मुक्त के पर्यायवाची शब्द
-
अतीत
बीता हुआ
-
अनाश्रित
जिसका कोई सहारा न हो, आश्रयरहित, निरावलंबी, बेसहारा
-
अनासक्त
जो किसी विषय में आसक्त न हो
-
अनियंत्रित
जिस पर किसी का या किसी प्रकार का नियंत्रण न हो, नियंत्रणविहीन, बिना रोक टोक का, बेक़ाबू
-
अप्रतिबद्ध
बेरोक, स्वतंत्र, स्वच्छंद, जो प्रतिबद्ध न हो, बेग़ैरत, ग़ैरज़िम्मेदार, जिसपर रोक-टोक न हो, जिसके लिए कोई अंकुश या रुकावट न हो
-
अवकाश प्राप्त
सेवानिवृत्त
-
अवज्ञाकारी
आज्ञा या हुक्म न मानने वाला
-
अवश
जो ऐसी अवस्था में हो कि इच्छा होने पर भी वह कुछ न कर सके, विवश , परवश , लाचार
-
उच्छृंखल
बन्धन वा नियम-क़ानून नहि मानानदार, अनुशासनहीन
-
उदासीन
बारह प्रकार के राजाओं में वह राजा जो दो राजाओं के बीच युद्ध होते समय किसी की ओर न हो बल्कि किनारे रहे
-
उद्दंड
जिसे दंड इत्यादि का कुछ भी भय न हो, अक्खड़, निडर, उजड्ड, उद्धत
-
गत
गया हुआ, बीता हुआ
-
गोलोकवासी
स्वर्गीय
-
छूटा हुआ
जो किसी प्रकार के बंधन से छूट गया हो
-
दिवंगत
मृत, स्वर्गीय, जो मरा हुआ हो
-
निपटना
'निबटना'
-
निरंकुश
जिस पर किसी तरह का दवाब न हो, मनमाना करने वाला , स्वेच्छा- चारी
-
निर्दलीय
जो किसी दल का न हो
-
निर्वाण प्राप्त
धार्मिक क्षेत्र में, जो सांसारिक बंधनों और आवागमन आदि से छूट गया हो
-
निवृत्त
लौटा हुआ ; हटाया हुआ
-
निश्चित
of निश्चय
-
फ़ारिग़
काम से छुट्टी पाया हुआ, जो अपना काम कर चुक हो, जैसे,—अब वह शादी के काम से फारिग हो गए
-
भूतकाल
बीता हुआ समय या काल, गतकाल
-
मृत
जिसका पूर्ण रूप से नाश या अंत हो चुका हो, मरा हुआ, मुर्दा
-
यथाकामी
अपनी इच्छा के अनुसार काम करने वाला, स्वेच्छाचारी
-
रहित
बिना, बगैर, हीन, जैसे,—(क) आपकी बातें प्रायः अर्थरहित हुआ करती हैं, (ख) वे इन सब दीपों से रहित हैं, (ग) पुरुषार्थ रहित होकर जीवन नहीं बिताना चाहिए
-
रिहा
बंधन मुक्त, मुक्त, छूटा हुआ
-
लाचार
लाचार, विवश, मजबूर, अशक्त
-
लुप्त
छिपा हुआ, गुप्त, अंतर्हित
-
विगत
जो गत हो गया हो , जो बीत चुका हो
-
वियुक्त
जिसका किसी से वियोग हुआ हो, वियोगप्राप्त, जो संयुक्त न हो, जिसकी जुदाई हो गई हो, बिछुड़ा हुआ
-
विरक्त
जो अनुरक्त न हो, जिसका जी हटा हो, जिसे चाह न हो, जिसकी किसी पर आसक्ति न रह गई हो, विमुख
-
विरत
निवृत्त, हटल, रुकल
-
विरहित
रहित, शुन्य, बिना
-
विरागी
दे० 'विरक्त'
-
विश्रांत
जिसने विश्राम कर लिया हो, जो थकावट उतार चुका हो
-
विश्रृंखल
disintegrated, disorderly, disarrayed
-
संतुष्ट
जिसे संतोष हो गया हो, जो सहमत हो गया हो
-
स्वच्छंद
अपन इच्छापर चल-निहार, स्वाधीन
-
स्वतंत्र
जो किसी के अधीन न हो, स्वाधीन, मुक्त, आजाद, जैसे,—(क) आयरलैंड पहले अँगरेजों के अधीन था, पर अब स्वतंत्र हो गया, (ख) नैपाल राज्य ने सब गुलामों के स्वतंत्र कर दिया
-
स्वर्गवासी
स्वर्ग में रहनेवाला
-
स्वर्गीय
दे. 'स्वर्गगामी'
-
स्वाधीन
स्ववश, स्वतन्त्र, स्वायत्त
-
स्वेच्छाचारी
निरंकुश , मनमौजी
-
स्वैर
अपने इच्छानुसार चलनेवाला, मनमाना काम करनेवाला, स्वच्छंद, स्वतंत्र, स्वाधीन, यथेच्छाचारी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा