मूर्ख के पर्यायवाची शब्द
-
अचेतन
जड़
-
अज्ञ
अज्ञानी , ज्ञानरहित
-
अज्ञानी
ज्ञानशून्य, मूर्ख, जड़, अविद्याग्रस्त, अनाड़ी, नादान, नासमझ, अबोध, जिसे बुद्धि न हो या बहुत कम हो या जो मूर्खतापूर्ण आचरण करता हो, जिसे ज्ञान न हो, बेवकूफ़
-
अनजान
दे. 'अनजान'
-
अपटु
अलूरि, अपढङ्ग
-
अप्रतिभ
चेष्टाहीन, उदास, अप्रगल्भ
-
अबूझ
मूढ, नासमझ, मंदबुद्धि का
-
अबोध
बोधहीन (शिशु)|
-
अर्भक
छोटा, अल्प
-
अल्प
थोड़, कनेक
-
असभ्य
सभा या गोष्ठी में बैठने के नाक़ाबिल
-
अहमक़
जिसे बुद्धि न हो या बहुत कम हो या जो मूर्खतापूर्ण आचरण करता हो, जड़ा, बेवक़ूफ़, मूर्ख, नासमझ
-
आकांक्षी
इच्छा रखने वाली, इच्छुक, चाहने वाला, इच्छा या आकांक्षा करने वाला, अभिलाषी, जो किसी वस्तु आदि की प्राप्ति की इच्छा करता हो
-
इच्छुक
चाहने वाला, अभिलाषी, आकांक्षी
-
उल्लू
उलूक,
-
ऊत
बिना पुत्र का , निःसंतान , निपूता
-
कड़ा
हाथ या पाँव में पहनने का चूड़ा
-
कृश
जिसका शरीर सूखा हुआ हो, दुबला पतला , क्षीणकाय, कमज़ोर
-
क्रूर
परपीड़क, दुसरों को कष्ट पहुँचानेवाला
-
गँवार
फसल में अन्न के दाने का संचार होना, फसल की बालों में बीज बनना
-
गतिहीन
गति रहित
-
गधा
घोड़े की जाति का एक चौपाया जो अधिकतर बोझ ढोने के लिए पाला जाता है, खर, राक्षस, मूर्ख, अल्पबुद्धि (वृ०हि०/360) (4054)
-
गावदी
सीधा-सादा , नासमझ ; मूर्ख
-
गृध्नु
लालची, लोभी
-
गोबर-गणेश
जो आकार-प्रकार या रूप-रंग में बहुत ही भद्दा हो, जो देखने में भला न मालूम हो, बदसूरत, कुरूप
-
ग्रामीण
ग्रामवासी
-
घनचक्कर
वह व्यक्ति जिसकी बुद्धि सदैव चंचल रहे, चंचल बुद्धि का आदमी
-
घामड़
मूर्ख आलसी
-
घोंचू
मूर्ख, बेवकू़फ़
-
जड़
कन्द जिसमें चेतना न हो, चेष्टाहीन, स्तब्ध, वृक्ष की जड़, मूल रूप बंकनाल, वह नाल जिसमें बच्चे जन्म लेते हैं।
-
जड़मति
जड़ बुद्धि वाला
-
जानवर
असभ्य, भोडा, मूर्ख, हैवान, असुसंस्कृत |
-
झल्ला
बड़ी टोकरी, खाचा, वर्षा, बौछार जो बहुत गाढ़ न हो, सनकी पागल
-
ठस
चुपचाप, चपके से
-
ठोसा
धातु का ठोस मुर्ति, हाथ का अंगूठा ढेंगा
-
ढीला
जो कसा या तना हुआ न हो , जो सब ओर से खूब खिंचा न हो , (डोरी, रस्सी तागा आदि) जिसके ठहरे या बँधे हुए छोरों के बीच झोल हो , जैसे, लगाम ढीली करना, ड़ोरी ढोली करना, चारपाई (की बुनावट) ढीली होना
-
दुर्बुद्धि
दुर्मति
-
देहाती
गाँव का, गाँव में होने वाला, गाँव संबंधी
-
धीमा
धीमी गति
-
नासमझ
जिसमें सूझ-बूझ की कमी हो, अविवेकी, मंदबुद्धि
-
निर्दय
दयारहित , कठोर हृदय वाला; निष्ठुर
-
निर्बुद्धि
जिसे बुद्धि न हो, मूर्ख, बेवकूफ
-
निष्पंद
जिसमें किसी प्रकार का कंप न हो, स्पंदनरहित
-
पशु
लांगूलविशिष्ट चतुष्पद जंतु , चार पैरों से चलनेवाला कोई जंतु जिसके शरीर का भार खड़े होने पर पैरों पर रहता हो , रेंगनेवाले, उड़नेवाले, जल में रहनेवाले जीवों तथा मनुष्यों को छोड़ कोई जानवर , जैसे, कुत्ता, बिल्ली, घोड़ा, ऊँट, बैल, हाथी, हिरन, गीदड़, लोमड़ी, बंदर इत्यादि
-
पागल
विक्षिप्त
-
पोंगा
बाँस की नली, बाँस का खोखला पोर
-
प्रवृत्त
प्रवृत्तिविशिष्ट, किसी बात की ओर झुका हुआ, रत, तत्पर, लगा हुआ, जैसे, किसी कार्य में प्रवृत्त होना
-
बावला
पागल
-
बुद्ध
जागा हुआ, ज्ञानी, विद्वान, पंडित
-
बुद्धिहत
जिसमें बुद्धि न हो, बुद्धिहीन, वे अकल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा