प्रणय के पर्यायवाची शब्द
-
अनुरक्ति
आसक्ति , प्रीति , रति , भक्ति
-
अनुराग
प्रेम,आसक्ति
-
अभिमान
अहंकार, गर्व, दर्प, घमंड, अहंकार, मद, गुमान, नाज़, किसी वस्तु या बात के बारे में मन में उठनेवाला वह भाव जिसके कारण महत्व प्राप्त हो या अभिमान किया जा सके
-
अभिलाष
इच्छा, मनोरथ, कामना, चाह
-
अहंकार
अभिमान , गर्व , घमंड दम्य
-
आसक्ति
अनुरक्ति, लिप्तता, आसक्त होने की क्रिया अवस्था या भाव
-
इश्क़
मुहब्बत , चाह , प्रेम , लगन , अनुराग , आसक्ति, आशिकी, गहरी चाहत
-
उत्कंठा
प्रबल इच्छा, अभिलाषा
-
उल्फ़त
दोस्तों या मित्रों में होने वाला पारस्परिक संबंध, मित्रता, दोस्ती, याराना
-
काम भावना
amoristic sentiment
-
गर्व
अभिमान
-
घनिष्ठता
घनिष्ठ होने की स्थिति का भाव, बहुत घनिष्ठ या आत्मीय होने की अवस्था, संबंध प्रगाढ़ होना, किसी के बहुत समीप होने की अवस्था या भाव
-
टंक
एक प्राचीन सिक्का, टका, चार माशे की एक तोल, सुहागा
-
दर्प
अपने आपको औरों से बहुत अधिक योग्य, समर्थ या बढ़कर समझने का भाव, घमंड , अहंकार , अभिमान , गर्व , ताव
-
प्यार
मुहब्बत , प्रेम , चाह , स्नेह
-
प्रीति
प्रेम , प्यार; हर्ष, आनंद; कामदेव की एक पत्नी का नाम
-
प्रेम
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
-
बोध
उपदेश, ज्ञान, समझ।
-
ममता
ममत्व, अपनापन, लोभ, मोह
-
महावर
लाख से बना हुआ एक प्रकार का वह लाल रंग जिससे सौभाग्यवती स्त्रियाँ अपने पैर चित्रित करतीं तथा तलुए रँगती हैं, यावक, जावक
-
मैत्री
दो व्यक्तियों के बीच का मित्र भाव, मित्रता, दोस्ती
-
रंग
मानव निर्मित वह रासायनिक तरल पदार्थ जिससे कोई चीज़ रंगी जाती है, सोहागा, राँगा नामक धातु
-
रंजक
रंगसाज
-
राग
प्रिय वस्तु के प्रति होने वाला मन का भाव या झुकाव, ईर्ष्या और द्वेष, प्रेम, अनुराग, मोह, अंगराग, रंग विशेषतः लाल रंग, महावर, संगीत में स्वरों के विशेष प्रकार और क्रम या निश्चित योजना से बना हुआ गीत का ढाँचा, भारतीय संगीत अनुसार छः राग।
-
रुचि
एक प्रजापति जो रौज्य मनु के पिता थे
-
लगाव
आत्मीयता, मोह, प्रेम, स्नेह, जुड़ाव।
-
लाख
लक्ष, सौ हजार, बहुत अधिक, चिपकाने की लाख।
-
लाड़
प्यार या दुलार का भाव
-
लालिमा
लाली, ललाई, अरुणता, सुर्खो
-
वर्ण
ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र नामक चार वर्ण
-
वस्तु
चीज़, असबाब, कोनो पदार्थ
-
स्नेह
प्रेम, प्रणय, प्यार, मुहब्बत, मित्रता
-
हिंसा
प्राणीकें मारब/सताएब
-
हेतु
प्रयोजनार्थ, बासते, लेल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा