नियंता के पर्यायवाची शब्द
-
अंतर्यामी
ईश्वर, परमात्मा, चैतन्य, पर्मश्वर, पुरुष
-
अक्षय
जिसका क्षय न हो, अनश्वर, सदा बना रहने वाला, कभी न चुकने वाला
-
अक्षर
अच्युत, स्थिर, अविनाशी, नित्य
-
अगुण
जिसमें गुण न हो. 2. निर्गुण
-
अगोचर
जो इन्द्रियों के द्वारा न जाना जा सके, इन्द्रियातीत,
-
अज
जिसका जन्म न हो, जन्म के बंधन से रहित, अजन्मा, स्वयंभू
-
अनंत
जिसका अंत न हो, जिसका पार न हो, असीम, बेहद, अपार
-
अनादि
जिसका आदि न हो, आदि रहित, जिसका आदि या आरंभ न हो
-
अनुष्ठाता
कार्य करने या कार्यारंभ करने वाला, अनुष्ठानकर्ता, अनुक्रम से काम करने वाला व्यक्ति
-
अयोनि
योनि से भिन्न
-
अलख
जो दिखाई न देवे
-
अव्यय
सदा एकरस रहने वाला, अक्षय
-
ईश
स्वामी , मालिक
-
ईश्वर
कलेश, कर्म विपाक, अलस पुरुष, परमेश्वर, भगवान्, मालिक, स्वामी
-
क्षत्ता
द्वारपाल, दरबान
-
गायक
गायिका
-
गोसाईं
एक जाति जिसके लोग महादेव के पुजारी होते हैं
-
चारण
राजाओं एवं बड़े आदमियों का यशोगान या कीर्ति का बखान करने वाली जाति।
-
चारिक
चार, दो चार, कुछ, किंचित्, थोड़ी
-
चिन्मय
चेतनासंपन्न, जो ज्ञान से भरा हुआ हो, पूर्ण तथा विशुद्ध ज्ञानमय, ज्ञानस्वरूप
-
चैतन्य
चित् स्वरूप, आत्मा ज्ञान
-
जगदीश
परमेश्वर
-
त्रिलोकीनाथ
'त्रिलोकनाथ'
-
नियामक
नियम या व्यवस्था करने मिथ्या
-
परब्रह्म
ब्रह्म जो जगत से परे है, निर्गुण निरुपाधि ब्रह्म
-
परमपिता
परमेश्वर, परब्रह्म, ईश्वर, धर्मग्रंथों द्वारा मान्य वह सर्वोच्च सत्ता जिसे सृष्टि का स्वामी माना जाता है
-
परमपुरुष
परमात्मा
-
परमात्मा
परमात्मा
-
परेश
परमात्मा , परमेश्वर ; विष्णु ; ब्रह्मा , स्वयंभू
-
प्रणव
ॐकार
-
प्रबंधक
प्रबंधकर्ता, प्रबंध करनेवाला
-
प्रबोधक
सचेत करने वाला, चेताने वाला
-
प्रभु
स्वामी , मालिक ; ईश्वर
-
प्रयोगकर्ता
प्रयोग करने वाला व्यक्ति
-
प्रयोजक
वह जो प्रयोग या अनुष्ठान करे, प्रयोगकर्ता, अनुष्ठान करनेवाला
-
प्रवेता
सारथी, रथवान
-
प्राजिता
सारथी
-
प्रेरक
प्रेरणा करनेवाला, उत्तेजना देने या दबाव डालनेवाला, किसी काम में प्रवृत्त करनेवाला
-
बंदीजन
बंदी, चारण
-
भगवान
ईश्वर।
-
मागध
एक प्राचीन जाति जो मनु के अनुसार वैश्य के वीर्य से क्षत्रिय कन्या के गर्भ से उत्पन्न है, इस जाति के लोग वंशक्रम से विरुदावली का वर्णन करते हैं और प्रायः 'भाट' कहलाते हैं
-
यंता
सारथी
-
रथवान
सारथी , रथ हाँकने वाला
-
रथी
रथ पर चढ़कर लड़ने वाला योद्धा
-
विश्वंभर
दे० 'विष्णु'
-
सव्येष्ठ
सारथी
-
सव्येष्ठा
सारथी, दे॰ 'सव्येष्ठ'
-
सादी
शादी, विवाह।
-
सारथि
रथ हँकनिहार, चालक
-
सारथी
रथवान , रथ हाँकने वाला
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा