मुक्ति के पर्यायवाची शब्द
-
अंत
वह स्थान जहाँ से किसी वस्तु का अंत हो, सामाप्ति, आख़िर, अवसान, इति
-
अंतर्धान
गुप्त, अदृश्य, अंतर्हित
-
अद्वैत
एकाकी , अकेला
-
अधिरोहिणी
सीढ़ी, निसेनी, ज़ीना, ऊपर चढ़ने या उतरने के लिए स्थिर रूप से बनाया गया वह स्थान जिस पर एक के बाद एक पैर रखने का स्थान होता है
-
अपवर्ग
मोक्ष, निर्वाण, मुक्ति, जन्म मरण के बंधन के छुटकारा पाना
-
अमरपद
जीव के जन्म और मरण के बंधन से छूट जाने की अवस्था, मोक्ष, मुक्ति
-
अमृत
अमृत, दारमा की भोटिया जाति के विश्वास के अनुसार सूत्रधार निर्देशन करने वाला व्यक्ति
-
अमृतत्व
मरण का अभाव, न मरना, अमर होने की अवस्था या भाव, अमरत्व, अमरता
-
अवशिष्ट
जो बाकी या शेष बचा बो० ५/१८ हो
-
अवसर्ग
मुक्ति, छोड़ देना, छुटकारा
-
उद्धार
किसी को विपत्ति या संकट से निकालना, मुक्ति, छुटकारा, त्राण, निस्तार, दु:खनिवृत्ति
-
उपराम
विरक्ति , वैराग्य
-
उपसंहार
हरण, परिहार
-
उपाय
वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए, पास पहुँचना, निकट आना
-
ऋत
उंछवृत्ति
-
कपट
छिपाने की दूषित मनोवृत्ति, अभिप्राय साधन के लिये हृदय की बात को छिपाने की वृत्ति , छल , दंभ , धोखा
-
कल्याण
मंगल , शुभ , भलाई
-
कैवल्य
निर्लिप्त या विशुद्ध होने का भाव, अनासक्ति भाव, निर्लिप्तता, शुद्धता
-
गति
एक स्थान से दूसरे स्थान पर क्रमश; जाने की क्रिया, निंरतर स्थानत्याग की परंपरा , चाल , गमन , जैसे—वह बड़ी मंद गति से जा रहा है
-
चलना
गमन करना, जाना व्यवहार में आना, प्रयुक्त होना अच्छी तरह कान देना तीर गोला आदि का छूटना सफल होना निर्वाह होना
-
चाल
आचरण, व्यवहार, ढंग
-
छल
छाली उतारा हुआ दही
-
छुटकारा
मुक्त बन्धन मुक्त
-
जीना
रस्सी खटिया का, जीवित रहना, प्रफुल्लित होना, सीढ़ी का पायदान
-
त्याग
किसी पदार्थ पर से अपना स्वत्व हटा लेने अथवा उसे अपने पास से अलग करने की क्रिया, उत्सर्ग, क्रि॰ प्र॰—करना
-
त्राण
किसी को संकट से मुक्त करने की क्रिया, रक्षा , बचाव , हिफ़ाज़त, परित्राण
-
दान
देने का कार्य, त्याग, धर्मार्थ कार्य, हाथी का मद, राजनीति के चार उपयों में से एक
-
धर्म
किसी व्यक्ति के लिए निश्चित किया गया कार्य-व्यापार; कर्तव्य
-
धूर्तता
माया, चालबाज़ी, वंचकता, ठगपना, चालाकी, कुटिल होने की अवस्था या भाव
-
नसैनी
ऊँचे स्थान पर चढ़ने या उतरने का वह साधन जिसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है
-
निबेड़ा
छुटकारा, मुक्ति
-
निर्गम
निकास, निकलने का मार्ग
-
निर्णय
औचित्य और अनौचित्य आदि का विचार करके किसी विषय के दो पक्षों में से एक पक्ष को ठीक ठहराना, किसी विषय में कोई सिद्धांत स्थिर करना, निश्चय
-
निर्वाण
(दीपक, अग्नि आदि) बुझा हुआ
-
निवृत्ति
मुक्ति, छुटकारा
-
निष्क्रमण
निकलब, घरसँ/देशसे बाहर जाएब
-
निस्तार
पार होने का भाव
-
निस्सारण
निकालने अथवा बाहर करने की क्रिया या भाव; (डिस्चार्ज)
-
परमपद
मोक्ष
-
परमफल
सबसे उत्तम फल या परिणाम
-
परमानंद
बहुत बड़ा सुख, ब्रह्म के अनुभव का सुख, ब्रह्मानंद
-
परित्याग
त्यागने का भाव के भोजन रखना
-
परित्राण
किसी की रक्षा करना,विशेषत:ऐसे समय में जब कोई उसे मार डालने को उद्यत हो, बचाव, हिफाजत, रक्षा
-
पुण्य
वह कर्म जिसका फल शुभ हो , शुभादृष्ट , सुकृत , भला काम , धर्म का कार्य , जैसे,—दीनों को दान देना बड़े पुण्य का कार्य है , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
-
पूर्णता
पूर्ण होने का भाव
-
पौड़ी
ऊपर चढ़ने या उतरने के लिए बने साधनों में पैर रखने के लिए बना प्रत्येक स्थान
-
प्रकृति
किसी पदार्थ या प्राणी का वह विशिष्ट भौतिक सारभूत तथा सहज व स्वाभाविक गुण जो उसके स्वरूप के मूल में होता है और जिसमें कभी कोई परिवर्तन नहीं होता, मूल या प्रधान गुण जो सदा बना रहे, तासीर
-
प्रभाव
अस्तित्व में आना, उद्भव, प्रादुर्भाव
-
प्रस्थान
किसी स्थान से दूसरे स्थान को जाना; चलना; गमन; रवानगी; (डिपार्चर), गमन , यात्रा , रवानगी
-
प्रियतर
अत्यंत प्रिय
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा