निश्चय के पर्यायवाची शब्द
-
अहसास
ऐसा मानसिक व्यापार जिसकी बाहरी प्रतिक्रिया तो नहीं होती फिर भी जिससे सुख-दुख का अनुभव होता है
-
आभास
प्रतिबिंब , छाया , झलक , जैसे,— हिंदू समाज में वैदिक धर्म का आभास मात्र रह गया है
-
उचित
औचित्यपूर्ण, योग्य , ठीक , उपयुक्त , मुनासिब , वाजिब
-
उत्पत्ति
अस्तित्व में आने या उत्पन्न होने की अवस्था, क्रिया या भाव, आविर्भाव, उद्भव
-
उपवेद
विद्याएँ जो वेदों से निकली हुई कही जाती हैं, ये चार हैं- (१) धनुर्वेद- जिसे विश्वामित्र ने यजुर्वेद से निकाला (२) गंधर्व वेद- जिसे भरतमुति ने सामवेद से निकाला (३) आयुर्वेद- धन्वंतारि ने ऋर्ग्वद से निकाला (४) स्थापत्य- जिसे विश्वकर्मी ने अथर्ववेद से निकाला
-
कल्प
एक पुराणवर्णित वृक्ष जे सकल फल दैत अछि
-
कार्यविधि
किसी काम को करने का तरीका; कार्यप्रणाली; कार्यपद्धति, काम करने की विधि
-
ठहराव
स्थिरता
-
दुरुस्त
जो अच्छी दशा में हो, जो टूटा-फूटा या बिगड़ा न हो, ठीक
-
धारणा
कोई विश्वास या विचार; निश्चित मति या मानसिकता
-
निगम
मार्ग, पथ, रास्ता
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
निर्णय
औचित्य और अनौचित्य आदि का विचार करके किसी विषय के दो पक्षों में से एक पक्ष को ठीक ठहराना, किसी विषय में कोई सिद्धांत स्थिर करना, निश्चय
-
निर्धारण
विचारणीय विषयक नाना पक्षमे एक ग्रहण करबाक निर्णय
-
निष्पत्ति
समाप्ति, अंत
-
पक्का
दृढ़, मजबूत, जोरदार, कच्चा का उल्टा, जिसमें कोई कमजोरी न रह गई हो, परिपुष्ट मजा हुआ, अचल, सुदृढ़
-
पक्का इरादा
कोई कार्य करने के लिए लिया गया दृढ़ निर्णय या निश्चय
-
पद्धति
मार्ग ; कार्य प्रणाली ; परिपाटी ; ढंग ; पंक्ति
-
परिपाक
नीक-जकाँ पचनाइ, चिर अनुभवसँ प्रवीणता-प्राप्ति
-
प्रण
किसी काम को करने के लिए किया हुआ अटल निश्चय, कुछ करने या न करने के संबंध में पक्का निश्चय, दृढ़ निश्चय, प्रतिज्ञा
-
प्रतिज्ञा
भविष्य में कोई कर्तव्य पालन करने, कोई काम करने या न करने आदि के संबंद में दृढ़ निश्चय, वह दृढ़तापूर्ण कथन या विचार जिसके अनुसार कोई कार्य करने या न करने का दृढ़ संकल्प हो, किसी बात को अवश्य करने या कभी न करने के संबंध में वचन देना, प्रण, जैसे— भीष्म ने प्रतिज्ञा की थी कि मैं आजन्म विवाह न करूँगा
-
प्रतीति
जानकारी; विश्वास , दृढ़ निश्चय
-
प्रत्यक्षज्ञान
प्रत्यक्ष दर्शन से प्राप्त ज्ञान, वह ज्ञान जो प्रत्यक्ष दर्शन से प्राप्त हो, चाक्षुष प्रमाण
-
प्रस्ताव
कोई काम करने के लिए किसी के सामने स्वीकृति या अस्वीकृति के लिए रखा जाने वाला विचार, सुझाव या पेशकश, (प्रपोज़ल)
-
भाष्य
सूत्रों की विशद व्याख्या, पतंजलिकृत महाभाष्य
-
मान्यता
मानने का भाव, मान्य होने का भाव, मान्य होना
-
मिथ्या ज्ञान
किसी को कुछ और ही या दूसरा समझने की क्रिया या भाव
-
मीमांसा
वह गंभीर मनन और विचार जो किसी विषय के मूल तत्व या तत्वों का ज्ञान प्राप्त करने के लिए किया जाता है, किसी तत्व का विचार, निर्णय या विवेचन
-
यकीन
यकीन, विश्वास, भरोसा
-
रुकावट
रोक, बाधा, अवरोध, अटक
-
रोक
नकद, रूपया-पैसा
-
विश्वास
वह धारणा जो मन में किसी व्यक्ति के प्रति उसका सद्भाव, हितैषिता, सत्यता, दृढ़ता आदि अथवा किसी सिद्धांत आदि की सत्यता अथवा उत्तमता का ज्ञान होने के कारण होती है, किसी के गुणों आदि का निश्चय होने पर उसके प्रति उत्पन्न होने वाला मन का भाव, यह निश्चय कि ऐसा ही होगा या है, यक़ीन, ऐतबार, भरोसा
-
विहित
कथित
-
वेदपाठ
वेदों का सस्वर पठन
-
वेदवाक्य
वेद का कोई वाक्य
-
व्यवसाय
व्यापार , वाणिज्य , तिजारत
-
व्यापार
कर्म, कार्य, काम
-
शपथ
वह कथन जिसके अनुसार कहने वाला इस बात की प्रतिज्ञा करता है कि यदि मेरा कथन असत्य हो, मैंने अमुक काम किया हो, मैं अमुक काम करुँ या न करुँ इत्यादि, तो मुझपर अमुक देवता का शाप पड़े अथवा मैं अमुक पाप का भागी होऊँ आदि, क़सम, सौगंध
-
संकल्प
कोई कार्य करने की वह इच्छा जो मन में उत्पन्न हो, विचार, इरादा
-
संकेत
मन के भाव प्रकट करने वाली कोई शारीरिक चेष्टा, इंगित, इशारा।
-
समाप्ति
दे० 'समापन'
-
सही
हस्ताक्षर, दस्तखत, स्याही।
-
सिद्धि
सफलता; पूर्णकाम होने का भाव; योग, तप आदि का फल अथवा फल की प्राप्ति; योग की आठ सिद्धियाँ, गणेश की एक पत्नी का नाम
-
सुझाव
सुझाने की क्रिया, सलाह, विचार, सुझाई हुई बात
-
स्थिरता
स्थिर होने का भाव, ठहराव, निश्चलता
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा