गुणवान के पर्यायवाची शब्द
-
अच्छा
जो अपने वर्ग में उपकारिता, उपयोगिता, गुण, पूर्णता आदि के विचार से औरों से बढ़कर और फलतः प्रशंसा या स्तुति के योग्य हो, उत्तम, भला, बढ़िया, उम्दा
-
आदरणीय
आदर योग्य, आदर करने के लायक़, सम्माननीय
-
उचित
औचित्यपूर्ण, योग्य , ठीक , उपयुक्त , मुनासिब , वाजिब
-
उत्तम
विष्णु
-
उपयुक्त
अनुरूप
-
ओजस्वी
पौरुषवान्
-
कुशल
(व्यक्ति) जिसने कोई काम अच्छी तरह करने की शिक्षा पाई हो, प्रशिक्षित तथा योग्य चतुर, दक्ष, प्रवीण, चतुर, होशियार
-
कुशाग्रबुद्धि
जिसकी बुद्धि बहुत तीव्र या तेज़ हो
-
गुणयुक्त
जो गुणवत्ता से युक्त हो
-
चतुर
चालाक
-
ठीक
उचित, योग्य।
-
दानी
देने वाला
-
धनी
अमीर वयक्ति
-
धन्य
प्रशंसनीय, धन्यवाद योग्य, सौभाग्यशाली
-
धर्मात्मा
धर्मानुसार आचरण करने वाला
-
नागर
नगर संबंधी
-
निपुण
चतुर , प्रवीण ; ठीक ; पूर्ण
-
प्रतापी
प्रतापवान , पराक्रमी
-
प्रतिष्ठित
प्रतिष्ठावान्,
-
प्रवीण
अच्छा गाने, बजाने या बोलनेवाला
-
प्रशंसा
गुणों का बखान, तारीफ, सराहना, गुण कीर्तन
-
बुद्धिमान
जिसमें बहुत बुद्धि या समझ हो, जिसकी बुद्धि बहुत प्रखर हो
-
भाग्यवान
जिसका भाग्य उज्ज्वल हो, सौभाग्यशाली, ख़ुशक़िस्मत
-
भौतिक
शिवजी
-
महान
दे. महां लोधी, जाति में कोई उपवर्ग
-
महानुभाव
'परम प्रभावशाली', आदरणीय विशिष्ट पुरुषक सामान्य सम्बोधन-पद, महाशय, महोदय
-
महाशय
दे० 'महानुभाव'
-
योग्य
श्रेष्ठ, अच्छा
-
योग्यता प्राप्त
qualified
-
वाजिब
उचित, संगत, वजा (फा०), सही, ठीक, समुचित
-
विदग्ध
रसिक पुरुष, रस का ज्ञाता अर्थात् रसज्ञ, नागर
-
शाबाशी
कोई कार्य करने पर प्रशंसा, वाह- वाही, साधुवाद, कि॰ प्र॰—देना, —पाना, —मिलना
-
श्रेष्ठ
सर्वोत्तम, उत्कृष्ट, बहुत अच्छा
-
सक्षम
क्षम, समर्थ अधिकारवान्
-
सगुण
परमात्मा का वह रूप जो सत्व, रज और तम तीनों गुणों से युक्त है , साकार ब्रह्म
-
सदेह
मर्त्य शरीर सहित, बिनु मुइनहि (स्वर्ग जाएब)
-
समर्थ
क्षमता, शक्ति, हिम्मत
-
सशरीर
शरीरयुक्त, देहधारी, मूर्त
-
सही
हस्ताक्षर, दस्तखत, स्याही।
-
साकार
आकारवान, मूर्त
-
साधुवाद
बधाइ, धन्यवाद
-
सौभाग्यशाली
जो भाग्य का धनी हो
-
स्तुति
गुणकीर्तन , स्तव , प्रशंसा , तारीफ़ , बड़ाई
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा