प्रायश्चित के पर्यायवाची शब्द
-
अनुताप
उष्ण या गर्म होने की अवस्था या भाव, तपन, दाह, जलन, ताप
-
अपचिति
हानि, क्षय, ह्रास, नाश
-
अफ़सोस
किसी उचित, आवश्यक या प्रिय बात के न होने पर मन में होने वाला दुख, शोक, रंज
-
आदर
मान
-
क्षतिपूर्ति
क्षति या हानि पूरी करना, मुआवजा
-
खेद
खेदित, खिन्न !
-
खोजना
यह देखना कि कोई व्यक्ति, वस्तु या स्थान आदि कहाँ है, तलाश करना, पता लगाना, ढूँढ़ना
-
छीजन
छीज
-
ढूँढ़ना
खोजना, तलाश करना, अन्वेषण करना, पता लगाना, संयो॰ क्रि॰— ड़ालना, —देना (दूसरे के लिये), —लेना (अपने लिये)
-
तोबा
किसी काम के न करने का प्रण
-
दंड
डंडा, सोंटा, लाठी
-
नाश
ध्वंश, पलायन, काम खराब होना
-
निष्कलंकता
निष्कलंक होने का भाव
-
पछतावा
किए हुए अनुचित काम के संबंध में बाद में होने वाला दुःख, पश्चाताप
-
परिशोध
पूर्ण शुद्धि, पूरी सफाई
-
परिशोधन
पूरी तरह साफ या शुद्ध करना, पूर्ण रीति से शुद्धि करना, अंग प्रत्यंग की लफाई करना, सर्वतोभाव से शोधन
-
पवित्रता
पवित्र या शुद्ध होने का भाव, शुद्धि, स्वच्छता, पावनता, सकाई, पाकीजगी
-
पवित्रीकरण
पवित्र या शुद्ध करने की क्रिया या भाव; साफ़-सफ़ाई की क्रिया
-
पश्चाताप
अपनी गलती का एहसास होने पर मन में होने वाला दुःख
-
पश्चात्ताप
पध्तावा
-
पापनिष्कृति
प्रायश्चित्त
-
पूजन
पूजा की क्रिया, ईश्वर या किसी देवी देवता के प्रति श्रद्धा संमान, विनय और समर्पण प्रकट करनेवाला कार्य, देवता की सेवा और वंदना, अर्चन, आराधन
-
प्रण
प्रतिज्ञा, दृढ़ संकल्प
-
प्रदर्शन
जन-समूहक ध्यान आकृष्ट करबाक हेतु औपचारिक रीतिएँ देखाएब
-
विरेचन
मलभेदक औषध , दस्त लाने वाली दवा , जैसे,—रेंड़ी का तेल
-
विशुद्धता
विशुद्ध होने का भाव या धर्म, पवित्रता
-
व्यय
किसी पदार्थ का, विशेषतः धन आदि का, इस प्रकार काम में आना कि वह समाप्त हो जाय, किसी चीज का किसी काम में लगना, खर्च, सरफा, खफत, जैसे,—(क) उनका व्यय १००) मासिक है, (ख) व्यर्थ अपनी शक्ति व्यय मत करो
-
व्रत
कार्तिक तथा चैत शुक्ल षष्ठी को मनाया जाने वाला व्रत जिसमें सूर्य की पूजा होती है, छठ व्रत
-
शुद्धि
दे० 'शुचिता' ; दुर्गा देवी का एक नाम ; कृत्य विशेष
-
शुद्धीकरण
purification
-
शोधन
शुद्ध करना, साफ करना
-
संशोधन
शुद्ध करना, साफ करना, स्वच्छ करना
-
सुधार
सुधरने की क्रिया या भाव, दोष या त्रुटियों का दूर किया जाना, संशोधन, संस्कार, इसलाह
-
सोधना
शोधन करना, शुद्ध करना, साफ करना
-
स्वच्छता
स्वच्छ होने का भाव, निर्मलता, विशुद्घता, सफाई
-
हानि
नाश, नुकसान, घाटा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा