कण के पर्यायवाची शब्द
-
अंश
भाग, टुकड़ा, खण्ड
-
अणु
द्वयणु क से सूक्ष्म, परमाणु से बड़ा कण जिसका बिना किसी विशेष यंत्र के खंड नहीं किया जा सकता
-
अनुभाग
किसी विभाग के अंतर्गत कोई छोटा विभाग
-
अल्प
थोड़, कनेक
-
अल्पांश
थोड़ा अंश, कुछ भाग, किसी वस्तु, स्थान, अवधि आदि का थोड़ा या छोटा भाग
-
उष्णा
ग्रीष्मकाल ; सूर्य
-
कछुक
किंचित् , कुछेक, कुछ
-
कटी
दे० 'कमर'
-
कटुबीजा
बड़ी पीपल
-
कणिका
किनका, टुकड़ा, जर्रा
-
कम
थोड़ा
-
किंचित
कुछ , थोड़ा सा
-
किंचित्
थोड़ेक, किछु
-
कुछ
थोड़ी संख्या या मात्रा का , जरा , थोड़ा सा , टुक , जैसे— (क) देखो पेड़ में कुछ फल हैं , (ख) लोग आ रहे हैं , (ग) कुछ देर ठहरो तो बातचीत करें
-
कृश
जिसका शरीर सूखा हुआ हो, दुबला पतला , क्षीणकाय, कमज़ोर
-
कृष्ण
काले या साँवले रंग का, काला, श्याम, स्याह
-
कोरंगी
छोटी इलायची ; पिप्पली
-
कोला
छोटी पीपल, पिप्पली
-
गर्द
घूमने या भटकनेवाला
-
चंचला
लक्ष्मी, बिजली
-
चलदल
पीपल का वृक्ष जिसके पत्ते अधिकतर हिलते रहते हैं
-
चिन्ह
चिन्ह , निशान ; पहचान
-
जरा
बुढ़ारी
-
जर्रा
सपत्नी, सौत, सौकन
-
तनु
देखिए : तनाऽ
-
तिक्ततंडुला
पिप्पली, पीपल
-
त्रुटि
कमी, कसर, न्यूनता
-
थोड़ा
तनिक, थोड़ा बहुत, बिलकुल नहीं
-
थोरिक
कम, थोड़ा सा, अल्प मात्रा में
-
दभ्र
सागर, समुद्र, उदधि
-
धुर्रा
किसी चीज का अत्यंत छोटा भाग , कण , रजकण , जर्रा , भुआ
-
धूल
धूलि, धूर, धूला, धूलि, मिट्टी की खै या रज।
-
निशान
तेज़ करना, सान पर चढ़ाना
-
परिमित
निश्चित परिमाणबाला, सीमित, अल्प
-
पांशु
धूलि, रज
-
पिपली
एक पेड़ जो नैपाल, दार्जि- लिंग आदि में होता है, इसकी लकड़ी बहुत मजबूत होती है और किवाड़, चौकठे, चौकियाँ, आदि बनाने के काम में आती है
-
पिप्पली
दे. पिपर, पिपरि and पितरामूल
-
पीपर
पीपल, पीपल औषधि,
-
पीपल
बरगद की जाति का एक सिद्ध वृक्ष जो भारत में प्रायः सभी स्थानों पर अधिकता से पाया जाता है
-
बारीक
महीन, पतला
-
बुंद
बूँद।
-
भुआ
सफेद बाल की सी चीज़ जो कुछ फूलों तथा पेड़ों में से निकलती है
-
मनाक्
अल्प , थोड़ा
-
महीन
सूक्ष्म , बारीक , पतला
-
मागधी
मगधदेशक भाषा, विशेषत: प्राच्यदेशीय प्राकृत/अपभंश भाषा
-
मात्रा
स्वर चिन्ह जो अक्षरों पर लगाया जाता है
-
मित
जो सीमा के अंदर हो, नपातुला, परिमित, जो सीमित हो
-
रंच
तनिक
-
रज
वह दूषित रक्त जो युवती तथा प्रौढ़ा स्त्रियों और स्तनपायी मादा जंतुओं की योनि से प्रति मास तीन चार दिनों तक बराबर निकलता रहता है। आर्तव, ऋतु, कुसुम
-
रेणु
धूल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा