कलित के पर्यायवाची शब्द
-
अनुपम
जिसकी किसी से उपमा न दी जा सकती हो, जिसकी बराबरी का और कोई न हो, उपमारहित, अनोखा, बेनज़ीर, उम्दा, बहुत अच्छा या बढ़िया, जिसकी कोई उपमा न हो, बेजोड़, अनूठा, अतुलनीय
-
अनूठा
अपूर्व, अनोखा, विचित्र, विलक्षण, अद्भुत, जो विशेष लक्षण से युक्त हो
-
अभिराम
अभिरामा
-
अलंकृत
(वस्तु या व्यक्ति) जिसका अलंकरण हुआ हो या किया गया हो, गहना पहनाया हुआ
-
आकर्षक
वह जो दूसरे को अपनी ओर खींचे, आकर्षण करने वाला, खींचने वाला, जिसमें आकर्षण हो
-
आकीर्ण
छितराया हुआ , बिखेरा हुआ
-
आचित
व्याप्त
-
कमनीय
सुन्दर
-
कल
दे. 'कठजीभा'; जिसकी जीभ काली हो
-
कांत
स्त्री की दृष्टि से उसका विवाहित पुरुष, पति, शौहर
-
ख़ूबसूरत
सुन्दर
-
घना
घृणा
-
चारु
वृहस्पति ; केसर
-
चिह्न
निशान , धब्बा ; लक्षण ; किसी बात का पता देने वाला कोई तत्व ; झंडा , पताका
-
छन्न
लुप्त ढपा हुआ
-
छबीला
सुंदर
-
जमघट
किसी स्थान पर विशेष काम से आए हुए लोगों की भीड़, समूह, ठट्ट, जमावड़ा, मजमा
-
झंडा
किसी राष्ट्र, राज्य, संप्रदाय या समाज से संबंधित विशिष्ट रंग और आकार का कपड़े का वह प्रतीक-चिह्न जो बाँस या लोहे के डंडे के ऊपरी सिरे पर बाँधकर फहराया जाता है, तिकोने या चौकोर कपड़े का टुकड़ा जिसका एक सिरा लकड़ी आदि के डंडे में लगा रहता है और जिसका व्यवहार जिह्न प्रकट करने, संकेत करने, उत्सव आदि सूचित करने अथवा इसी प्रकार के अन्य कामों के लिये होता है , पताका , निशान , फरहरा , व्यजा
-
टीका
तिलक, विवाह पक्का करने की रस्म, विवाह में लड़की वाले के द्वार पर प्रथम बार पहुँचने पर दूल्हे के स्वागत की रीति
-
तिलक
राज्याभिशेक, ललाट आदि स्थानों में चन्दनादि द्वारा धारण करने का चिन्ह, स्त्रियों के मस्तक पर धारण करने का आभूषण, किसी ग्रंथ की अर्थबोधक व्याख्या, श्रेष्ठ शिरोमणि
-
दर्शनीय
देखबा जोग, आकर्षक, रमणीय
-
दिव्य
स्वर्ग से संबंध रखने वाला, स्वर्गीय
-
धजीला
सजीला, तरह-दार, सुंदर ढंग का, सजा-धजा, अच्छी धजवाला, छबीला
-
निचित
संचित, इकट्ठा
-
निरवकाश
अवकाशरहित, जिसमें स्थान न हो
-
पूर्ण
पूरा, भरा हुआ, परिपूर्ण, पूरित
-
प्रकृष्ट
मुख्य, प्रधान, ख़ास
-
प्रतीक
प्रतिकूल, विरुद्ध
-
प्रिय
आत्मीय व्यक्ति; पति या प्रेमी
-
प्रियदर्शन
खिरनी का पेड़, एक प्रकार का ऊँचा और छतनार सदाबहार वृक्ष
-
फबीला
जो फबता या भला जान पड़ता हो, शोभा देनेवाला, सुंदर
-
बाँका
टेढ़ा, तिरछा
-
भव्य
सुंदर, श्रेष्ठ, शानदार
-
भीड़
एक ही स्थान पर बहुत से आदमियों का जमाव, जनसमूह, आदमियों का झुंड, ठठ, जमघट, जमावड़ा, अव्यवस्थित समूह
-
मंजु
सुंदर, मनोहर, देखने में अच्छा और मन को लुभाने वाला
-
मंजुल
देखने में अच्छा और मन को लुभाने वाला, सुंदर, मनोहर, ख़ूबसूरत
-
मंडित
युक्त
-
मनमोहन
श्रीकृष्ण
-
मनहर
मन को हरने वाला, मनोहर, सुंदर
-
मनोरम
मनोज्ञ , सुंदर , मनोहर
-
मनोहर
मन हरने वाला, चित्त को आकर्षित करने वाला
-
रक्तिम
ललाई लिए, सुर्खी मायल
-
रमणीक
सुंदर, मनोहर
-
रमणीय
सुंदर, रूचिर, मनोहर, रम्य
-
रम्य
रोचक, सुन्दर, रमणीय
-
रुचिकर
रुचि उत्पन्न करनेवाला, अच्छा लगनेवाला, दिलपसंद, जैसे,—इसके सेवन से तुम्हें भोजन रुचिकर लगेगा
-
रुचिर
जिसकी शक्ल-सूरत अच्छी हो, सुंदर, मनोहर
-
रूपवान
'रूपवान्'
-
ललाम
रमणीय, सुंदर, बढ़िया, मनोहारी
-
ललित
सुंदर, मनोहर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा