फल के पर्यायवाची शब्द
-
अंत
वह स्थान जहाँ से किसी वस्तु का अंत हो, सामाप्ति, आख़िर, अवसान, इति
-
अक्षत
जो क्षत या खंडित न हुआ हो, अखंडित, जिसका भंजन न हुआ हो या जो टूटा-फूटा न हो, अभंजित, समूचा, साबुत, सर्वांग, संपूर्ण
-
अवलंब
आश्रय, आधार, सहारा, भरोसा, शरण, पड़ाव, जीवन निर्वाह का आधार
-
असर
फल, परिणाम, प्रभाव, साख; महिमा
-
उतार
ऊपर से नीचे आना का कार्य, घटाव, मूल्य का कम होना, समुद्र का भाटा, पानी में हेल कर पार करने स्थान, नदी में पानी का घटना
-
उपसंहार
हरण, परिहार
-
उपाय
वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए, पास पहुँचना, निकट आना
-
कटार
एक बालिश्त का छोटा तिकोना और दुधारा हथियार जो पेट में हूला जाता है, छोटी तलवार, कृपाण, खंजर
-
कर्मफल
पूर्वजन्म में किए हुए कार्मों का फल, दुःख-सुख आदि
-
कोल
गुफा, संकरी गली, कोयला
-
खंभा
खलिहान, अन्न तैयार करने की जगह
-
खूँटा
बड़ी मेख जिसको भुमि में गाड़कर उसमें किसी पशु को बाँधते हैं
-
गति
चाल, वेग, दुगति, हालत
-
गमन
चालि, गति
-
घृत
आर्द्र किया हुआ, तर किया या सींचा हुआ, सिंचित
-
चंदन
सुगनिधत लकड़ी, एक वृक्ष जिसमें हीर की लकड़ी अति सुगन्धित होती हैं
-
चर्म
चाम, त्वचा, खाल
-
छड़
धातु या लकड़ी आदि का लंबा पतला बड़ा टुकड़ा , धातु या लकड़ी का ड़ंड़ा , जैसे, लोहे का छड़ बाँस की छड़
-
ढाल
उतार, तिरछी, ढलवों भूमि, थाली के आकार के चमड़े का बना हुआ एक अस्त्र जो तलवार भाले इत्यादि के आक्रमण को रोकने के लिए धारण किया जाता है
-
ढालू
जो साँचे में ढाल कर बना हो; जिसकी सतह बराबर नीचे की ओर हो; ढालू
-
दीप
प्रकाश करने के लिए बना धातु, मिट्टी आदि का वह पात्र जिसमें तेल और बत्ती डालकर बत्ती को जलाई जाती है, दीपक, दीया, चराग़, जलती हुई बत्ती
-
धूप
लोबान का धूप या धुँआं, गंध, द्रव्य जलाकर निकाला हुआ धुँआ।
-
नतीजा
परिणाम , फल
-
निष्पत्ति
समाप्ति, अंत
-
नैवेद्य
देवता के निवेदन के लिए भोज्य द्रव्य, वह भोजन सामग्री जो देवता को चढ़ाई जाय, देवता को समर्पित भोज्य पदार्थ, भोग, प्रसाद, देव-बलि
-
पक्वता
पक्व होने का भाव, पक्कापन
-
पत्र
चिट्ठी पहुँचओनिहार
-
परिणति
झुकाव, नीचे की ओर झुकना, अवनति
-
परिणाम
एक रूप या अवस्था को छोड़कर दूसरे रूप या अवस्था को प्राप्त होना, बदलने का भाव या कार्य, बदलना, रूपांतर प्राप्ति
-
परिवर्तन
बदलब, अन्यथा होएब
-
पहुँच
किसी स्थान तक गति, किसी स्थान तक अपने को ले जाने की क्रिया या शक्ति
-
पुजापा
पुजा की सामग्री
-
पूर्णता
पूर्ण होने का भाव
-
प्रभाव
अस्तित्व में आना, उद्भव, प्रादुर्भाव
-
फलक
पटल, तखता, पट्टी
-
फूल
वृक्ष आदि के विकसित होने की क्रिया ; प्रसन्नता, हर्ष
-
बरछी
स्त्री. बरछी, भाला।
-
भवितव्यता
भाग्य , अदृष्ट , होनी , होनहार
-
भागधेय
भाग्य, तकदीर, किस्मत
-
भाग्य
प्रारब्ध. देव।
-
भाला
दूरसँ फेकबाक एक अस्त्र
-
भोग
भोगना, व्यवहार में लाना,भोजन, खाद्य, ईश्वर को नैवेद्य लगाना।
-
महात्म्य
'माहात्म्य'
-
महिमा
महत्व, महात्म्य, बड़ाई, गौरव
-
मार्ग
रास्ता, पंथ
-
मेख
देखिए : 'मेष'
-
रूपांतरण
रूपातंर
-
रोली
दे. 'रोरी'
-
विकास
किसी पदार्थ का उत्पन्न होकर अंत या आरंभ से भिन्न रूप धारण करते हुए उत्तरोत्तर बढ़ना, क्रमश: उन्नत होना, क्रमशः वृद्धि
-
विपाक
परिपक्व होना, पचन, पकना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा