जीव के पर्यायवाची शब्द
-
अंगति
अग्निहोत्री
-
अंतर
समान न होने की अवस्था या भाव, फ़र्क़, भेद, विभिन्नता, अलगाव, फेर
-
अंतरात्मा
जीवात्मा, जीव, प्राणी
-
अंतर्भूत
जो किसी दूसरी वस्तु में जाकर मिल गया हो मगर फिर भी अपना स्वतंत्र सत्ता या रूप रखता हो, किसी के अंदर स्थित, भीतर समाया हुआ, समाविष्ट, अंतर्गत, शामिल
-
अंबरीष
वह मिट्टी का बरतन जिसमें लोग गर्म बालू डालकर दाना भूनते हैं, भाड़
-
अंबुजाक्ष
विष्णु
-
अच्युत
च्युत न होने वाला , स्थिर , नित्य , अमर , अविनाशी
-
अतिदेव
श्रेष्ठ या देवता अर्थात् विष्णु, शिव
-
अतीत
बीता हुआ
-
अधोक्षज
विष्णु का एक नाम
-
अध्याय
ग्रंथ, पुस्तक आदि का खंड या विभाग जिसमें किसी विषय या उसके विशेष अंग का विवेचन हो, ग्रंथविभाग
-
अनंत
जिसका अंत न हो, जिसका पार न हो, असीम, बेहद, अपार
-
अमृततप
स्वर्ग आदि में रहने वाले वे अमर प्राणी जो पूज्य माने जाते हैं
-
अरविंदनयन
कमलनयन, विष्णु
-
अर्क
सूर्य
-
आंगिरस
अंगिरा संबंधी, अंगिरा का
-
आत्मयोनि
ब्रह्मा
-
आत्मा
आत्मा
-
आदमी
आदम की संतान, मनुष्य, मानव
-
उत्पन्न
पैदा हुआ , जन्मा हुआ
-
उत्सर्ग
त्याग , छोड़ना
-
उद्गम
उत्पत्ति स्थान ; स्थान जहाँ से नदी निकलती है
-
उद्भूत
जिसका जन्म हुआ हो, उत्पन्न, निकला हुआ
-
उपेंद्र
इन्द्र के लघु भ्राता का नाम
-
ऋतु
प्राकृतिक अवस्थाओं के अनुसार वर्ष के दो-दो महीनों के छह विभाग, मौसम
-
औलाद
संतान, बेटा, बेटी, वंशज
-
कंसाराति
श्रीकृष्ण
-
कमलनयन
विष्णु
-
कमलनाभ
पद्मनाभ भगवान विष्णु
-
कमलाकांत
विष्णु, नारायण, लक्ष्मीपति
-
कमलानाथ
कमला अर्थात लक्ष्मी के पति; विष्णु
-
कमलापति
लक्ष्मी के पति विष्णु
-
कमलेश
लक्ष्मी के पति विष्णु
-
कवि
काव्य की रचना करने वाला, कविता का रचयिता
-
कांड
बाँस, नरकट या ईख आदि का वह अंश जो दो गाँठो के बीच में हो, पोर, गाँडा, गेंडा
-
कामी
काम का, काम आने वाला, उपयोगी; कामुक,विषयी; किसी विषय या वस्तु की कामना करने वाला
-
कारण
हेतु , वजह , सबब , जैसे, तुम किस कारण वहाँ गए थे
-
कुंडली
जलेबी
-
कुंद
एक फूल
-
क़ुदरत
वह मूल शक्ति जिसने अनेक रूपात्मक जगत का विकास किया है और जिसका रूप दृष्यों में दिखाई देता है, प्रकृति
-
कुमुद
कंजूस, कृपण
-
कुस्तुभ
विष्णु
-
कूँद
लकड़ी को चिकना करना, खरादना
-
कृति
कोई बहुत प्रशंसनीय कार्य, किसी के द्वारा किया गया लेखन या चित्रांकन आदि रचनात्मक कार्य, रचना
-
कृष्ण
काले या साँवले रंग का, काला, श्याम, स्याह
-
केश
सिर का बाल
-
केशट
खटमल ; विष्णु , 3. बकरा ; कामदेव का शोषण नामक बाण
-
केशव
सुंदर बालोंवाला, प्रशस्त केशवाला
-
कोक
चकवा , चक्रवाक
-
क्षाम
विष्णु का एक नाम
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा