लोभ के पर्यायवाची शब्द
-
अधिकार
कार्य का भार, हक, कब्जा, स्वामित्व, प्रभुत्व, अधिपत्य, अधीन क्षेत्र, स्म्पत्ति, स्ववश
-
अनुराग
प्रेम,आसक्ति
-
अपनापन
अपनायत, अत्मीयता, घनिष्ठता
-
अभिमान
अहंकार, गर्व, दर्प, घमंड, अहंकार, मद, गुमान, नाज़, किसी वस्तु या बात के बारे में मन में उठनेवाला वह भाव जिसके कारण महत्व प्राप्त हो या अभिमान किया जा सके
-
अभिलाष
इच्छा, मनोरथ, कामना, चाह
-
अभिलाषा
दे० 'अभिलाष'
-
आकांक्षा
इच्छा, अभिलाषा, वांछा, चाह
-
आत्मीयता
अपनायत, स्नेह-संबंध, मैत्री, अपनापन, आपसदारी का संबंध, घनिष्ठता
-
आमिष
माँस , गोश्त
-
इच्छा
इच्छा, अभिलाषा, चाह, कामना, लालच
-
ईर्ष्या
'ईर्षा'
-
ईहा
इच्छा , कामना
-
उत्कंठा
प्रबल इच्छा, अभिलाषा
-
कांक्षा
इच्छा, अभिलाषा, चाह
-
कामना
इच्छा, हार्दिक इच्छा, मनोरथ
-
क्रोध
चित्त का वह तीव्र उद्वेग जो किसी अनुचित और हानिकारक कार्य को होते हुए देखकर उत्पन्न होता है और जिसमें उस हानिकारक कार्य करनेवाले से बदला लेने की इच्छा होती है , कोप , रोष , गुस्सा
-
गर्व
अभिमान
-
चाहत
प्रेम
-
डाह
पाने की इच्छा, पाने का लोभ, लालसा व लालच
-
तृषा
प्यास
-
तृष्णा
प्राप्ति के लिए आकुल करने वाली तीव्र इच्छा, लोभ, लालच
-
दोहद
गर्भकाल में गर्भवती स्त्री के मन में उत्पन्न होने वाली अनेक तरह की इच्छाएँ या कामनाएँ, गर्भवाली स्त्री की इच्छा, उकौना
-
द्वेष
किसी के प्रति होने वाले विरोध, वैमनस्य, शत्रुता आदि के फलस्वरूप मन में रहने वाला ऐसा भाव, जिसके कारण मनुष्य उसका बनता या होता हुआ काम बिगाड़ देता है अथवा उसे हानि पहुंचाने का प्रयत्न करता है, चित्त को अप्रिय लगने की वृत्ति , चिढ़ , शत्रुता , वैर, मनमुटाव
-
पिपासा
पानेच्छा, तृष्णा, तृषा, प्यास
-
प्यास
पानी पीने की इच्छा, किसी वस्तु की चाह
-
प्रबल इच्छा
प्रबल अभिलाषा या गहरी चाह
-
प्रलोभन
लोभ दिखाना, लालच दिखाना, किसी को किसी ओर प्रवृत्त करने के लिए उसे लाभ की आशा देने का काम
-
मत्सर
किसी का सुख या वैभव न देख सकना, ईर्ष्याजन्य मानसिक स्थिति, डाह, हसद, जलन, द्वेष, विद्वेष
-
ममता
ममत्व, अपनापन, लोभ, मोह
-
ममत्व
अपन थिक एहन भावना आ नज्जन्य अनुराग/दया
-
मोह
कुछ का कुछ समझ लेनेवाली बुद्धि, अज्ञान, भ्रम, भ्रांति
-
रुचि
एक प्रजापति जो रौज्य मनु के पिता थे
-
ललक
लालायित होना , अभिलाषा करना
-
लालच
लोभ
-
लालसा
किसी चीज़ को पाने की उत्कट इच्छा या अभिलाषा, लिप्सा
-
लिप्सा
प्राप्ति की कामना, लालच, लोभ
-
लोलुपता
लालच, तीव्र आकांक्षा, लालसा, लोलुप होने का भाव
-
वांछा
वह मनोवृत्ति जो किसी बात या वस्तु की प्राप्ति की ओर ध्यान ले जाती है, इच्छा , अभिलाषा , चाह, आकांक्षा
-
विलास
हर्ष, आनंद, सुख, मनोरंजन,
-
शत्रुता
शत्रु का भाव या धर्म, दुश्मनी, वैर भाव, क्रि॰ प्र॰—करना, —दिखलाना, —रखना, —होना
-
स्नेह
प्रेम, प्रणय, प्यार, मुहब्बत, मित्रता
-
स्पृहा
अभिलाषा, इच्छा, कामना, ख्वाहिश
-
स्वार्थ
'स्वार्थ'
-
हविस
'हवस'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा