प्रकाश के पर्यायवाची शब्द
-
अंशु
किरण
-
अध्याय
ग्रंथ, पुस्तक आदि का खंड या विभाग जिसमें किसी विषय या उसके विशेष अंग का विवेचन हो, ग्रंथविभाग
-
अनुराग
प्रेम,आसक्ति
-
अभिरुचि
अत्यंत रुचि, विशेष रुचि, चाह, पसंद, प्रवृत्ति, झुकाव, रुझान, मन को अच्छा लगने का भाव
-
अर्चि
अग्नि आदि की शिखा
-
अस्र
कोना
-
आतप
सूर्य का प्रकाश, धूप, घाम
-
आभा
दीप्ति, चमक, कान्ति, प्रतिबिम्ब, छाया
-
आलोक
देखना, अवलोकन करना
-
आसक्ति
अनुरक्ति, लिप्तता, आसक्त होने की क्रिया अवस्था या भाव
-
इच्छा
इच्छा, अभिलाषा, चाह, कामना, लालच
-
ईप्सा
इच्छा, वांछा, अभि- लाषा
-
उग्र
प्रचंड, उत्कट
-
उजाला
प्रकाश से भरा हुआ या प्रकाश से पूर्ण, प्रकाशमान, अँधेरा का उल्टा
-
उजास
प्रकाश, उजेला
-
उजियाला
'उजाला'
-
उज्ज्वल
चमकीला , प्रकाशमान , प्रदीप्त , कांतिमान , सुन्दर
-
उज्ज्वलता
प्रकाश
-
उल्लास
हर्षातिरेक, उमङ्ग
-
ऋषि
सिद्ध पुरुष, वेद या धर्मशास्त्र का ज्ञाता, मुनि, ऋषि-मुनि-तपस्वी
-
ओज
कृपणता, किफायतदारी, कार्पण्य, जैसे, —वह बहुत ओज से खर्च करता है
-
कांति
पति, शौहर
-
कामना
इच्छा, हार्दिक इच्छा, मनोरथ
-
किरण
प्रकाश की रेखा, रश्मि
-
क्रोधी
जिसे बहुत जल्दी अथवा बिना विशेष बात के गुस्सा आ जाता हो, जिसे जल्दी या शीघ्र ही गुस्सा आता हो, प्रायः क्रोध करने के स्वभाव वाला, गुस्से वाला, गुस्सैल, गुस्सावर
-
गर्मी
गर्मी का मौसम, उष्णता, गर्म।
-
चमक
प्रकाश, ज्याति, अभा,दिप्ती, कान्ति, झलक, लचक चमकी बीमारी, किसी अंग के पेशियों का एकाएक तनना
-
चाह
इच्छा, अभिलाषा, चाय
-
जगमगाहट
चमक, चमचमाहट, जगमगाने का भाव, एक तरह का प्रकाश, चमकीले या दीप्त होने की अवस्था या भाव
-
जोत
वह चमड़े का तस्मा या रस्सी जिसका एक सिरा घोड़े, बैल आदि जोते जानेवाला जानवरों के गले में और दूसरा सिरा उस चीज में बँधा रहता है जिसमें जानवर जोते जाते हैं, जैसे, एक्के की जोत, गाड़ी की जोत, मोट या चरसे की जोत, क्रि॰ प्र॰—बाँधना, —लगाना
-
ज्योति
लौ
-
तप
शरीर को कष्ट देने वाले वे व्रत और नियम आदि जो चित्त को शुद्ध और विषयों से नीवृत्त करने के लिये किए जायँ, तपस्या, क्रि॰ प्र॰—करना, —साधना
-
ताप
गरमी, ऊष्मा, आँच
-
तेज
दीप्ति , कांति , चमक , दमक , आभा
-
त्विषा
प्रभा, दीप्ति, तेज
-
दमक
भड़कीला , चमकीला
-
दिलचस्पी
रुझान, आनन्द, की प्रसन्नता
-
दीप
प्रकाश करने के लिए बना धातु, मिट्टी आदि का वह पात्र जिसमें तेल और बत्ती डालकर बत्ती को जलाई जाती है, दीपक, दीया, चराग़, जलती हुई बत्ती
-
दीपिका
छोटा दीया, छोटा दीपक
-
दीप्ति
एक विश्वेदेव का नाम (महाभारत)
-
द्युति
(हरिवंश) एक ऋषि का नाम जो चतुर्थ मनु के समय में थे
-
द्योत
प्रकाश
-
धाम
चमक
-
धूप
लोबान का धूप या धुँआं, गंध, द्रव्य जलाकर निकाला हुआ धुँआ।
-
निर्मल
(वस्तु) जिसमें मल या मलिनता न हो, मलरहित, साफ़, स्वच्छ
-
निशा
रात्रि, रजनी, रात
-
पवित्र
कुश की बनी हुई पवित्री जिसे धार्मिक कृत्य करते समय अनामिका में पहनते हैं, यज्ञोपवीत, पवित्र धान्य, जौ
-
पावन
पवित्र, शुद्ध
-
पुण्य
वह कर्म जिसका फल शुभ हो , शुभादृष्ट , सुकृत , भला काम , धर्म का कार्य , जैसे,—दीनों को दान देना बड़े पुण्य का कार्य है , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
-
पुण्यात्मा
पुण्य करने वाला; उदार
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा