नम्र के पर्यायवाची शब्द
-
एकांत
जहाँ कोई व्यक्ति न रहता हो या व्यक्तियों की संख्या बहुत ही कम हो, जो निर्जन या सूना हो, अलग, पृथक्, अकेला
-
कोमल
मुलायम; नाज़ुक; सुकुमार
-
झुका हुआ
जो झुका हुआ हो
-
दीन
जिसकी दशा हीन हो, दरिद्र, निर्धन, ग़रीब
-
दीर्घपत्रक
लाल लहसुन
-
दुर्बल
जिसमें अच्छा बल या शक्ति न हो, कमज़ोर, अशक्त, निर्बल
-
धीर
धीरज, संतोष, सब
-
नत
मुड़ा हुआ, टेढ़ा, कुटिल
-
निचुल
बेंत
-
निभृत
धरा हुआ , रखा हुआ , घृत
-
निर्जन
एकांत , सुनसान
-
निश्चल
स्थिर, अचल
-
नीरप्रिय
एक तरह का बेत, अंबुवेतस्
-
प्रच्छन्न
ढका हुआ , लपेटा हुआ
-
प्रणत
झुकल.
-
प्रशिक्षित
जिसे किसी प्रकार का प्रशिक्षण मिला हो
-
बुद्धिमान
जिसमें बहुत बुद्धि या समझ हो, जिसकी बुद्धि बहुत प्रखर हो
-
बैँत
'बेंत'
-
मृदु
जो छुने में कड़ा न हो, कोमल, मुलायम, नरम
-
विजन
एकांत, जनशून्य, बियावान
-
विनत
नम्र, विनयी
-
विनम्र
झुका हुआ, नम्र
-
विनयी
विनययुक्त, नम्र
-
विनीत
विनम्र, सुशील
-
वेतसी
देखिए : 'वेतस'
-
वेतस्
a cane
-
वेत्र
छड़ी
-
शांत
जिसमें वेग, क्षोभ या क्रिया न हो, ठहरा हुआ, रुका हुआ, बंद, जैसे— अंधड़ शांत होना, उपद्रव शांत होना, झगड़ा शांत होना
-
शालीन
जो धृष्ट या उद्दंड न हो, विनीत, नम्र, सुशील, लज्जाशील
-
शिक्षित
जिसने शिक्षा पाई हो, पढ़ा लिखा
-
शिष्ट
मंत्री , सभासद
-
संकुचित
झुका हुआ, वक्र, टेढ़ा
-
संस्कृत
सुधारल
-
सच्चरित्र
सुशील, भलमानुस
-
सज्जन
भला आदमी, सत्पुरुष
-
सभ्य
जो किसी सभा में संमिलित हो और उसके विचारणीय विषयों पर अपनी संमति दे सकता हो, सभासद, सदस्य, वह जिसका व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन श्रेष्ठ हो, वह जिसका आचार व्यवहार और रहन सहन उत्तम हो, कुलीन व्यक्ति, वह जिसमें तहजीब हो, भला आदमी
-
सुकुमार
जिसके अंग बहुत कोमल हों, अति कोमल, नाज़ुक
-
सौम्य
सोमलता संबंधी
-
स्थिर
जो चलता या हिलता डोलता न हो, निश्चल, ठहरा हुआ, जैसे,—(क) हम लोग देखते हैं कि पुथ्वी स्थिर है; पर वह एक घंटे में ५८ हजार मील चलती है, (ख) और लोग उठकर चले गए पर वह अपने स्थान पर स्थिर रहा
-
स्निग्ध
जिसमें स्नेह या तेल लगा हो, अथवा वर्तमान हो
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा