लक्षण के पर्यायवाची शब्द
-
अंक
चिन्ह, निशान या छाप, कंकड़ का चिकना टुकड़ा घास की एकजाति, लेख, अक्षर, लिखावट, एक से लेकर नौ की संख्या तक क्योंकि अंक 9 ही होते हैं
-
अभिज्ञान
महाकवि कालिदास कृत सात अंकों का प्रसिद्ध नाटक
-
अभिधान
नाम , उपाधि
-
आकृति
बनावट, गठन, ढाँचा
-
आख्या
नाम
-
इंगित
ह्वदय के अभिप्राय को व्य़क्त करनेवाली आंगिक चेष्टा
-
उपस्थ
शरीर का मध्यभाग
-
उपाय
वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए, पास पहुँचना, निकट आना
-
कामी
काम का, काम आने वाला, उपयोगी; कामुक,विषयी; किसी विषय या वस्तु की कामना करने वाला
-
कीर्ति
यश
-
ख़ूबी
भलाई, अच्छाई, अच्छापन, उम्दगी
-
गुण
किसी वस्तु में पाई जाने वाली वह बात जिसके द्वारा वह दूसरी वस्तु से पहचानी जाए, वह भाव जो किसी वस्तु के साथ लगा हुआ हो, धर्म, सिफ़त
-
गोनर्द
नागरमोथा
-
चिन्ह
चिन्ह , निशान ; पहचान
-
चिह्न
निशान , धब्बा ; लक्षण ; किसी बात का पता देने वाला कोई तत्व ; झंडा , पताका
-
छाप
चिह्न, ठप्पे का निशान, मुद्रित
-
डोरी
पतली रस्सी।
-
डौल
ढाँचा, आकृति ; ढंग , सलीका ; उपाय , युक्ति
-
ढंग
ढप ढप की आवाज दल दली भूमि, वह वस्तु जो नीचे से समान नहीं रखा गया हो और हिलता हो
-
ढब
तौर-तरीका ; गुण , योग्यता ; बनावट ; उपाय ; स्वभाव ; आदत
-
ढाँचा
डौल, ठाट,ठठरी
-
तौर-तरीक़ा
काम करने की विधि
-
दशा
अवस्था, स्थिति या प्रकार, हालत
-
दार्वाघाट
काठ पर आघात करने वाला कठफोड़वा नाम का पक्षी
-
देवमूर्ति
किसी देवी या देवता की प्रतिमा
-
धर्म
किसी व्यक्ति के लिए निश्चित किया गया कार्य-व्यापार; कर्तव्य
-
धागा
रुई, रेशम आदि का वह लंबा रूप जो बटने से तैयार होता है, बटा हुआ सूत , डोरा , तागा
-
ध्वज
दे-धज
-
नाम
विस्मय, स्मरण, विकल्प,आदि अर्थ में प्रयुक्त होता है
-
नामधेय
नाम, अभिधान, आख्या, निदर्शक, शब्द
-
निशान
तेज़ करना, सान पर चढ़ाना
-
निशानी
स्मृति के उद्देश्य से दिया अथवा रखा हुआ पदार्थ , वह जिससे किसी का स्मरण हो , यादगार , स्मृतिचिह्न, क्रि॰ प्र॰—देना , -रखना
-
पद्धति
राह, पथ, मार्ग, सड़क
-
परिचय
प्रमाण, अभ्यास, किसी व्यक्ति के नाम-धाम गुण आदि का बोध, जान पहिचान
-
परिपाटी
प्रचलित परम्परा, प्रथा, रूढ़ि
-
परिभाषा
स्पष्ट या संशयरहित कथन या बात, परिष्कृत भाषण
-
पहचान
पहचानने की क्रिया या भाव, यह ज्ञान कि यह वही व्यक्ति या वस्तु विशेष है जिसे मैं पहले से जानता हूँ, देखने पर यह जान लेने की क्रिया या भाव कि यह अमुक व्यक्ति या वस्तु है
-
पुरुष जननेंद्रिय
पुरुष का वह जनन अंग जिससे संभोग किया जाता है
-
पुष्कर
जल
-
प्रकार
भेद , किस्म ; रीति , ढंग ; समानता , तरह
-
प्रकृति
किसी पदार्थ या प्राणी का वह विशिष्ट भौतिक सारभूत तथा सहज व स्वाभाविक गुण जो उसके स्वरूप के मूल में होता है और जिसमें कभी कोई परिवर्तन नहीं होता, मूल या प्रधान गुण जो सदा बना रहे, तासीर
-
प्रचलन
चलना फिरना; चलन ; प्रचार
-
प्रणाली
पानी निकलने का मार्ग, नाली
-
प्रतिमा
किसी की वास्तविक अथवा कल्पित आकृति के अनुसार बनाई हुई मूर्ति या चित्र आदि, अनुकृति
-
प्रतीक
प्रतिकूल, विरुद्ध
-
प्रथा
चलन , रीति ; नियम
-
प्रसिद्धि
ख्याति
-
बनावट
बनने या बनाने का भाव, रचना, गढ़त, जैसे,—इन दोनों कुरसियों की बनावट में बहुत अंतर है
-
भेद
रहस्य , मर्म
-
मार्ग
रास्ता, पंथ
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा