लावण्य के पर्यायवाची शब्द
-
अभिख्या
नाम, यश, कीर्ति,प्रसिद्धि, ख्याति, नेक नामी
-
आकृति
बनावट, गठन, ढाँचा
-
आभा
छवि, शोभा, चमक
-
आस्वाद
स्वाद लेना
-
इच्छा
अभिलाषा, लालख, चाह, आकांक्षा
-
ऐश्वर्य
धन-संपत्ति, वैभव, विभूति
-
कांति
पति, शौहर
-
कीर्ति
ख्याति, यश
-
केलि
खेल , क्रीड़ा
-
ख़ूबसूरती
सुंदरता, सौंदर्य, हुस्न, रूप, लावण्य, खूबसूरत होने की अवस्था या भाव
-
गुण
किसी वस्तु में पाई जाने वाली वह बात जिसके द्वारा वह दूसरी वस्तु से पहचानी जाए, वह भाव जो किसी वस्तु के साथ लगा हुआ हो, धर्म, सिफ़त
-
चंद्र
चंद्रमा, चाँद
-
चमक
प्रकाश, ज्याति, अभा,दिप्ती, कान्ति, झलक, लचक चमकी बीमारी, किसी अंग के पेशियों का एकाएक तनना
-
चारुता
सुंदरता, मनोहरता, सुहावनापन
-
छवि
आभामंडल, प्रभाव, स्वरूप (व्यक्तित्व)
-
ज्ञान
वस्तुओं और विषयों की वह भावना जो मन या आत्मा को हो, बोध, जानकारी, प्रतीति, क्रि॰ प्र॰—होना
-
ठसक
झरी-फर्र
-
तरल
तला हुआ
-
दिव्यता
दिव्य का भाव
-
दीप्ति
प्रकाश, चमक
-
द्युति
(हरिवंश) एक ऋषि का नाम जो चतुर्थ मनु के समय में थे
-
धज
धज, जिद, 'धज चड़ण'-जिद चढ़ना; ध्वज-पताका, ध्वजा, झंडा, निशाण
-
धर्म
किसी व्यक्ति के लिए निश्चित किया गया कार्य-व्यापार; कर्तव्य
-
निकाई
अच्छाई
-
प्रकार
देखिए : 'प्रकार'
-
प्रकृति
किसी पदार्थ या प्राणी का वह विशिष्ट भौतिक सारभूत तथा सहज व स्वाभाविक गुण जो उसके स्वरूप के मूल में होता है और जिसमें कभी कोई परिवर्तन नहीं होता, मूल या प्रधान गुण जो सदा बना रहे, तासीर
-
प्रभा
दीप्ति , प्रकाश , आभा , चमक
-
प्रेम
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
-
भग
भगो, भाग जाओ, हटो, हट जाओ
-
भा
इच्छा, चाहे, या, अच्छा लगना
-
भाति
भाँति
-
भासा
भाषा
-
भेद
भेदने अथवा बेधने की क्रिया या भाव; भीतरी बात; रहस्य; शत्रु को मिलाने के चार विधियों में एक (साम, दाम, दंड तथा भेद) कूटनीति; अंतर, फर्क, प्रकार, किस्म; तात्पर्य
-
मधुरिमा
जो बहुत अधिक मीठा हो
-
मनोहरता
मनोहर होने का भाव, सुंदरता
-
महात्म्य
'माहात्म्य'
-
माधुरी
मधुर होने की अवस्था या भाव, मधुरता, मिठास
-
मोक्ष
किसी प्रकार के बंधन से छूट जाना, बंधन से मुक्त, मोचन, छुटकारा
-
यत्न
नैयायिकों के अनुसार रूप आदि ४ गुणों के अंतर्गत एक गुण जो तीन प्रकार का होता है— प्रवृत्ति, निवृत्ति और, जीवनयोनि
-
रमणीयता
सुंदरता
-
रमा
लक्ष्मी, कमला, धन की देवी, विष्णु की पत्नी
-
रस
किसी वस्तु के खाने का स्वाद, शरीरस्थ धातु विषेश कोई तरल पदार्थ, गुण, किसी पदार्थ का सार आनंद, प्रेम, जलीय अंश, धातुओं को फूक कर बनाया हुआ भस्म
-
रुचि
एक प्रजापति जो रौज्य मनु के पिता थे
-
रुचिरता
रुचिर होने की अवस्था, भाव या धर्म
-
रूप
रूपवाला, रूपवान, खूबसूरत
-
लक्षण
चिन्ह, निशान, शरीर में देख पड़ने वाली रोग के चिन्ह
-
लवणा
दीप्ति, आभा
-
लालित्य
ललित होने का भाव, सौंदर्य, सुंदरता, सरसता, मनोहरता, जैसे,—आपकी भाषा में बहुत अधिक लालित्य होता है
-
लुनाई
दे० 'लावण्य'
-
विभा
चमक, जोति
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा