निपुणता के पर्यायवाची शब्द
-
अनुकूलता
अपतिकूलता, अविरुद्धता
-
उदारता
दानशीलता
-
कपट
छिपाने की दूषित मनोवृत्ति, अभिप्राय साधन के लिये हृदय की बात को छिपाने की वृत्ति , छल , दंभ , धोखा
-
करतब
कला
-
कला
युक्ति, शिल्प, हुनर, गुण
-
कारीगरी
कला, हुनर, शिल्प, कोई काम बहुत अच्छे ढंग से करने का कौशल, दक्षता
-
कुशलता
कुशल होने की अवस्था ; निपुणता
-
कौशल
लूरि, ढङ्ग, पटुता
-
गुण
किसी वस्तु में पाई जाने वाली वह बात जिसके द्वारा वह दूसरी वस्तु से पहचानी जाए, वह भाव जो किसी वस्तु के साथ लगा हुआ हो, धर्म, सिफ़त
-
चतुराई
होशियारी , २ धूर्तता
-
चातुरी
चतुर होने की क्रिया या भाव, चतुरता, चतुराई, व्यवहारदक्षता
-
चातुर्य
चतुराई, निपुणता, दक्षता
-
चालाकी
चतुराई, व्यवहारकुशलता, दक्षता, पटुता
-
छल
छाली उतारा हुआ दही
-
दक्षता
निपुणता, योग्यता, कमाल, कुशलता, किसी काम आदि में प्रवीण होने की अवस्था गुण या भाव
-
दाक्षिण्य
किसी के हित की ओर प्रवृत्त होने का भाव, अनुकूलता, प्रसन्नता
-
दानशीलता
दान करने की प्रवृत्ति, उदारता, बराबर दान देते रहने की प्रवृत्ति
-
दुनियादारी
सामाजिक व्यवहार, चालाकियों के समझते हुए किया जाने वाला व्यवहार
-
पक्का
पक्का मकान; पक्का आम
-
पटुता
दक्षता, चतुराई, प्रवीणता
-
परिपक्व
नीक-जकाँ पाकल, (लाक्ष) शिक्षा-शिल्पादिमे प्रौढ़ता-प्राप्त
-
परिपक्वता
परिपक्व होने की क्रिया या भाव
-
परिपाक
पकने का भाव, पकना या पकाया जाना
-
पूर्णता
पूर्ण होने का भाव
-
प्रवंचना
ठगने का काम , छलना, ठगपना, धुर्तता
-
प्रसन्नता
तुष्टि, संतोष
-
प्रौढ़
अच्छी तरह बढ़ा हुआ
-
प्रौढ़ता
प्रौढ़ होने का भाव, प्रौढ़त्व
-
बहुदर्शिता
बहुज्ञता, बहुत-सी बातों की जानकारी या समझ
-
युक्ति
उपाय, समस्या का समाधान करने की चतुरता
-
विभूति
भस्म, राख, ऐश्वर्य, ईश्वरीय, महापुरुष।
-
शिल्प
दस्तकारी , कारीगरी , कला संबंधी व्यापार
-
शिष्टता
शिष्ट होने का भाव या धर्म
-
सफलता
सफल होने का भाव, कामयाबी, सिद्धि
-
सिद्ध
पका हुआ, सिद्धि प्राप्त साधु
-
सिद्धि
सफलता; पूर्णकाम होने का भाव; योग, तप आदि का फल अथवा फल की प्राप्ति; योग की आठ सिद्धियाँ, गणेश की एक पत्नी का नाम
-
हुनर
कला, कारीगरी।
-
होशियारी
समझदारी, बुद्धिमानी, चतुराई
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा