पिता के पर्यायवाची शब्द
-
अंतर्यामी
ईश्वर, परमात्मा, चैतन्य, पर्मश्वर, पुरुष
-
अकालपुरुष
परमात्मा, ईश्वर, परम ब्रह्म
-
अक्षय
जिसका क्षय न हो, अनश्वर, सदा बना रहने वाला, कभी न चुकने वाला
-
अक्षर
अच्युत, स्थिर, अविनाशी, नित्य
-
अगोचर
जो इन्द्रियों के द्वारा न जाना जा सके, इन्द्रियातीत,
-
अच्युत
च्युत न होने वाला , स्थिर , नित्य , अमर , अविनाशी
-
अज
जिसका जन्म न हो, जन्म के बंधन से रहित, अजन्मा, स्वयंभू
-
अज्ञेय
न जानने योग्य, जो समझ में न आ सके, बुद्धि की पहुँच के बाहर का, ज्ञानातीत, बोधागम्य
-
अध्यापक
शिक्षक, गुरु, आचार्य, ज्ञानदाता, पथप्रदर्शक, पढ़ाने वाला, उस्ताद, मास्टर
-
अनंत
जिसका अंत न हो, जिसका पार न हो, असीम, बेहद, अपार
-
अनादि
जिसका आदि न हो, आदि रहित, जिसका आदि या आरंभ न हो
-
अब्बा
पिता, बाप, मुसलमानों में पिता के लिए प्रचलित संबोधन
-
अव्यय
सदा एकरस रहने वाला, अक्षय
-
ईश
स्वामी , मालिक
-
ईश्वर
कलेश, कर्म विपाक, अलस पुरुष, परमेश्वर, भगवान्, मालिक, स्वामी
-
उपाध्याय
वेद वेदांग का पढ़ानेवाला, शास्त्रज्ञ विद्वान
-
कवि
काव्य की रचना करने वाला, कविता का रचयिता
-
कूटस्थ
सर्वोच्च पद पर स्थित ; अटल अचल ; अविनाशी
-
गुरु
अध्यापक, आचार्य, धर्मगुरु
-
चिन्मय
चेतनासंपन्न, जो ज्ञान से भरा हुआ हो, पूर्ण तथा विशुद्ध ज्ञानमय, ज्ञानस्वरूप
-
चैतन्य
चित् स्वरूप, आत्मा ज्ञान
-
ज
हिंदी वरणमाला में चवर्ग के अंतर्गत एक व्यंजन वर्ण, यह स्पर्श वर्ण है और चवर्ग का तीसरा अक्षर है, इसका बाह्म प्रयत्न संवार और नाद घोष है, यह अल्पप्राण माना जाता है, 'झ' इस वर्ण का महाप्राण है, 'च' के समान ही इसका उच्चारण तालु से होता है
-
जगदीश
परमेश्वर
-
जगन्नाथ
परमेश्वर, पुरी (उड़ीसा) में स्थापित विष्णु मूर्ति, अंग्रेजी में—'जग्गरनौट' का अर्थ है कोई विनाशकारी ऐसी शक्ति जो भक्ति या बलिदान से प्राप्त की जाये और सब कुछ जगन्नाथ के रथ के पत्थर के पहियों के नीचे कुचल कर नष्ट हो जाये
-
जनक
पैदा करने वाला, जन्मदाता, उत्पादक
-
जनयिता
जन्मदाता, पैदा करने वाला
-
जनिता
उत्पन्न करने वाली, माता, प्रसूति
-
जन्मद
'जन्मदाता'
-
जन्मदाता
जन्म देने वाला, जीवन देने वाला, उत्पन्न करने वाला
-
जन्य
साधारण मनुष्य, जनसाधा— रण
-
ठाकुर
देवालय, मंदिर; विष्णु मंदिर, वैष्णव मंदिर
-
डोकरा
वृद्ध व्यक्ति
-
तात
पिता, प्यार का शब्द जो भाई-बन्धु विशेष कर अपने से छोटे के लिए व्यवहार किय जाता है
-
नाई
दे० 'नापित'
-
नापित
वह जो सिर के बाल मुड़ने (या काटने) और नाखुन आदि काटने का काम करता हो , नाई , नाऊ , हज्जाम
-
नियामक
नियम या व्यवस्था करने मिथ्या
-
निराकार
बिना आकार का ; भद्दा , कुरूप ; विनम्र
-
निर्गुण
जो सत्, रज और तम तीन गुणों से परे हो, त्रिगुणातीत
-
निर्विकार
जिसमें किसी प्रकार का विकार न हो, विकाररहित, अविकारी
-
परब्रह्म
ब्रह्म जो जगत से परे है, निर्गुण निरुपाधि ब्रह्म
-
परम
जो सबसे उच्च या उत्कृष्ट हो
-
परमात्मा
परमात्मा
-
परमेश्वर
दे० 'परम'
-
परात्पर
जिसके परे या जिससे बढ़कर कोई दूसरा न हो, सर्वश्रेष्ठ
-
पितृ
बाप
-
पिदर
पिता , जनक
-
पूज्य
पूजा करने योग्य, मान्य, आदरणीय, आदर का अधिकारी
-
प्रणव
ॐकार
-
प्रणेता
रचयिता, लेखक
-
प्रभु
स्वामी , मालिक ; ईश्वर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा