लोहित के पर्यायवाची शब्द
-
अरुण
लाल रंग का, लाल, रक्त
-
अर्कोपल
सूर्यकांतमणि, लाल पद्मराग
-
असृक
रक्त; रुधिर; लोहू
-
अस्र
कोना
-
आरक्त
लाल रंग का चंदन
-
कुमकुम
दे. कुङ्कुम
-
क्षतज
रक्त, रुधिर, ख़ून
-
ख़ून
शरीर की नसों में बहने वाला लाल रंग का तरल पदार्थ, रक्त, लहू, रुधिर
-
गुलनार
अनार का फूल, गहरे लाल रंग का पुष्प, यौवन के रंग में रंगी युवती, लाल एवं मद भरे नेत्रों वाली युवती, तरुणी।
-
गोनस
एक प्रकार का साँप
-
चिंतामणि
कल्पित रत्न जिसके विषय में प्रसिद्ध है कि उससे जो अभिलाषा की जाय वह पूर्ण कर देता है, पारस पत्थर, मणि
-
तरुण
नब, टटका: युवा
-
तापन
कष्टद, कष्टकारक
-
पद्मराग
पद्म नामक रत्न विशेष
-
पलक्षार
रक्त, खून, लहू
-
माणिक
जौहरी, रत्नों का पारखी
-
माणिक्य
लाल रंग का एक रत्न जो 'लाल' कहलाता है, पद्मराग, चुन्ना
-
मोतिया
एक प्रकार का बेला जिसकी कली मोती के समान गोल होती है, सफ़ेद तथा सुगंधित फूलों वाला एक पौधा
-
रक्त
वह प्रसिद्ध तरल पदार्थ जो प्रायः लाल रंग का होता और शरीर की नसों आदि में से होकर बहा करता है, लहू, रुधिर, ख़ून
-
रक्तवर्ण
लाल रंगवाला
-
रक्ताभ
लाल आभावाला, लाल रंग का, लालिमायुक्त
-
रक्तिम
ललाई लिए, सुर्खी मायल
-
रतनार
लाल , सुर्ख
-
रतनारा
कुछ लाल, सुर्खी लिए हुए
-
रविरत्न
सूर्यकांत नामक मणि
-
रसभव
रक्त, खून, लहु
-
राता
लाल, सुर्ख
-
रुधिर
लाल, लाल रंग का, रक्तवर्ण का
-
रोहित
लाल रंग
-
ललाम
रमणीय, सुंदर, बढ़िया, मनोहारी
-
लहू
शरीर की नसों में बहने वाला लाल रंग का तरल पदार्थ, रक्त , लोहू , रुधिर , ख़ून
-
लाल
प्यारा बालक , ब्रजवासी अत्यंत दुलार में पुत्र को ललन कहते हैं
-
लाल रंग
वह प्राथमिक रंग जो रक्त वर्ण का होता है
-
लालिमा
लाली, ललाई, अरुणता, सुर्खो
-
लाली
रक्तिमा
-
लोहू
शरीर की नसों में बहने वाला लाल रंग का तरल पदार्थ, रक्त , विशेष दे॰ 'लहू'
-
शृंगारी
किसी पर अनुरक्त, प्रेमासक्त, मुग्ध
-
शोण
सोन नदी
-
शोणित
रक्त , लोहू
-
सिंदूरी
लाल रंग का, सिंदूर के रंग का
-
सुरंग
ज़मीन को अन्दर से पोला करके बनाया गया भाग, गुफा, वि. अच्छे रंग का, लाल रंग का
-
सुर्ख़
रक्त वर्ग का, लाल
-
सूर्यकांत
एक प्रकार का स्फटिक या बिल्लौर जिसे सूर्य के सामने रखने पर उसमें से आँच निकलती है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा