मलिन के पर्यायवाची शब्द
-
अंधकारपूर्ण
अंधकार से भरा हुआ
-
अनुरक्त
प्रेमवश आसक्त
-
अपवित्र
जो पवित्र न हो , अशुद्ध , दूषित , मैला
-
अशुचि
काला रंग
-
अशुद्ध
अपवित्र
-
आविष्ट
सङ्क्रान्त, निहितः भूत-प्रेत- देवताक आवेश/अन्तःप्रवेशसँ प्रभावित
-
आसक्त
अनुरक्त , किसी से अधिक लगाव होना
-
उदास
चिंतायुक्त, दुखी, भावशून्य, उत्साहहीनता, निष्क्रिय
-
कलंकित
जिसे कलंक लगा हों, कलंकी, लांछित, दोषयुक्त, बदनाम
-
कलुष
मलिनता; अपवित्रता ; दोष; पाप
-
कलुषित
मलिन ; पापी
-
कश्मल
मोह, मूर्च्छा, बेहोशी
-
काला
कागज या कोयले के रंग का कृष्ण , स्याह
-
क्लांत
जो थक गया हो या थका हुआ हो, थका हुआ, श्रांत, शिथिल
-
क्षतिग्रस्त
किसी प्रकार की क्षति उठाने वाला, जिसे हानि हुई हो या क्षति पहुँची हो
-
क्षीण
खिआएल, छिजल
-
खिन्न
दुखी, व्यथित
-
गंदा
जिसमें मैल लगा हो, गंदगी से युक्त, मैला, मलिन
-
जुड़ा
ठंडा होना , शीतल होना
-
दुर्बल
जिसमें अच्छा बल या शक्ति न हो, कमज़ोर, अशक्त, निर्बल
-
दूषित
जिसमें दोष हो, ख़राब, बुरा, दोषयुक्त, कलंकित, बेकार
-
दोषयुक्त
जिसमें दोष हो
-
धूँधला
'धुँधला'
-
धूलि
धूरा
-
धूसर
टकना, निगलना
-
धूसरित
धूसर किया हुआ, जो धूल से मटमैला हुआ हो
-
निरंग
जिसमें रंग न हो या जिसका कोई रंग न हो, रंगरहित, रंगहीन
-
निष्प्रभ
जिसमें किसी प्रकार की प्रभा या चमक न हो, प्रभाशून्य, तेजरहित
-
पंकिल
जिसमें कीचड़ हो, कीचड़वाला
-
पांडुर
पीला, जर्द
-
पांशुल
पूतिकरंज
-
पाप
वह कर्म जिसका फल इस लोक और परलोक में अशोक हो , वह आचरण जो अशुभ अदृष्ट उत्पन्न करे , कर्ता का अघःपात करनेवाला कर्म , ऐसा काम जिसका परिणाम कर्ता के लिये दुःख हो , ब्यक्ति और समाज के लिये अहितकर आचरण , धर्म या पुण्य का उलटा , बुरा काम , निंदित काम , अकल्याणकर कर्म , अनाचार , गुनाह
-
बदरंग
जिसका रंग विकृत या फीका हो गया हो गया हो
-
बुराई
बुचापन, नीचता, खोटापन
-
बेरंग
भदरंग, मजा किरकिरा होना।
-
भैंसा
भैंस का नर; प्रजनन कार्य के लिए छोड़ा गया अरना
-
मलीन
(चेहरा) जिस पर आभा न हो
-
मालिन
माली की स्त्री
-
मैल
धूल मैली करने की वस्तु, दोष, विकार
-
मैला
दूसित जिस पर मैल जमी हो
-
म्लान
जिसका चित्त दुखी होकर किसी बात से हट गया हो, मलिन, कुम्हलाया या मुरझाया हुआ
-
रजस्वल
भैसा
-
लंपट
व्यभिचारी, विषयी, कामी, कामुक, स्वेच्छाचारी, स्वैरी
-
लग्न
(लग्न) किसी शुभ काम का मुहूर्त, शुभ साइत; विवाह की तिथि, समय आदि; वे दिन जब विवाह का लग्न हो; (लगना) प्रेम, लगाव, लौ
-
लिपा-पुता
जो लीपा-पोता गया हो, लिपाई किया हुआ, पोता हुआ, साफ़-सुथरा, स्वच्छ
-
लिप्त
जिस पर किसी गीली वस्तु (घुली मिट्टी, चंदन आदि) की तह चढ़ी हो, जिस पर लेप किया गया हो, लिपा हुआ, पुता हुआ, चर्चित
-
विकृत
बिगड़ल
-
विवर्ण
(साहित्य) एक भाव जिसमें भय, मोह, क्रोध, लज्जा आदि के कारण नायक या नायिका के मुख का रंग बदल जाता है
-
हताश
निराश, आशारहित, मृत आशा का, मूर्ख, दुःखी,दीन, फलहीन
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा