निमित्त के पर्यायवाची शब्द
-
अभिप्राय
आशय, तात्पर्य, हृदयगत भाव
-
अभिलाषा
दे० 'अभिलाष'
-
अर्थ
दे० 'अरथ'
-
आशय
अभिप्राय , तात्पर्य
-
इच्छा
इच्छा, अभिलाषा, चाह, कामना, लालच
-
उद्देश्य
लक्ष्य वस्तु जिस पर ध्यान रखकर कोई बात कही या की जाए, अभिप्रेत कार्य, इष्ट, ध्येय
-
कारण
हेतु , वजह , सबब , जैसे, तुम किस कारण वहाँ गए थे
-
कृते
(किसी और) की तरफ़ से (हस्ताक्षर करना); के वास्ते; के लिए
-
के कारण
किसी कारण से
-
के लिए
for, for the sake of
-
डोरी
पतली रस्सी।
-
तंतु
सूत, धागा, डोरा, ताँत का डोरा।
-
तागा
रूई, रेशम आदि का वह अंश जो तकले आदि पर बटने से लंबी रेखा रूप में निकलता है, सूत, डोरा, धागा
-
धन
वह वस्तु या वस्तुओं की सअष्टि जिससे किसी उपयोगी या इष्ट अर्थ की सिद्धि होती है और जो श्रम, पूँजी या समय लगाने से प्राप्त होती है विशेषतः अधिक परिमाण में संचित उपयोग को सामग्री , रुपया पैसा, जमीन, जायदाद इत्यादि , जीवनोपाय , संपत्ति , द्रव्य , दौलत , क्रि॰ प्र॰—कमाना , —भोगना , —लगाना , यौ॰—धनधान्य
-
निदान
उपाय, अन्त, कारण, अव्यय अन्त में
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
प्रयोजन
कार्य, काम, अर्थ
-
प्रिय
आत्मीय व्यक्ति; पति या प्रेमी
-
बहाना
बहाना
-
भव्य
सुंदर, श्रेष्ठ, शानदार
-
भावता
वह पुरुष जो प्रेम करे, प्रेमपात्र, प्रियतम
-
भावन
भावना
-
भावना
विचार; प्रायः गलत अन्दाज
-
मिस
बहाना; छल ; ईर्ष्या , होड़ ; दर्शन ; सिंचन
-
मूल
वृक्ष का वह भाग जो पृथ्वी के नीचे रहता है, जड़ आरंभ, सार, जड़, मूलधन, धन या पूँजी जो किसी व्यापार में लगायी जाती है, आदि कारण, नीव
-
मोहक
दे. महुअक
-
यज्ञोपवीत
यज्ञसूत्र, जनौ
-
रोग लक्षण
सामान्य शारीरिक अवस्था या क्रिया में हुए वे परिवर्तन जो किसी रोगी को अनुभव होते हैं और जो किसी न किसी रोग के सूचक होते हैं
-
लक्ष्य
वह वस्तु जिसपर किसी प्रकार का निशाना लगाया जाय, निशाना
-
लिए
वास्ते , हेतु , निमित्त
-
वसीला
संबंध
-
वस्तु
चीज़, असबाब, कोनो पदार्थ
-
वास्ते
के लिए, निमित्त
-
व्यवस्था
प्रबन्ध, इन्तजाम
-
व्याज
किसी को उधार दिए हुए या बैंक आदि में जमा किए रुपयों के बदले में उस समय तक मिलने वाला वह निश्चित धन जिस समय तक मूल धन वापस मिल न जाए, ब्याज
-
शुद्धि
दे० 'शुचिता' ; दुर्गा देवी का एक नाम ; कृत्य विशेष
-
समझ
समझने की शक्ति, बुद्धि, मेधा, अक़्ल
-
समूह
एक हो तरह की बहुत सी चोजों का ढेर, राशि
-
साधन
निष्पादन
-
सूत्र
सूत। धागा । डोरा ।; जनेऊ ।; प्राचीन कालीन एक तौल या नाप ।; रेखा; कटि भूषण , करधनी ; व्यवस्था, नियम ; व्याकरण सूत्र , ८. कारण , निमित्त , ९. पता , सुराग , १०. वृक्ष विशेष
-
सृष्टिकर्ता
सृष्टि या संसार की रचना करनेवाला, ब्रह्मा
-
हीला
किसी बात के लिए गढ़ा हुआ कारण, बहाना, मिस, टालमटोल
-
हेतु
प्रयोजनार्थ, बासते, लेल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा