पद्धति के पर्यायवाची शब्द
-
अध्वा
तांत्रिक मत में, यह जगत् या सृष्टि
-
अभिचार
तंत्रोक्तमारण , मोहन, उच्चा- टन आदि अनुष्ठान
-
अयन
मार्ग , रास्ता
-
आचार
सब्जी या फल को सुखाकर धूप में पकाते हुए तेल मशाला मिलाकर बनाया गया व्यंजन, नियम, आचरण, अनुष्ठान
-
आयोजन
कार्यक्रम, समारोह
-
ईमान
धर्म और ईश्वर के प्रति होने वाली आस्था, विश्वास, आस्तिक्व बुद्धि
-
उचित
औचित्यपूर्ण, योग्य , ठीक , उपयुक्त , मुनासिब , वाजिब
-
उपक्रम
पोषित प्रतिष्ठान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, उद्यम
-
उपनिषद्
वेद की शाखाओं के ब्राह्मणों के वे अंतिम भाग जिनमें ब्रह्मविद्या अर्थात् आत्मा, परमात्मा आदि का निरूपण रहता है, हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण श्रुति धर्म ग्रंथ जिनमें ब्रह्म और आत्मा आदि के स्वभाव और संबंध का बहुत ही दार्शनिक और ज्ञानपूर्वक वर्णन है
-
उपाय
वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए, पास पहुँचना, निकट आना
-
एकपदी
पगडंडी, रास्ता, गली
-
कर्तव्य
करने योग्य कार्य , करणीय कर्म , उचित कर्म , धर्म , फर्ज , जैसे,—बड़ों की सेवा करना छोटों का कर्तव्य है
-
कल्प
एक पुराणवर्णित वृक्ष जे सकल फल दैत अछि
-
क़ायदा
विधि, विधान, क़ानून
-
कार्यक्रम
करबाक हेतु नियत कार्यावली
-
कार्यप्रणाली
कोई काम करने की प्रणाली
-
कार्यविधि
किसी काम को करने का तरीका; कार्यप्रणाली; कार्यपद्धति, काम करने की विधि
-
खोज
तलाश
-
गली
घरों की पंक्तियों के बीच से हो कर गया हुआ तंग रास्ता जो सड़क से पतला हो, सँकरा रास्ता, खोरी, कूचा
-
गवेषणा
खोज , तलाश , अनुसंधान
-
गैल
गली; मागं , रास्ता
-
चरित्र
इतिवृत्त , वृत्तांत ; आचरण
-
चलन
गति, भ्रमण
-
जादू-टोना
तंत्र-मंत्र या जादुई तरकीबों द्वारा किया जाने वाला कोई काम, जादू करने की कला
-
जोड़ना
दो वस्तुओं को सीकर, मिलाकर, चिपकाकर अथवा इसी प्रकार के किसी और उपाय से एक करना, दो चीजों को मजबूती से एक करना, जैसे, लंबाई बढ़ाने के लिये कागज या कपड़ा जोड़ना
-
डगर
गंतव्य स्थान तक पहुँचने के लिए बीच में पड़ने वाला वह भू-भाग जिस पर होकर चलना पड़ता है, मार्ग, रास्ता, पथ, पैंड़ा, राह, सड़क
-
ढंग
ढप ढप की आवाज दल दली भूमि, वह वस्तु जो नीचे से समान नहीं रखा गया हो और हिलता हो
-
ढब
तौर-तरीका ; गुण , योग्यता ; बनावट ; उपाय ; स्वभाव ; आदत
-
तंत्र
कोई कार्य करने की प्रक्रिया, प्रणाली, व्यवस्था, प्रबंध
-
ताँत
चमड़े अथवा पशुओं के नस की डोरी या सूत; सूत; सारंगी आदि का तार; करघा की राछ
-
तौर
एक प्रकार का यज्ञ
-
दशा
अवस्था, स्थिति या प्रकार, हालत
-
दीन
जिसकी दशा हीन हो, दरिद्र, निर्धन, ग़रीब
-
दैव
देवता संबंधी, जैसे, दैव कार्य, दैवश्राद्ध
-
धर्म
किसी व्यक्ति के लिए निश्चित किया गया कार्य-व्यापार; कर्तव्य
-
नय
कभी नही, निशेध या अस्वीकृति सूचक अव्यय
-
नियंत्रण
नियमन, रोक
-
नियति
नियम, स्थिरता
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
नियमावली
किसी संस्था, सभा आदि के संचालन से संबंधित नियमों की सूची या संग्रह
-
निश्चय
पक्का, अवश्य
-
नीति
व्यवहार का ढंग, वह आधारभूत सिद्धान्त जिसके अनुसार कोई कार्य संचालित किया जाये; लोकाचार की पद्धति
-
नैतिकता
नैतिक होने की अवस्था या भाव
-
न्याय
उचित-अनुचित का विवेक
-
पंथान
मार्ग
-
पथ
मार्ग, रास्ता, राह
-
पदवी
पंथ ; पद्धति ; ओहदा ; सम्मानित उपाधि
-
पद्या
शक्कर
-
परंपरा
बहुत-सी घटनाओं, बातों या कार्यों के एक-एक कर होने का क्रम; अनुक्रम, अनुक्रम, पूर्वांपर क्रम, चला आता हुआ सिलसिला
-
परिकल्पना
'परिकल्पन'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा