खेद के पर्यायवाची शब्द
-
अंबरीष
वह मिट्टी का बरतन जिसमें लोग गर्म बालू डालकर दाना भूनते हैं, भाड़
-
अनुताप
उष्ण या गर्म होने की अवस्था या भाव, तपन, दाह, जलन, ताप
-
अप्रसन्नता
नाराज़गी, असंतोष, विरक्ति
-
अफ़सोस
किसी उचित, आवश्यक या प्रिय बात के न होने पर मन में होने वाला दुख, शोक, रंज
-
अवसाद
विशाद, थकावट, नारा समाप्ति
-
उदासी
उदास होने की अवस्था या भाव, उत्साह या आनंद का अभाव, खिन्नता, मायूसी, रंजीदगी, दुख
-
उद्विग्नता
उद्विग्न होने की अवस्था या भाव, आकुलता, घबराहट
-
कष्ट
क्लेश, दुःख
-
क्लेश
मन की वह अप्रिय और कष्ट देने वाली अवस्था या बात जिससे छुटकारा पाने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है, उग्र या बहुत कष्टदायक पीड़ा विशेषतः हार्दिक या मानसिक पीड़ा, दु:ख , कष्ट , व्यथा , वेदना, तकलीफ़, रंज-ओ-ग़म
-
क्षतिपूर्ति
क्षति या हानि पूरी करना, मुआवजा
-
खिन्नता
उदास होने की अवस्था या भाव
-
चिंता
फिक्र।
-
जड़ता
मूर्खता, स्तब्धता
-
थकावट
थक जाने का भाव, थकावट, शिथिलता, असमर्थता
-
दुख
अस्वस्थ, रोगी
-
पछतावा
किए हुए अनुचित काम के संबंध में बाद में होने वाला दुःख, पश्चाताप
-
परिशोध
पूर्ण शुद्धि, पूरी सफाई
-
पश्चाताप
अपनी गलती का एहसास होने पर मन में होने वाला दुःख
-
पश्चात्ताप
वह मानसिक दु:ख या चिता जो किसी अनुचित काम को करने के उपरांत उसके अनौचित्य़ का ध्यान करके अथवा किसी उचित या आवश्यक काम को न करने के कारण होती है, अनुताप, अफसोस, पछतावा
-
पापनिष्कृति
प्रायश्चित्त
-
पीड़ा
सोइरी घरक अगिआसी
-
प्रायश्चित
शास्त्रानुसार वह कृत्य जिसके करने से मनुष्य के पाप छूट जाते हैं, कोई पाप करने पर उसके दोष से मुक्त होने के लिए किया जाने वाला कोई धार्मिक या अच्छा काम
-
बिसूरना
सोच करना, चिंता करना, खेद करना, मन में दुःख मानना
-
मन्यु
स्त्रोत्र
-
मुसीबत
कष्ट; दुख, तक़लीफ
-
रंज
रंजीदा, दुःख, खेद, शोक।
-
रोना
पीड़ा , दुःख या शोक से व्याकुल होकर मुँह से विशेष प्रकार का स्वर निकालना और नेत्रों से जल छोड़ना , चिल्लाना और आँसू बहाना , रुदन करना , संयो॰ क्रि॰—उठना , —देना , —पड़ना , —लेना
-
विपत्ति
आपत्ति, क्लेश, दुःख संकट की अवस्था
-
विषाद
मानसिक पीड़ा
-
वेदना
व्यथा, पीड़ा
-
व्यथा
पीड़ा, वेदना, तकलीफ
-
शिथिलता
कसे या जकड़े न रहने का भाव, ढीलापन, ढिलाई
-
शोक
दुःख, प्रियजन की मृत्यु पर होने वाली मन की पीड़ा
-
संकट
कष्ट, दुःख; विपत्ति; आपदा; मानसिक तथा शारीरिक कष्ट, आधि-व्याधि
-
संताप
दुःख, तकलीफ |
-
सुधार
सुधरने की क्रिया या भाव, दोष या त्रुटियों का दूर किया जाना, संशोधन, संस्कार, इसलाह
-
सोच
चिन्ता, फिक्र, दुःख, पछतावा, रंज।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा