कौशिक के पर्यायवाची शब्द
-
अंध
जिसे दिखाई न देता हो, नेत्रहीन , बिना आँख का , अंधा , जिसकी आँखों में ज्योति न हो , जिसमें देखने की शक्ति न हो
-
अंभ
जल, पानी
-
अच्युताग्रज
विष्णु के बड़े भाई इंद्र
-
अमरनाथ
इंद्र, एक देवता जो स्वर्ग तथा देवताओं के अधिपति माने जाते हैं
-
अमरपति
इंद्र
-
अमरेश
दे० 'अमर'
-
अर्क
सूर्य
-
अर्णव
समुद्र
-
अर्ह
पूज्य
-
आखंडल
इंद्र
-
इंद्र
इन्द्र, एक देवता जिन्हें देवताओं का राजा कहा गया है
-
उग्रधन्वा
इंद्र
-
उलूक
उल्लू
-
उलूखलक
छोटी ओखली
-
उल्लू
उलूक,
-
उष
दे० 'उषा'
-
ऋभुक्ष
इंद्र
-
ओझा
दे. ओझागिरी
-
काकरुक
कायर, डरपोक
-
काकारि
उल्लू
-
किरीट
एक शिरोभूषण मुकुट
-
कुंती
बरछी, भाला
-
कुंभ
मिट्टी का घड़ा , घट , कलश
-
कुंभी
छोटा कुंभ जो 6 वर्ष पर लगता है; बड़ा प्रति 12 वर्ष पर
-
कुलाल
मिट्टी के बरतन बनानेवाला , कुम्हार
-
कुलिशधर
इंद्र, सुरराज
-
गाधेय
एक ऋषि जो राजा दशरथ से राम और लक्ष्मण को माँग कर वन में ले गए थे
-
गारुडी
मंत्र से अथवा और किसी प्रकार साँप पकड़ने अथवा उसे वश में करनेवाला व्यक्ति
-
गुगुल
एक वृक्षक लस्सा जे जरओने गमकैत अछि
-
गुग्गुल
एक काँटेदार पेड़
-
गोत्रभिद्
पर्वतों का भेदन करनेवाला इंद्र
-
घुग्घु
दे० घुग्गु
-
घुग्घू
उल्लू की तरह का एक पक्षी
-
घूक
घूग्घू, उल्लू पक्षी, रुरुआ
-
चक्राट
साँप पकड़ने वाला
-
जंभारि
इंद्र
-
जटाल
वटवृक्ष, बरगद
-
जांगलि
सँपेरा, साँप पकड़नेवाला, मदारी
-
जांगुलिक
'जांगुलि'
-
जिष्णु
विष्णु
-
जीमूत
मेघ, पर्वत, पहाड़
-
तमचर
राक्षस
-
तामस
क्रोध
-
त्रिदशपति
इंद्र
-
दत्तेय
इंद्र
-
दिग्पति
'दिक्पाल'
-
दिवस्पति
सूर्य
-
दिवांध
जिसे दिन में न सूझे, जिसे दिनौंधी हो, जिसे दिन में दिखाई न देता हो
-
दिवाभीत
चोर, तस्कर
-
दिव्य
स्वर्ग से संबंध रखने वाला, स्वर्गीय
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा