निवृत्ति के पर्यायवाची शब्द
-
अपवर्ग
मोक्ष, निर्वाण, मुक्ति, जन्म मरण के बंधन के छुटकारा पाना
-
अमरपद
जीव के जन्म और मरण के बंधन से छूट जाने की अवस्था, मोक्ष, मुक्ति
-
आनंद
प्रसन्नता, सुख, हर्ष
-
आमोद
प्रसन्नता
-
उद्धार
किसी को विपत्ति या संकट से निकालना, मुक्ति, छुटकारा, त्राण, निस्तार, दु:खनिवृत्ति
-
उपराम
विरक्ति , वैराग्य
-
ऋत
उंछवृत्ति
-
कल्याण
मंगल , शुभ , भलाई
-
कुशल
(व्यक्ति) जिसने कोई काम अच्छी तरह करने की शिक्षा पाई हो, प्रशिक्षित तथा योग्य चतुर, दक्ष, प्रवीण, चतुर, होशियार
-
कैवल्य
निर्लिप्त या विशुद्ध होने का भाव, अनासक्ति भाव, निर्लिप्तता, शुद्धता
-
छुटकारा
मुक्त बन्धन मुक्त
-
धृति
धारण, धरने या पकड़ने की क्रिया
-
निर्वाण
(दीपक, अग्नि आदि) बुझा हुआ
-
परित्याग
त्यागने का भाव के भोजन रखना
-
प्रकृति
किसी पदार्थ या प्राणी का वह विशिष्ट भौतिक सारभूत तथा सहज व स्वाभाविक गुण जो उसके स्वरूप के मूल में होता है और जिसमें कभी कोई परिवर्तन नहीं होता, मूल या प्रधान गुण जो सदा बना रहे, तासीर
-
प्रमोद
बहुत अधिक ख़ुशी, प्रसन्नता या हर्ष, हर्ष, आनंद, प्रसन्नता
-
प्रसन्नता
तुष्टि, संतोष
-
ब्रह्मपद
ब्रह्मत्व
-
भग
ऐश्वर्य , विभूति जो छः प्रकार की है, यथा-ऐश्वर्य, धर्म, यश, लक्ष्मी, ज्ञान और योनि ; योनि के सहस्र चिह्न जो अहल्या के शाप से इंद्र के शरीर पर बन गये थे
-
भोग
भोगना, व्यवहार में लाना,भोजन, खाद्य, ईश्वर को नैवेद्य लगाना।
-
मुक्ति
छुटकारा
-
मोक्ष
किसी प्रकार के बंधन से छूट जाना, बंधन से मुक्त, मोचन, छुटकारा
-
विरति
अनुराग का अभाव, चाह का न होना
-
वैराग्य
मन की वह वृत्ति जिसके अनुसार संसार की विषयवासना तुच्छ प्रतीत होती है और लोग संसार की झंझटें छोड़कर एकांत में रहते और ईश्वर का भजन करते हैं, विरक्ति
-
शांति
वेग, क्षाभ या क्रिया का अभाव, किसी प्रकार की गीत, हलचल या उपद्रव का न होना, स्थिरता
-
श्रेय
अधिक अच्छा, बेहतर
-
संसिद्धि
सम्यक् पूर्तिं, किसी कार्य का अच्छी तरह पूरा होना
-
समोद
समुद, आनंदित, प्रसन्न
-
साधन
निष्पादन
-
सिद्धि
सफलता; पूर्णकाम होने का भाव; योग, तप आदि का फल अथवा फल की प्राप्ति; योग की आठ सिद्धियाँ, गणेश की एक पत्नी का नाम
-
सुख
कष्टरहित, आराम।
-
सौख्य
विलास
-
स्वभाव
सदा बना रहने वाला मूल या प्रधान गुण , तासीर , जैसे,—जल का स्वभाव शीतल होता है
-
स्वस्थता
स्वस्थ का भाव या धर्म, नीरोगता, तंदुरुस्ती
-
हर्ष
आनन्द, खुसी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा