पटल के पर्यायवाची शब्द
-
अग
न चलने वाला स्थावर
-
अगम
जहाँ कोई जा न सके, न जाने योग्य, पहुँच के बाहर, दुर्गम, अवघट
-
अद्रि
पर्वत, पहाड़
-
आकाश
आसमान , अन्तरिक्ष , गगन , पाँच तत्त्वों में से एक तत्त्व
-
आगम
आगमन
-
कारस्कर
कुचला, किंपाक वृक्ष
-
कुज
पौधों का लताओं से ढका हुआ मार्ग
-
कुट
मोट्टा कागज/कागज का गद्दा जमाया हुआ
-
कुटार
नटखट या शरारती टट्ट
-
गाछ
वृक्ष , पेड़
-
चित्रपट
वह कपड़ा, कागज या पटरी जिसपर चित्र बनाया जाय या बना हो, चित्राधार
-
तख़्ता
लकड़ी का बना हुआ काले रंग का चौकोर फलक जिस पर लिखते हैं
-
तख़्ता
तख्त
-
तरु
वृक्ष , पेड़
-
दरख़्त
जड़, तने, शाखा तथा पत्तियों से युक्त बहुवर्षीय वनस्पति
-
द्रु
वृक्ष
-
द्रुम
गाछ
-
नग
जेवर आदि में जड़ने का कीमती पत्थर, नगीना, रत्न, मणि; इकाई की गिनती, फर्द, यथा: तीन नग धोती;
-
पटरा
चपटी आकृति वाली लकड़ी, चारों ओर पैर फैलाकर पशु की स्थिति
-
पट्टी
बाँस की फट्ठी, सरकंडा, टहनी आदि का बना घेरा; पत्तों का ढालनुमा ढाँचा जिसका प्रयोग बहेलिए करते हैं; पाखाना; मलत्याग करने का स्थान; पान के बाड़े का घेरा और छाजन
-
पत्री
चिट्ठी, खत, पत्र
-
पन्ना
एक बहुमूल्य रत्न
-
पर्णी
वृक्ष, पेड़
-
पलाशी
मांसाहारी, मांस खानेवाला
-
पादप
पौधा
-
पृष्ठ
पीठ
-
पेड़
पादप, वृक्ष
-
फलक
पटल, तखता, पट्टी
-
फली
प्रियंगुलता
-
भूर्ज
भोजपत्र का वृक्ष
-
महीरुह
वृक्ष; पेड़
-
वनस्पति
वह वृक्ष जिसमें फूल न हो (अर्थात् न दिखाई पड़े) केवल फल ही हों
-
विटप
गाछक शाखा
-
वृक्ष
गाछ
-
शाखी
(वृक्ष) जिसकी अनेक शाखाएँ हों, शाखाओं से युक्त, शाखावाला
-
शाल
एक प्रकार का प्रसिद्ध वृक्ष , सखुआ , साखू , सालू
-
शिखरी
पर्वत, पहाड़
-
स्थिर
जो चलता या हिलता डोलता न हो, निश्चल, ठहरा हुआ, जैसे,—(क) हम लोग देखते हैं कि पुथ्वी स्थिर है; पर वह एक घंटे में ५८ हजार मील चलती है, (ख) और लोग उठकर चले गए पर वह अपने स्थान पर स्थिर रहा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा