुर
-
कय
कै; वमन
-
कृतालय
जो अपने घर में बसा हुआ हो या रहता हो, जिसने कहीं घर बना लिया हो, घर बना लेने वाला
-
क्षर
जिसका क्षरण होता हो या होने को हो, नाशवान्, नश्वर, नष्ट होनेवाला
-
घन
बड़ा हथौड़ा, बादल घनघोर में प्रयुक्त
-
जलद
जल देने वाला, जो जल दे
-
जलधर
दे. under जल
-
तोयधर
मेघ, बादल
-
धाराधर
मेघ, बादल
-
धूमज
(धुएँ से उत्पन्न) बादल
-
धूमयोनि
बादल, पृथ्वी पर के जल से निकली हुई वह भाप जो घनी होकर आकाश में फैल जाती है और जिससे पानी बरसता है
-
नंदक
श्रीकृष्ण का खङ्ग या तलवार
-
नंदन
स्वर्ग में इन्द्र का उपवन, बगीचा।
-
नभचर
'नक्षश्चर'
-
नीरद
पृथ्वी पर के जल से निकली हुई वह भाप जो घनी होकर आकाश में फैल जाती है और जिससे पानी बरसता है, बादल, मेघ
-
पयोद
बादल , मेध
-
पयोधर
जल धारण करने वाला; दूध धारण करने वाला
-
पारण
किसी व्रत या उपवास के दूसरे दिन किया जानेवाला पहला भोजन और तत्संबंधी कृत्य
-
पेचक
बटे हुए तागे की गोली या गुच्छी
-
प्लव
नाओ, घरी
-
प्लवंगम
एक छंद जिसके प्रत्येक पाद में ८ + १३ के विराम से १ मात्राएँ , आदि का वर्ण गुरु और अंत में १ जगण और १ गुरु होता है
-
बदरिया
दे. बदरई
-
बदली
स्थानांतरण
-
बलाहक
मेघ, बादल
-
बादल
मेघ।
-
भव
हुआ
-
भेक
मेढक
-
मंडूक
मेंढक
-
मतंग
हाथी
-
मेंढक
मेढक
-
मेघ
पृथ्वी पर के जल से निकली हुई वह भाप जो घनी होकर आकाश में फैल जाती है और जिससे पानी बरसता है, आकाश में घनीभुत जलवाष्प जिससे वर्षा होती है, बादल
-
मेह
बादल, वर्षा, बारिश, बरसात, मेघ, घटा।
-
रेक
नीच
-
लुलुक
उत्तेजनशीलता
-
वनमाली
भगवान् कृष्ण
-
वर्षाभू
भेक, दादुर, मेंढक
-
वारिद
मेष
-
वृष्टिभू
एक छोटा बरसाती उभयचर प्राणी जो प्रायः वर्षा ऋतु में तालाबों, कुओं आदि में दिखाई देता है
-
वृष्णि
मेघ, बादल
-
व्यंग
मंडूक , मेंढक
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा