दूषित के पर्यायवाची शब्द
-
अंधकारपूर्ण
अंधकार से भरा हुआ
-
अकरणीय
न करने योग्य, न करने लायक, करने के अयोग्य
-
अधर्म
पाप , पातक , असद्वव्यबहार , अकर्तव्य कर्म अन्याय , धर्म के विरुद्घ कार्य , कुकर् दुराचार , बुरा काम
-
अनुचित
असमीचीन, बेजाए
-
अनुरक्त
प्रेमवश आसक्त
-
अपवित्र
जो पवित्र न हो , अशुद्ध , दूषित , मैला
-
अमंगल
जो मंगलकारक या शुभ न हो, मंगलशून्य, अशुभ
-
अवगुणी
चरित्रहीन, गुणरहित
-
अशकुन
वह शगुन जो अशुभ का परिचायक हो, अनुचित या बुरा शकुन
-
अशुचि
अशुचि , अपवित्र
-
अशुद्ध
जिसमें पवित्रता आदि का अभाव हो, अपवित्र, अशौच-युक्त, नापाक
-
अशुभ
अमंगलकारी
-
आसक्त
अनुरक्त, लीन, लिप्त, किसी के प्रति अत्यधिक अनुरक्त
-
कलंकित
जिसे कलंक लगा हों, कलंकी, लांछित, दोषयुक्त, बदनाम
-
कलुषित
मलिन ; पापी
-
काला
कागज या कोयले के रंग का कृष्ण , स्याह
-
क्षतिग्रस्त
किसी प्रकार की क्षति उठाने वाला, जिसे हानि हुई हो या क्षति पहुँची हो
-
ख़राब
बुरा
-
खल
क्रूर, कठोर
-
गंदा
जिसमें मैल लगा हो, गंदगी से युक्त, मैला, मलिन
-
चिह्नित
चेन्ह देल
-
जुड़ा
ठंडा होना , शीतल होना
-
दाग़ी
जिसपर दाग़ लगा हो, जिसपर धब्बा हो, दाग़दार
-
दुराचारी
बुरे आचरण वाला, दुश्चरित्र
-
दुष्ट
जो जान-बूझकर दूसरों को कष्ट देता अथवा तंग या परेशान करता हो, दूषित मनोवृत्तिवाला, दूषित, दोषग्रस्त, जिसमें दोष हो, जिसमें नुक्स या ऐब हो
-
दोषयुक्त
जिसमें दोष हो
-
दोषी
अपराधी
-
धूर्त
ठग, कपटी, छली
-
निंदित
जो बुरा कहा गया हो, जिसे लोग बुरा कहते हों, दूषित, बुरा
-
निषिद्ध
जिसका निषेध किया गया हो, जिसके लिये मनाही ही, जो न करने योग्य हो
-
पाप
पातक, दोष।
-
पापी
पाप में रत या अनुरक्त, पाप करने वाला, पापयुक्त, अघी, पातकी, जो पाप करता हो
-
बाधित
ग्रस्त, जिसको सिद्ध करने में रूकावट हो
-
बिगड़ैल
जो बात बात में बिगड़ने लगता हो, बर बात में क्रोध करनेवाला, जो स्वभाव से क्रोधी हो
-
बुरा
बुरा व्यक्ति, खराब, विकृत, शकर आदि का चूर्ण।
-
बेईमानी
बेईमान होने का भाव
-
भ्रष्ट
गिरा हुआ, पतित
-
मनाही
मना करने की बात
-
मलिन
जो स्वच्छ न हो या जिस पर मैल, धूल आदि हों, मलयुक्त , मैला , गँदला , स्वच्छ का उलटा
-
मलीन
(चेहरा) जिस पर आभा न हो
-
मैला
दूसित जिस पर मैल जमी हो
-
रद्दी
पुराना खराब कागज
-
लग्न
लौ, धुन
-
लांछित
चिह्नित, अंकित
-
लिपा-पुता
जो लीपा-पोता गया हो, लिपाई किया हुआ, पोता हुआ, साफ़-सुथरा, स्वच्छ
-
लिप्त
जिस पर किसी गीली वस्तु (घुली मिट्टी, चंदन आदि) की तह चढ़ी हो, जिस पर लेप किया गया हो, लिपा हुआ, पुता हुआ, चर्चित
-
वर्जित
त्यागा हुआ, छोड़ा हुआ, त्यक्त
-
विकृत
बिगड़ल
-
विधिविरुद्ध
विधि, क़ानून आदि के विरुद्ध
-
हराम
निषिद्ध, विधिविरुद्ध, मनाही, बुरा, अनुचित, अविहित, दूषित, जैसे,—मुसलमानों के लिये सूद खाना हराम है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा