पण के पर्यायवाची शब्द
-
अक्षवती
द्यूतक्रीड़ा, पासों का खेल
-
आजीविका
वृत्ति, रोज़ी, रोज़गार, पेशा, जीवनयापन का साधन, रोज़ी-रोटी, जीवन का सहारा, जीवन निर्वाह का अवलंब, जीविका निर्वाह के लिए किया जाने वाला काम
-
करार
नदी का ऊँचा किनारा जो जल के काटने से बनता है
-
कर्मण्या
वह धन जो किसी को कुछ परिश्रम करने पर उसके बदले या पारितोषिक आदि के रूप में दिया जाता है
-
किराया
भाड़ा
-
क़ीमत
वह धन जो किसी चीज़ के बिकने पर उसके बदलें में मिलता है, दाम, मूल्य
-
कैतव
धोखा, छल, कपट, धूर्तता
-
जुआ
द्यूत, वह खेल जिसमें हारने वाले द्वारा जीतने वाले को दाव पर लगाया हुआ धन देना पड़ता है, हार जीत का खेल
-
तनख़्वाह
वह धन जो किसी को कोई काम करते रहने के बदले में निश्चित अवधि पर दिया जाता है
-
दाम
रस्सी, रज्जु
-
दुरोदर
जुआरी, जुआ खेलने वाला व्यक्ति
-
देय
देने योग्य, दान योग्य, दातव्य
-
द्यूत
जूआ
-
निर्देश
बतलाना ; निश्चित करना ; आज्ञा ; कथन ; उल्लेख
-
पथिदेय
वह कर जो किसी विशिष्ट पथ पर चलनेवालों से लिया जाता है
-
पारिश्रमिक
किए हुए काम की मजूरी, मेहनताना
-
पासा
हाथीदाँत या हड्डी के उँगली के बराबर छह पहले टुकड़े जिनके पहलों पर बिंदियाँ बनी होती हैं और जिन्हें चौसर के खेलने में खिलाड़ी बारी-बारी फेंकते हैं, जिस बल ये पड़ते हैं उसी के अनुसार बिसात पर गोटियाँ चली जाती हैं और अंत में हार जीत होती है
-
प्रतिज्ञा
भविष्य में कोई कर्तव्य पालन करने, कोई काम करने या न करने आदि के संबंद में दृढ़ निश्चय, वह दृढ़तापूर्ण कथन या विचार जिसके अनुसार कोई कार्य करने या न करने का दृढ़ संकल्प हो, किसी बात को अवश्य करने या कभी न करने के संबंध में वचन देना, प्रण, जैसे— भीष्म ने प्रतिज्ञा की थी कि मैं आजन्म विवाह न करूँगा
-
बाज़ी
दे० 'बाजे-बाजे'
-
बाज़ी
एक मछली, वाह जी
-
भरण
भरनाइ
-
भरण्य
पालन-पोषण
-
भाड़ा
किराया, शुल्क , महसूल ; दशा विशेष ; घास विशेष ; दे० 'भांडा'
-
भृति
नौकरी, मजदूरी
-
भृत्या
दासी
-
मज़दूरी
मजदूर का काम , बोझ ढोने का या इसी प्रकार का और कोई छोटा मोटा काम
-
महसूल
वह धन जो राजा या कोई अधिकारी किसी विशिष्ट कार्य के लिये ले, कर, राजस्व
-
मूल्य
किसी वस्तु के बदले में मिलनेवाला धन, दाम, क़ीमत, भाव आदि
-
मोल
खरीदकर, मूल्य देकर, कीमत, महत्त्व, भाव, दर।
-
विधा
माध्यम, रीति, रूप, ढंग
-
विष्टि
बेठ, बेगारी
-
वेचा
भृति, मजदूरी, वेतन
-
वेतन
मज़दूरी, तनख्वाह।
-
शर्त
दाँव, होड़ बाजी
-
शुल्क
किसी वस्तु के उत्पादन या आयात-निर्यात पर सरकार द्वारा लिया जाने वाला कर; (टैक्स)
-
सीमा शुल्क
वह कर या शुल्क जो किसी राज्य की सीमा पर कुछ विशिष्ट प्रकार के पदार्थों या उनके आयात तथा निर्यात के समय लिया जाता है, सीमाकर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा