हानि के पर्यायवाची शब्द
-
अनर्थ
अर्थ का अभाव, अनुचित या विपरीत अर्थ
-
अनादर
आदर का अभाव, निरादार, अवज्ञा
-
अनिष्ट
अनचाहा, अमंगल, अहित, दुर्भाग्य, अशुभ, विपत्ति, सदोष तर्क
-
अनुपयुक्त
अयोग्य, बेठिक, बेढब
-
अपकर्ष
उत्कर्ष का विलोम, नीचे की ओर खिंचाव, गिराब
-
अपकार
अनिष्ठसाधना द्वेष, द्रोह, बुराई, अनुपकार, हानि, नुकसान, अनभल, अहित, उपकार का वेलोम
-
अपचय
ह्रास, पतन
-
अपचार
अनुचित बुरा या निकृष्ट आचरण
-
अपचिति
हानि, क्षय, ह्रास, नाश
-
अभाव
कमी
-
अर्थहीन
निर्धन
-
अवनति
घटती, कमी, घाटा, न्यूनता, हानि
-
अहित
हानि, नुक़सान
-
आघात
ठोकर, धक्का, क्षत प्रहार, चोट, मारपीट, आक्रमण
-
आदर
मान
-
उत्पात
उपद्रव, ऊधम, आकस्मिक घटना
-
कम करना
पाल की लंबाई,चौड़ाई आदि को कम करना
-
कमी
अपूर्णता, दोष, न्यूनता
-
कष्ट
क्लेश, दुःख
-
क्षति
हानि, हर्ज,नोकसान, बेरबादी
-
क्षय
धीरे-धीरे घटना, ह्रास, अपचय, छीजन
-
ख़लल
रोक, रुकावट, अवरोध, अड़चन, बाधा, विघ्न, बिगाड़
-
घटाना
कम करना
-
घाटा
हानि, घटी
-
घाव
शरीर में व्रण होना, गड्ढा होना,चोंट, क्षत।
-
चोट
मार का दर्द, दुःख आक्रमण, चोरकट्टों-(संपु.) चोर उच्चका चोरी करने में संताप
-
छीजन
छीज
-
टक्कर
ठोकर भिड़न्त क्षति हानि जोड़, बराबरी
-
टोटा
कमी, अभाव।
-
दबाव
प्रभाव
-
दुख
अस्वस्थ, रोगी
-
दुर्भाग्य
अधलाह भाग्य
-
दुर्व्यवहार
बुरा व्यवहार, बुरा बर्ताव, अनुचित आचरण
-
दुष्कृत्य
बुरा कर्म या वह कर्म जिसे करना बुरा हो
-
धक्का
धकेलने के लिए आगे या पीछे से किया गया आघात
-
नाश
ध्वंश, पलायन, काम खराब होना
-
निकम्मा
जो कुछ करने योग्य न हो, निकम्मा, अयोग्य ; जो किसी काम का न हो, बुरा,
-
नुक़सान
कमी , घटी , ह्रास , छीज
-
न्यूनता
कमी
-
पीड़ा
सोइरी घरक अगिआसी
-
पूजन
पूजा की क्रिया, ईश्वर या किसी देवी देवता के प्रति श्रद्धा संमान, विनय और समर्पण प्रकट करनेवाला कार्य, देवता की सेवा और वंदना, अर्चन, आराधन
-
प्रदर्शन
जन-समूहक ध्यान आकृष्ट करबाक हेतु औपचारिक रीतिएँ देखाएब
-
प्रहार
चोट, आघात
-
प्रायश्चित
शास्त्रानुसार वह कृत्य जिसके करने से मनुष्य के पाप छूट जाते हैं, कोई पाप करने पर उसके दोष से मुक्त होने के लिए किया जाने वाला कोई धार्मिक या अच्छा काम
-
बर्बादी
व्यर्थ में खर्च या उपयोग होने की अवस्था या बरबाद होने की अवस्था
-
बाधा
विघ्न , रुकवट , रोक , अड़चन
-
बुराई
बुचापन, नीचता, खोटापन
-
रोग
वह अवस्था जिससे शरीर अच्छी तरह न चले और जिसके बढ़ने पर जीवन में संदेह हो, शरीर भंग करने वाली दशा, बीमारी, व्याधि, मर्ज
-
विपत्ति
कष्ट, दुःख या शोक की प्राप्ति , भारी रंज या तक्लीफ का आ पड़ना , आफत
-
व्यय
किसी पदार्थ का, विशेषतः धन आदि का, इस प्रकार काम में आना कि वह समाप्त हो जाय, किसी चीज का किसी काम में लगना, खर्च, सरफा, खफत, जैसे,—(क) उनका व्यय १००) मासिक है, (ख) व्यर्थ अपनी शक्ति व्यय मत करो
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा