कलुष के पर्यायवाची शब्द
-
अघ
पाप , पातक , अधर्म , गुनाह
-
अत्यय
मृत्यु, ध्वंस, नाश
-
अधर्म
पाप , पातक , असद्वव्यबहार , अकर्तव्य कर्म अन्याय , धर्म के विरुद्घ कार्य , कुकर् दुराचार , बुरा काम
-
अपकर्म
कुकर्म , कुचलन, अनिष्ट कर्म , पाप
-
अपधर्म
heresy
-
अशुभ
अमंगलकारी
-
एन
'एण'
-
एनस
पाप
-
कक्ष
किसी इमारत का भीतरी कमरा, घर, कोठरी
-
कटरा
छोटा चोकोर हाट
-
कटाह
दे. कड़ाह
-
कण्व
एक मंत्रकार ऋषि जिनके अनेक मंत्र ऋग्वेद में हैं
-
कदन
मरण , विनाश
-
कर्दम
कीचड़, कीच, चहला
-
कर्बर
धर्म-ग्रंथों में मान्य वे दुष्ट आत्माएँ जो धर्म विरोधी कार्य करती हैं तथा देवताओं, ऋषियों आदि की शत्रु हैं
-
कलंक
लांछन, धब्बा, दोष,
-
कलिमल
पाप , कलुष
-
कलुषात्मा
जिसके मन में कलुष हो
-
कल्क
चूर्ण, बुकनी
-
कल्मष
पाप , दोष
-
कासार
दे० 'कसार'
-
किल्विष
पाप
-
कुकर्म
बुरा काम, खोटा काम
-
कृच्छ
कष्टसाध्य
-
कृतांत
अंत या नाश करने वाला
-
गंदा
जिसमें मैल लगा हो, गंदगी से युक्त, मैला, मलिन
-
चिह्न
वह लक्षण जिससे किसी चीज की पहचान हो, निशान
-
तम
ताकत या बल।
-
दरित
भयालु, डरपोक, भीत, भयाक्रांत, भयभीत
-
दाग़
किसी वस्तु के तल पर रंग का वह भेद जो थोड़े से स्थान पर अलग दिखाई पड़ता है, धब्बा, चित्ती
-
दुरित
पाप, पातक, अपराध, दुष्कृत
-
दुरिष्ट
पाप , पातक
-
दूषण
अवगुण; दोष; ऐब; कमी; दुर्गुण; ख़राबी
-
दोष
द्वेष, विरोध, शत्रुता
-
दोषारोपण
किसी पर दोष का आरोप करना, कलंक लगाना, इल्ज़ाम लगाना, लांछन लगाना
-
धब्बा
किसी सतह के ऊपर थोड़ी दूर तक फैला हुआ ऐसा स्थान जो सतह के रंग के मेल में न हो और भद्दा लगता हो , दाग पड़ा हुआ चिह्न जो देखने में बुरा लगे , निशान , जैसे, कपड़े पर स्याही का धब्बा , क्रि॰ प्र॰—पड़ना , —लगना
-
धूँधला
'धुँधला'
-
पंक
दे० 'पकवान'
-
पातक
वह कर्म जिसके करने से नरक जाना पड़े , कर्ता को नीचे ढकेलनेवाला कर्म , पाप , किल्विष , कल्मष , अध , गुनाह , बदकारी , निषिद्ध या नीच क्रम
-
पाप
पातक, दोष।
-
पापक
पाप
-
बुराई
बुचापन, नीचता, खोटापन
-
भैंसा
मजबूत शरीर वाला
-
मलिन
जो स्वच्छ न हो या जिस पर मैल, धूल आदि हों, मलयुक्त , मैला , गँदला , स्वच्छ का उलटा
-
मलिनता
मलिन होने का भाव, मैलापन
-
महिष
भैंसा
-
महिषासुर
एक असुर का नाम जो रंभ नामक दैत्य का पुत्र था और जिसे दुर्गा ने मारा था
-
मैला
दूसित जिस पर मैल जमी हो
-
यमवाहन
भैंसा
-
लुलाप
महिष , भैसा [को॰]
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा