प्रकार के पर्यायवाची शब्द
-
अनिर्णय
निर्णय का न होना, निर्णयहीनता, अनिश्चय, असमंजस, दुविधा
-
अनिश्चय
संदेह, निश्चय का अभाव, निश्चय न होने की स्थिति, असमंजस, दुविधा
-
अनुकरणीय
अनुकरण करबाजोग, आदर्श
-
अनुक्रम
क्रमबद्ध , सिल-सिलेबार , तारतम्य में
-
आकृति
बनावट, गठन, ढाँचा
-
आदर्श
दर्पण , शीशा , आईना
-
आरसी
शीशा, काँच
-
उपाय
वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए, पास पहुँचना, निकट आना
-
एकार्थ
एक अर्थ वाला; समान अर्थ वाला
-
क़िस्म
'किसम'
-
गुण
किसी वस्तु में पाई जाने वाली वह बात जिसके द्वारा वह दूसरी वस्तु से पहचानी जाए, वह भाव जो किसी वस्तु के साथ लगा हुआ हो, धर्म, सिफ़त
-
टहनी
पेड़ की शाखा
-
डाल
डाली, शाखा।
-
ढंग
रीति, प्रणाली, प्रक्रिया
-
ढब
आदत, स्वभाव, अभ्यास
-
तरह
प्रकार , भाँति , किस्म , जैसे,—यहाँ तर तरह की चीजें मिलती हैं
-
तौर
एक प्रकार का यज्ञ
-
दर्पण
वह काँच जो प्रतिबिंब के द्वारा मुँह देखने के लिए सामने रखा जाता है, आईना, आरसी
-
दल
किसी वस्तु के उन दो सम खंडों में से एक जो एक-दूसरे से स्वभावतः जुड़े हुए हों पर जरा सा दबाब पड़ने से अलग हो जायँ
-
दैव
देवता संबंधी, जैसे, दैव कार्य, दैवश्राद्ध
-
नमूना
आदर्श , ढाँचा
-
नियति
निश्चित परिणति
-
पद्धति
मार्ग ; कार्य प्रणाली ; परिपाटी ; ढंग ; पंक्ति
-
परिपाटी
प्रचलित परम्परा, प्रथा, रूढ़ि
-
पर्याय
पारी
-
प्रकृति
किसी पदार्थ या प्राणी का वह विशिष्ट भौतिक सारभूत तथा सहज व स्वाभाविक गुण जो उसके स्वरूप के मूल में होता है और जिसमें कभी कोई परिवर्तन नहीं होता, मूल या प्रधान गुण जो सदा बना रहे, तासीर
-
प्रणाली
प्रक्रिया, कार्यविधि, पद्धति
-
प्रतिकृति
प्रतिमा, प्रतिमूर्ति
-
बनावट
रचना; शृंगार , सजावट
-
भाग्य
प्रारब्ध. देव।
-
भेद
भेदने अथवा बेधने की क्रिया या भाव; भीतरी बात; रहस्य; शत्रु को मिलाने के चार विधियों में एक (साम, दाम, दंड तथा भेद) कूटनीति; अंतर, फर्क, प्रकार, किस्म; तात्पर्य
-
भ्रम
किसी पदार्थ को और का और समझना , किसी चीज या बात को कुछ का कुछ समझना , मिथ्या ज्ञान , भ्रांति , धोखा
-
युक्ति
उपाय, ढंग, तरकीब
-
रचना
बनाना, बनाये।
-
रीति
ढँङ्ग , तरीक़ा, प्रकार
-
रूप
रूपवाला, रूपवान, खूबसूरत
-
लंका
रावण की राजधानी, स्वर्ण नगरी, वह बस्ती या मुहल्ला, जहाँ दुष्ट लोग बसते हों (ला.अ.) कहा. लंका कों सोनों बताबो-लंका को सोना बताना, जहाँ जो वस्तु पहिले से प्रचुर मात्रा में मौजूद है वहाँ उसे ले जाने की हास्यजनक चेष्टा करना
-
लक्षण
चिन्ह, निशान, शरीर में देख पड़ने वाली रोग के चिन्ह
-
लय
एक पदार्थ का दूसरे पदार्थ में मिलना या घुसना , प्रवेश
-
लावण्य
लवण का धर्म या भाव, नमकपन,लवणत्व
-
विकल्प
व्याकरण में किसी नियम के दो या अधिक भेदों में से इच्छानुसार किसी एक का ग्रहण, भ्रान्ति, धोखा, भ्रम, विरूद्ध कल्पना, अनेक विधियों का सम्मिलित होना
-
विधा
माध्यम, रीति, रूप, ढंग
-
विधाता
दे. 'बिध-विधाता'
-
विधान
किसी कार्य का आयोजन, अनुष्ठान, प्रबन्ध, विधिपद्धति, प्रणाली, ढंग, उपाय, पूजा व्यवस्था, रचना
-
विधि
कोई कार्य करने की रीति , कार्यक्रम , प्रणाली , ढंग , नियम , कायदा , जैसे—पूजा की विधि, यज्ञ की विधि
-
विरंचि
ब्रह्मा
-
शंका
सन्देह
-
शाखा
पेड़ के धड़ से चारों ओर निकली हुई लकड़ी या छड़ , टहनी , डाल
-
शिखा
चोटी; चुटिया
-
शैली
चाल, ढब, ढंग
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा