द्युति के पर्यायवाची शब्द
-
अंशु
किरण
-
अभिख्या
नाम, यश, कीर्ति,प्रसिद्धि, ख्याति, नेक नामी
-
अर्चि
अग्नि आदि की शिखा
-
अस्र
कोना
-
आँच
ताप, धधरा
-
आभा
दीप्ति, चमक, कान्ति, प्रतिबिम्ब, छाया
-
आलोक
देखना, अवलोकन करना
-
इच्छा
इच्छा, अभिलाषा, चाह, कामना, लालच
-
उजाला
प्रकाश से भरा हुआ या प्रकाश से पूर्ण, प्रकाशमान, अँधेरा का उल्टा
-
उजास
प्रकाश, उजेला
-
उजियाला
'उजाला'
-
उज्ज्वलता
प्रकाश
-
ओज
कृपणता, किफायतदारी, कार्पण्य, जैसे, —वह बहुत ओज से खर्च करता है
-
कांति
पति, शौहर
-
किरण
प्रकाश की रेखा, रश्मि
-
ख़ूबसूरती
सुंदरता, सौंदर्य, हुस्न, रूप, लावण्य, खूबसूरत होने की अवस्था या भाव
-
चमक
प्रकाश, ज्याति, अभा,दिप्ती, कान्ति, झलक, लचक चमकी बीमारी, किसी अंग के पेशियों का एकाएक तनना
-
चारुता
सुंदरता, मनोहरता, सुहावनापन
-
चिलक
आभा, कांति, द्युति, चमक, झलक
-
छवि
शोभा , सुंदरता
-
जगमगाहट
चमक, चमचमाहट, जगमगाने का भाव, एक तरह का प्रकाश, चमकीले या दीप्त होने की अवस्था या भाव
-
जोत
वह चमड़े का तस्मा या रस्सी जिसका एक सिरा घोड़े, बैल आदि जोते जानेवाला जानवरों के गले में और दूसरा सिरा उस चीज में बँधा रहता है जिसमें जानवर जोते जाते हैं, जैसे, एक्के की जोत, गाड़ी की जोत, मोट या चरसे की जोत, क्रि॰ प्र॰—बाँधना, —लगाना
-
ज्योति
लौ
-
तेज
दीप्ति , कांति , चमक , दमक , आभा
-
त्विषा
प्रभा, दीप्ति, तेज
-
दमक
भड़कीला , चमकीला
-
दिव्यता
दिव्य का भाव
-
दीप्ति
एक विश्वेदेव का नाम (महाभारत)
-
द्योत
प्रकाश
-
धज
धज, जिद, 'धज चड़ण'-जिद चढ़ना; ध्वज-पताका, ध्वजा, झंडा, निशाण
-
निकाई
अच्छाई
-
परमा
शोभा
-
प्रकट
जो सामने आया हो, जो प्रत्यक्ष हुआ हो, जाहिर, जैसे,—इस नगर में प्लेग प्रकट हुआ है
-
प्रकाश
वह जिसके भीतर पड़कर चीजें दिखाई पड़ती हैं , वह जिसके द्वारा वस्तुओं का रूप नेत्रों को गोचर होता है , दीप्ति , आभा , आलोक , ज्योति , चमक , तेज
-
प्रद्योत
किरण, रश्मि, दीप्ति, आभा
-
प्रभा
दीप्ति , प्रकाश , आभा , चमक
-
भा
इच्छा, चाहे, या, अच्छा लगना
-
भाति
भाँति
-
भास
ज्ञात होना , मालूम होना
-
भासा
भाषा
-
मधुरिमा
जो बहुत अधिक मीठा हो
-
मनोहरता
मनोहर होने का भाव, सुंदरता
-
मयूख
ज्योति की वे अति सूक्ष्म रेखाएँ जो प्रवाह के रूप में सूर्य, चंद्र, दीपक आदि प्रज्वलित पदार्थों में से निकलकर फैलती हुई दिखाई देती हैं, किरण, रश्मि
-
मरीचि
किरण
-
माधुरी
मधुर होने की अवस्था या भाव, मधुरता, मिठास
-
रमणीयता
सुंदरता
-
रमा
लक्ष्मी
-
रश्मि
किरण
-
रुचि
एक प्रजापति जो रौज्य मनु के पिता थे
-
रुचिरता
रुचिर होने की अवस्था, भाव या धर्म
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा