नागर के पर्यायवाची शब्द
-
अक़्लमंद
वह जिसमें बहुत बुद्धि या समझ हो
-
अभिज्ञ
जानने वाला
-
उपपति
वह पुरुष जिससे किसी दूसरे पुरुष की विवाहिता स्त्री प्रेम करती हो, जार, लगुवा
-
ऐरावत
इन्द्र का हाथी , पूर्व दिशा का दिग्गज
-
कटुभद्र
दे० 'कटुभंगा'
-
कफारि
सोंठ
-
कामी
काम की स्त्री, रति
-
कामुक
जिसमें कामवासना हो, जो व्यभिचार करता हो,इच्छा करने वाला, चाहने वाला
-
कुशल
(व्यक्ति) जिसने कोई काम अच्छी तरह करने की शिक्षा पाई हो, प्रशिक्षित तथा योग्य चतुर, दक्ष, प्रवीण, चतुर, होशियार
-
कुशाग्रबुद्धि
जिसकी बुद्धि बहुत तीव्र या तेज़ हो
-
कृती
अपन कएल काजसँ सुविदित
-
कोविद
विद्वान्
-
गंधपत्र
सफेद तुलसी
-
गुणवान
गुणी, विशिष्ट गुणधारी, अच्छे गुणों वाला व्यक्ति
-
चंट
चालाक, होशियार
-
चक्राधिवासी
नारंगी
-
चतुर
चालाक
-
चालाक
चालाक, चतुर, होशियार
-
जार
वह पुरुष जिसके साथ किसी दूसरे की विवाहिता स्त्री का प्रेम या अनुचित संबंध हो, उपपति, पराई स्त्री से प्रेम करनेवाला पुरुष, यार आशना
-
ज्ञानी
ज्ञानवान्, विवेकी
-
दुनियादार
सांसरिक प्रपंच में फँसा हुआ मनुष्य, संसारी
-
धूर्त
ठग, कपटी, छली
-
नगरवासी
वह जो शहर में निवास करता हो या शहर में रहने वाला व्यक्ति , वह जो नगर में रहता हो, नागरिक, शहरी व्यक्ति, पुरवासी
-
नगरीय
नगर का, नगर से संबंधित, नागरिक
-
नागरंग
नारंगी
-
नागरिक
किसी राज्य में जन्म लेने वाला व्यक्ति जिसे उस राज्य के संविधान के समस्त अधिकार प्राप्त हों; किसी राष्ट्र में जन्म लेने वाला वह व्यक्ति जिसे उस राष्ट्र में रहने, नौकरी करने, संपत्ति रखने, वोट देने तथा स्वतंत्रतापूर्वक अभिव्यक्ति का अधिकार प्राप्त हो; (सिटीजन)
-
नारंग
समतोला नेबो
-
नारंगी
नींबू प्रजाति का एक मीठा रसीला फल |
-
नार्यंग
नारंगी
-
निपुण
चतुर , प्रवीण ; ठीक ; पूर्ण
-
निष्णात
कुशल , प्रवीण , निपुण
-
पंडित
विद्वान्, विशेषत: भारतीय विद्याक
-
पटु
चतुर; चालाक; प्रवीण
-
पीठमर्द
नायक के चार सखाओं में से एक जो वचनचातुरी से नायिका का मान-मोचन करने में समर्थ हो, यह शृंगार रस के उद्दीपन विभाव विभाव के अंतर्गत है
-
पुरवासी
नगर में रहनेवाला, नगर- निवासी
-
पौर
आने वाला या बीता हुआ साल हाथ की अंगुली की गाँठ स्पर्श, शरीर का गाँठ, ईख के पौधे का गाँठ
-
प्रजन
गर्भधारण करने के लिये (पशुओं का) मैथुन, जोड़ा खाना
-
प्रवीण
अच्छा गाने, बजाने या बोलनेवाला
-
प्राज्ञ
विद्वान्
-
बुद्ध
जागा हुआ, ज्ञानी, विद्वान, पंडित
-
बुद्धिमान
जिसमें बहुत बुद्धि या समझ हो, जिसकी बुद्धि बहुत प्रखर हो
-
बुद्धिशाली
बुद्धिमान, समझदार, अक़्लमंद
-
बुध
मंगलवार के बाद का दिन
-
भुजंग
बड़ा सर्प।
-
मतिमंत
बुद्धिमान्, विचारवान्, चतुर
-
मनस्वी
श्रेष्ठ मन से संपन्न, बुद्धिमान, उच्च विचार वाला, उदात्त या उदार विचारों वाला
-
मनीषी
पंडित, ज्ञानी, विद्वान
-
महौषध
भूम्याहुल्य, भुंजित खर
-
मेधावी
मेघाशक्तिवाला, जिसकी धारणाशक्ति तीव्र हो
-
मेधावी
बुद्धिमान, मेधायुक्त
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा