क्षति के पर्यायवाची शब्द
-
अपकार
अनिष्ठसाधना द्वेष, द्रोह, बुराई, अनुपकार, हानि, नुकसान, अनभल, अहित, उपकार का वेलोम
-
अभाव
कमी
-
अहित
बुराई, हानि
-
आघात
ठोकर, धक्का, क्षत प्रहार, चोट, मारपीट, आक्रमण
-
इंद्रजाल
वह अद्भुत खेल या कृत्य जिसका रहस्य दर्शकों को समझ में न आये, मायाकर्म , जादूगरी , तिलस्म
-
उत्पात
उपद्रव, उकठ
-
कमी
न्यूनता, घाटा, हानि
-
कर्म
वह जो किया जाय, क्रिया, कार्य , काम , करनी , करतूत
-
कष्ट
क्लेश, दुःख
-
कृति
कोई बहुत प्रशंसनीय कार्य, किसी के द्वारा किया गया लेखन या चित्रांकन आदि रचनात्मक कार्य, रचना
-
कृत्य
वह जो कुछ किया जाए, काम, कार्य, व्यवसाय
-
क्षय
धीरे-धीरे घटना, ह्रास, अपचय, छीजन
-
ख़लल
रोक, रुकावट, अवरोध, अड़चन, बाधा, विघ्न, बिगाड़
-
घाटा
हानि, घटी
-
घात
प्रहार, चोट, मार, धक्का, जरब
-
घाव
घाव , चोट
-
चोट
एक वस्तु पर किसी दूसरी वस्तु का वेग के साथ पतन या टक्कर, आघात, प्रहार, मार, जैसे,— लाठी की चोट, हथौडे की चोट
-
छीजन
छीज
-
जादू
इन्द्रजाल, तिलस्म, वह अद्भुत खेल या कृत्य जिसका रहस्य दर्शकों को समझ में न आवे।
-
टोटा
घाट, हानि, बांस का खंड, आभाव, नली
-
दुर्भाग्य
अधलाह भाग्य
-
नाश
ध्वंश, पलायन, काम खराब होना
-
निर्माण
गढ़ या ढालकर अथवा किसी चीज़ के सब अंगों, उपांगों, उपादानों आदि के योग से कोई नई चीज़ तैयार करना या बनाना, रचना, सृजन, बनावट
-
नुक़सान
कमी , घटी , ह्रास , छीज
-
न्यूनता
कमी
-
बर्बादी
व्यर्थ में खर्च या उपयोग होने की अवस्था या बरबाद होने की अवस्था
-
बाधा
विघ्न , रुकवट , रोक , अड़चन
-
मारण
प्राण लेना, हत्या करना; आघात या चोट करना, पीटना |
-
रचना
बनाना, बनाये।
-
वध
प्राण-हरण, हत्या
-
व्यवधान
विच्छेद
-
हत्या
किसी मनुष्य, प्राणी आदि को जान-बूझकर किसी उद्देश्य से मार डालने की क्रिया, मार डालने की क्रिया , वध , खून , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
-
हनन
वध, हत्या, ख़ून
-
हानि
न रह जाने का भाव , नाश , अभाव , क्षय , जैसे,—प्राणहानि, तिथिहानि
-
हिंसा
प्राणियों को मारने-काटने और शारीरिक कष्ट देने की वृत्ति, जीवों को मारना या सताना, प्राण मारना या कष्ट देना, घात, मारण, हत्या, वध, पीड़ा
-
ह्रास
ह्रास, कमी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा