मैत्री के पर्यायवाची शब्द
-
अजर्य
जराविहीन
-
अनुरक्ति
आसक्ति , प्रीति , रति , भक्ति
-
अनुराग
प्रेम,आसक्ति
-
अन्वेषण
अनुसंधान, खोज, शोध, गवेषणा, ढूँढ़, तलाश, किसी विषय से संबंधित तथ्यों के बारे में छानबीन करने का काम, किसी विषय का अच्छी तरह अनुशीलन करके उसके संबंध में नई बातों या तथ्यों का पता लगाने की क्रिया
-
अभिलाष
इच्छा, मनोरथ, कामना, चाह
-
अभिषव
यज्ञ में स्नान
-
उत्कंठा
प्रबल इच्छा, अभिलाषा
-
एकता
मेल-जोल, एका
-
ऐक्य
एकता, मेल
-
क़रार
कोई काम करने के लिए दो या कई पक्षों में होने वाला विशेषकर लिखित एवं कानून द्वारा प्रवर्तनीय ठहराव या निश्चय, अनुबंध
-
खोज
तलाश
-
ग्रंथि
गाँठ
-
घनिष्ठता
घनिष्ठ होने की स्थिति का भाव, बहुत घनिष्ठ या आत्मीय होने की अवस्था, संबंध प्रगाढ़ होना, किसी के बहुत समीप होने की अवस्था या भाव
-
चाह
इच्छा, अभिलाषा, चाय
-
जीर्णोद्धार
फटी-पुरानी या टूटी-फूटी वस्तुओं का फिर से सुधार, पुरानी चीज़ों को दुरुस्त कर फिर से नया बनाना, पुनःसंस्कार, मरम्मत
-
जोड़
जोड़ा ; साथी ; झुंड
-
दोस्ती
गांठ लगाना, दृढ़ करना, धागा आदि से साटना, मरम्मत करना, जोड़ना, मिलाना, एक साथ करना; अनुकूल करना
-
नाता
दो या कई मनुष्यों के बीच वह लगाव जो एक ही कुल में उत्पन्न होने या विवाह आदि के कारण होता है , कुटुंब की घनिष्ठता , ज्ञाति संबंध , रिश्ता , क्रि॰ प्र॰—जोडना , —टूटना , —तोड़ना , —लगाना
-
निशाना
वह जिसपर ताक कर किसी अस्त्र या शस्त्र आदि का वार किया जाय , लक्ष्य
-
पसंद
रुचि के अनुकूल, रुचिकर; प्रिय; मनभावन
-
पुनरुद्धार
मरम्मत कराना, सुधार कराना, जीर्ण शीर्ण (भवतादि) को ठीक कराना
-
प्यार
मुहब्बत , प्रेम , चाह , स्नेह
-
प्रणय
प्रेम
-
प्रीति
प्रेम , प्यार; हर्ष, आनंद; कामदेव की एक पत्नी का नाम
-
प्रेम
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
-
भाँवर
चंचल, धूमिल, उदास रंग का, काला
-
मित्रता
मित्र होने का धर्म या भाव
-
मिलाप
मिलने की क्रिया या भाव
-
मेल
मिलाप
-
याराना
यार होने का भाव, मित्रता, मैत्री, दोस्ती
-
यारी
दोस्ती, लकड़ी चीरने वाला एक औजार
-
योजना
किसी काम में लगाने की क्रिया या भाव, नियुक्त करने की क्रिया, नियुक्ति
-
रिश्ता
सम्बन्ध |
-
रिश्तेदारी
रिश्ता होने का भाव, संबंध, नाता
-
रुचि
एक प्रजापति जो रौज्य मनु के पिता थे
-
लक्ष्य
वह वस्तु जिसपर किसी प्रकार का निशाना लगाया जाय, निशाना
-
संगत
मिला या जुड़ा हुआ, संयुक्त
-
संगम
दो वस्तुओं के मिलने की क्रिया , मिलाप , संमेलन , संयोग , समागम , मेल
-
संघटन
दे. सङ्गठन
-
संधान
खोज, अन्वेषण
-
संधि
दो चीजों का एक में मिलाना , मेल , संयोग
-
संधिका
मद्य आदि चुवाना
-
संबंध
एक साथ बँधना, जुड़ना या मिलना
-
संयोग
शृंगार रस का एक भेद जिसमें नायक नायिका के मिलन आदि का वर्णन होता है
-
संविदा
समझौता, वादा, इकरार
-
संश्लेषण
पृथक्-पृथक् पदार्थकें मिलाए एक नब पदार्थ बनाएब
-
संसर्ग
साथ, आना-जाना
-
सख्य
सखा का भाव, सखत्व, सखापन
-
सद्भाव
अच्छा भाव, प्रेम और हित का भाव, शुभचिंतना की वृत्ति
-
साथ
मिलकर या संग रहने का भाव, संगत, सहचार
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा