पवित्र के पर्यायवाची शब्द
-
अंबक
वह इंद्रिय जिससे प्राणियों को रूप, वर्ण, विस्तार तथा आकार का ज्ञान होता है, आँख, नेत्र
-
अक्षत
जो क्षत या खंडित न हुआ हो, अखंडित, जिसका भंजन न हुआ हो या जो टूटा-फूटा न हो, अभंजित, समूचा, साबुत, सर्वांग, संपूर्ण
-
अगरु
दे० 'अगर' , एक सुगंधित लकड़ी का वक्ष
-
अग्नि
जलती हुई लकड़ी, कोयला या इसी प्रकार की और कोई वस्तु या उस वस्तु के जलने पर अंगारे या लपट के रूप में दिखाई देने वाला प्रकाशयुक्त ताप
-
अदूषित
जिस पर दोष न लगा हो, निर्दोष, शुद्ध
-
अदूषित
जो दूषित या अशुद्ध न हो; शुद्ध
-
अनल
अग्नि, आग
-
अमल
निर्मल, स्वच्छ
-
अमलिन
स्वच्छ, निर्मल, नर्दोष
-
अरविंद
कमल
-
अर्क
सूर्य
-
अवदात
शुभ्र, उज्वल, श्वेत
-
आज
इस वक्त, आजकल, इन दिनों, इसी समय
-
आयु
उम्र, अवस्था
-
आषाढ़
दे० 'अषाढ़'
-
उज्ज्वल
शुभ, भास्वर
-
उडुंबर
'उदुंबर'
-
उदुंबर
गूलर का फल ; चौखट
-
कंचुकी
अँगिया, चोली
-
कनीयस
ताँबा
-
कल्याण
मंगल , शुभ , भलाई
-
कल्याणप्रद
कल्याण करनेवाला
-
घी
मुकाविला में हार जीत का फैसला न होना
-
घृत
आर्द्र किया हुआ, तर किया या सींचा हुआ, सिंचित
-
जौ
गेहू की तरह, अन्न यव, जब यदि
-
तपनेष्ट
ताँबा
-
ताँबा
लाल रंग की एक धातु जो खानों में गंधक, लोहे तथा और द्रव्यों के साथ मिली हुई मिलती है
-
तामा
अन्न नपबाक पात्र जे पूर्वमे तामाक होइत छल, आब काठक होइत अछि
-
ताम्र
ताँबा, एक मिश्र धातु
-
ताम्रक
ताँबा
-
तेजस्
देखिए : 'तेज'
-
दिव्य
स्वर्ग से संबंध रखने वाला, स्वर्गीय
-
दुर्गा
(पुराण) एक प्रसिद्ध देवी जिसका दुर्गा नाम दुर्ग राक्षस का वध करने के कारण पड़ा था, आदि शक्ति
-
द्विष्ट
जो द्वेष से युक्त हो, जिससे द्वेष हो, द्वेषपूर्ण
-
धर्म
किसी व्यक्ति के लिए निश्चित किया गया कार्य-व्यापार; कर्तव्य
-
धान्य
चार तिल का एक परिमाण या तौल
-
धान्यराज
जौ
-
धूप
लोबान का धूप या धुँआं, गंध, द्रव्य जलाकर निकाला हुआ धुँआ।
-
नवनीतक
दूध का वह चिकना सार जो मक्खन को तपा कर प्राप्त किया जाता है
-
निर्मल
(वस्तु) जिसमें मल या मलिनता न हो, मलरहित, साफ़, स्वच्छ
-
निर्व्यसन
जिसमें बुरी लत न हो, दुर्व्यसन से मुक्त
-
निष्कलंक
जिसमें किसी प्रकार का कलंक न हो, निदोंष, बेऐव
-
निष्पाप
जो पापी न हो, पापरहित, निर्देष
-
नैपालिक
ताँबा
-
परिष्कृत
साफ किया हुआ, शुद्ध किया हुआ
-
पावक
अग्नि , आग , तेज , ताप
-
पावन
शुद्ध करने वाला, पवित्र करने वाला, शुद्ध, पवित्र, लोबान
-
पीथ
पानी
-
पुण्य
शुभ कार्य, पुण्य कर्म, भलाई का काम |
-
पुनीत
पवित्र ; श्रेष्ठ
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा