मिलन के पर्यायवाची शब्द
-
इस्तेमाल
काम में आने या लगने की क्रिया
-
उपयुक्तता
ठीक उतरने का भाव, यथार्थता
-
उपाय
वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए, पास पहुँचना, निकट आना
-
ऊहा
परीक्षा करके निश्चय करना
-
गाँठ
रस्सी, डोरी, तागे आदि में पड़ी हुई गुत्थी की उलझन जो खींचकर कड़ी और दृढ़ हो जाती है, वह कड़ा उभार जो तागे, रस्सी, डोरी आदि में उनके छोरों को कई फेरे लपेटकर या नीचे ऊपर निकालकर खींचने से बन जाता है, गिरह, ग्रंथि
-
गिरह
गाँठ, ग्रंथि, क्रि॰ प्र॰—देना, —बाँधना, —मारना, —लगाना
-
ग्रंथि
गाँठ
-
जोड़ना
दो वस्तुओं को सीकर, मिलाकर, चिपकाकर अथवा इसी प्रकार के किसी और उपाय से एक करना, दो चीजों को मजबूती से एक करना, जैसे, लंबाई बढ़ाने के लिये कागज या कपड़ा जोड़ना
-
ढंग
रीति, प्रणाली, प्रक्रिया
-
तरकीब
युक्ति, तरीका, उपाय
-
तर्कना
देखिए : 'तर्कणा'
-
दर्शन
वह बोध जो दृष्टि के द्वार हो, चाक्षुष ज्ञान, देखादेखी, साक्षात्कार, अवलोकन, क्रि॰ प्र॰—करना, —होना
-
दलील
युक्ति, किसी बात या मत का यथेष्ठ (उचित) रूप से खण्डन करना
-
धारणा
कोई विश्वास या विचार; निश्चित मति या मानसिकता
-
प्रचलन
चलना फिरना; चलन ; प्रचार
-
प्रयोग
किसी चीज़ या बात को आवश्यकता अथवा अभ्यासवश काम में लाया जाना, इस्तेमाल, व्यवहार, बरता जाना, जैसे— बल का प्रयोग करना, बिजली का प्रयोग करना, जल का प्रयोग करना, शब्द का प्रयोग करना
-
बंद
बँधा हुआ, जैसे, पाबंद
-
बंध
बंधन
-
बंधन
बँधने या बाँधने की अवस्था या भाव, बाँधने की क्रिया, बाँधना
-
बेड़ी
बाँस की टोकरी, डलिया आदि बनाने वाले व्यक्ति, बंसफोड़ा
-
भावना
मन में उत्पन्न होने वाला किसी बात का चिन्तन, कामना, मन में होने वाली कोई कल्पना
-
मिलाप
मिलने की क्रिया या भाव
-
मिश्रण
दो या अधिक पदार्थों की एक में मिलाने की क्रिया, मेल, मिलावट
-
मुलाक़ात
भेंट, आपस में मिलना,साक्षात्कार; परिचय, जान-पहचान
-
मेल
दो या अधिक वस्तुओं या व्यक्तियों के हकट्ठा होने का व्यापार अयवा भाव , मिलने की क्रिया या भाव , संयोग , समागम , मिलाप , मिलान
-
युक्ति
उपाय, ढंग, तरकीब
-
योग
दो अथवा अधिक पदार्थों का एक में मिलना, संयोग, मिलान, मेल
-
योजना
किसी काम में लगाने की क्रिया या भाव, नियुक्त करने की क्रिया, नियुक्ति
-
रचना
बनाना, बनाये।
-
व्यवस्थापन
किसी विषय में शास्त्रीय व्यवस्था देना या बतलाना, यह बतलाना कि अमुक विषय में शास्त्रों को क्या आज्ञा अथवा मत है
-
व्यवहार
क्रिया, कार्य, काम
-
शृंखला
एक कड़ीमें दोसर कड़ी बाबैत बनाओल गेल माला, जिजौर, साँकड़
-
संगति
मेल मिलाप , सोहबत , प्रसंग , संबंध ; ज्ञान
-
संगम
दो वस्तुओं के मिलने की क्रिया , मिलाप , संमेलन , संयोग , समागम , मेल
-
संपर्क
मिश्रण, मिलावट
-
संयोग
शृंगार रस का एक भेद जिसमें नायक नायिका के मिलन आदि का वर्णन होता है
-
संरचना
ज्ञान का ऐसा जटिल संयोजन जैसे कि तत्त्व और उनके मिश्रण
-
संश्लेष
मेल, मिलाप, संयोग
-
समागम
मिलन, संयोग।
-
सम्मिलन
मिलन, मिलाप, मेल
-
साक्षात्कार
दो या कई व्यक्तियों के आपस में मिलने की क्रिया, भेंट, मुलाक़ात, मिलन, देखा-देखी
-
साथ
मेल, मित्रता।
-
सामंजस्य
औचित्य
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा