मिश्रण के पर्यायवाची शब्द
-
आलिंगन
गले से लगाना, हृदय से लगाना, परिरंभण, अंक में भरना
-
आश्लेषण
वह क्रिया जिससे दो या दो से अधिक वस्तुएँ आदि एक में मिलें, मेल, मिलावट, संयोग
-
किंपुरुष
प्राचीन-कालीन एक मानव जाति विशेष , किन्नर; देवता की एक जाति
-
कुंड
चौड़े मुँह का गहरा बर्तन, कुँड़ा
-
गड्डमड्ड
अस्तव्यस्त
-
गिरना
आधार या अवरोध के अभाव के कारण किसी चीज का एकदम ऊपर से नीचे आ जाना, रोक या सहारा न रहने के कारण किसी चिज का अपने स्थान से नीचे आ रहना, जैसे,—छत पर से गिरना हाथ में से गिरना, कुएँ में गिरना, आँख से आँसू गिरना ओस, पानी या ओले गिरना, संयो॰ क्रि॰—जाना, —पड़ना
-
जारज
उपपति अथवा उपपत्नी से जन्मा
-
जोड़
बन्धन, युग्म, तुल्य, समधर्मी, गणित में कई संख्याओं का योग, जोड़ने की क्रिया, योग फल, जोड़ने का टुकड़ा, शरीर का सन्धिस्थान समानता जोड़ा
-
ज्वर
शरीर की वह गरमी या ताप जो स्वाभाविक से अधिक हो और शरीर की अवस्थता प्रकट करे । ताप । बुखार ।
-
दोग़ला
वर्ण-संकर
-
धींगड़ा
हट्टा-कट्टा आदमी
-
ध्यान
बाह्म इंद्रियों के प्रयोग कि बिना केवल मन में लाने की क्रिया या भाव , अतःकरण में उपस्थित करने की क्रिया या भाव , मानसिक प्रत्यंक्ष , जैसे, किसी देवता का ध्यान करना, किसी प्रिय व्यक्ति का ध्य़ान करना
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
नियमावली
किसी संस्था, सभा आदि के संचालन से संबंधित नियमों की सूची या संग्रह
-
निरोध
नाश रूकावट, प्रतिबंध
-
परिरंभ
गले से गला या छाती से छाती लगाकर मिलना, आलिंगन करना
-
प्रेम
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
-
मिलन
भेट, सङ्गति
-
मिलाना
एक पदार्थ में दूसरा पदार्थ डालना , मिश्रण करना , जैसे, दूध में पानी मिलाना
-
मिलाप
मिलने की क्रिया या भाव
-
मिलावट
वह क्रिया जिससे दो या दो से अधिक वस्तुएँ आदि एक में मिलें, मिलाए जाने की क्रिया या भाव
-
मेल
दो या अधिक वस्तुओं या व्यक्तियों के हकट्ठा होने का व्यापार अयवा भाव , मिलने की क्रिया या भाव , संयोग , समागम , मिलाप , मिलान
-
योग
दो अथवा अधिक पदार्थों का एक में मिलना, संयोग, मिलान, मेल
-
संकर
भिन्न जाति की वस्तुओं का मिश्रण, वर्णसंकर, जिसकी उत्पत्ति भिन्न वर्णों या जाति के मातापिता के मिलने से हुई हो।
-
संकलन
कई संख्याओं का जोड़, एकत्रीकरण, संग्रह, ढेर, इकट्ठा करना।
-
संगति
मेल मिलाप , सोहबत , प्रसंग , संबंध ; ज्ञान
-
संग्रह
एक ठाम आनि धरब, सङ्कलन, सञ्चय
-
संघात
जमाव, समूह, समष्टि
-
संचय
राशि, समूह, ढेर, भंडार
-
संधि
दो चीजों का एक में मिलाना , मेल , संयोग
-
संपर्क
मिश्रण, मिलावट
-
संश्लेष
मेल, मिलाप, संयोग
-
संसृष्टि
एक साथ उत्पत्ति या आविर्भाव
-
संहिता
संहित अर्थात् एक में मिले हुए होने की अवस्था या भाव, मेल, संयोग, मिलावट
-
सन्निपात
त्रिदोष , ज्वर विशेष
-
समूह
ढेर, राशि
-
साथ
मेल, मित्रता।
-
हरामज़ादा
हरामजादा, दोगला, वर्णसंकर, परम दुष्ट, पापी।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा