पीड़ित के पर्यायवाची शब्द
-
अनारोग्य
जो स्वस्थ न हो, जो किसी रोग से पीड़ित हो
-
अपाटव
प्रवीण न होने की अवस्था या भाव, पटुता का अभाव, अकुशलता, अनाड़ीपन
-
अप्रसन्न
जो प्रसन्न न हो, असंतुष्ट, नाराज
-
अभ्यमित
रोगी
-
अभ्यांत
रोगी, आतुर
-
अलील
बीमार , रुग्ण , रोगी , अस्वस्थ
-
अस्वस्थ
रोगी
-
आकुल
व्याकुल, घबराया हुआ
-
आतुर
शीघ्र
-
आर्त
...."सँ पीड़ित
-
आर्त्त
जिसे पीड़ा या कष्ट पहुँचाया गया हो
-
उत्तप्त
ख़ूब तपा या तपाया हुआ, जलता हुआ, संतप्त
-
उद्विग्न
चिन्नित, घबराएल, अकुलाएल
-
उष्ण
जो ताप उत्पन्न करे, तप्त, गरम
-
कष्टग्रस्त
जो कष्ट में हो
-
क्षीण
खिआएल, छिजल
-
ग़मगीन
जिसे गहरा दुख हो, ग़म में डूबा हुआ, दुखी, उदास, शोकसंतप्त
-
गर्म
दे. गरम
-
ग्लान
दीनता
-
चिंतित
जिसे किसी बात की चिंता या फिक्र हो रही हो, जो सोच में पड़ा हो, जिसे चिंता हो, चिंतायुक्त, फ़िक्रमंद, बेचैन
-
तत्ता
जो छूने में अधिक गरम लगे, जलता या तपता हुआ , गरम , उष्ण
-
तप्त
तपाया हुआ
-
ताता
तपा हुआ, गरम, उष्ण
-
तापयुक्त
जिसे तपाया गया हो या तपा हुआ
-
तापित
तापयुक्त, जो तपाया गया हो
-
दरित
भयालु, डरपोक, भीत, भयाक्रांत, भयभीत
-
दुखारी
दुखी; प्रायः कविता में प्रयुक्त
-
दुखित
दुःखित, पीड़ित
-
दुखिया
दु:खी, पीड़ित
-
दुखियारा
दुखिया, जिसे किसी बात का दुःख हो, जो कष्ट या विपत्ति में हो
-
दुखी
जिसको कोई कष्ट हो
-
नष्ट
विध्वस्त, बेरवाद, दूरि गेल, बिगड़ल लुप्त
-
बीमार
वह जिसे कोई बीमारी हुई हो, रागग्रस्त, रोगो, क्रि॰ प्र॰—पड़ना, —होना
-
भयभीत
डरा हुआ , त्रस्त
-
मट्ठा
दही मथकर मक्खन निकालने के बाद बचा अंश: माठा, छाछ , दे. 'तक्कड़'
-
मथित
महल
-
मरीज
रोगी, कारनी, चिकित्सार्थी
-
रोगग्रस्त
रोग से पीड़ित, बीमारी में पड़ा हुआ
-
रोगातुर
रोग से घबराया हुआ, व्याधि से पीड़ित
-
रोगार्त
रोग से दुखी
-
रोगित
जिसे रोग हुआ हो, पीड़ित, रोगयुक्त
-
रोगी
रोगसँ पीड़ित, बेमार
-
विक्षुब्ध
तीव्र गतिएँ अनेक दिशा सं सञ्चालित (पानि)
-
विह्वल
भय या इसी प्रकार के मनोवेग के कारण जिसका चित्त ठिकाने न हो, घबराया हुआ, अशांत, क्षुब्ध, व्याकुल, बेचैन, उद्विग्न
-
व्यग्र
आतुर, अधीर, उताहुल, व्यस्त
-
व्यथित
जिसे किसी प्रकार की व्यथा या तकलीफ हो
-
व्याधिग्रस्त
रोगी
-
शंकित
डरा हुआ, भयभीत ; संदेह में पड़ा हुआ , दुविधाग्रस्त
-
संकटग्रस्त
जो संकट से ग्रस्त हो
-
संतप्त
बहुत अधिक तपा हुआ , अत्यंत तप्त
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा