प्रतिज्ञा के पर्यायवाची शब्द
-
अनुबंध
आपस में या एक-दूसरे को साथ बाँधने वाला तत्व या संबंध, बंधन, लगाव
-
अनुभूति
अनुभव, परिज्ञान , किसी भाव से भावित होना
-
अनुष्ठान
कृत्यक सम्पादन
-
अभ्यास
समीप, निकट
-
अवलंब
आश्रय, आधार, सहारा, भरोसा, शरण, पड़ाव, जीवन निर्वाह का आधार
-
असंगति
असंगत होने की अवस्था या भाव, संगति का न होना
-
असम्मति
आनष्टा
-
आदत
स्वभाव , प्रकृति
-
आन
शान, मर्यादा, दूसरा
-
आश्रय
वह जिसका सहारा लेकर या जिसके आसरे पर रहा जाय, अवलंब, सहारा
-
आस्था
श्रद्धा, विश्वास, निष्ठा
-
इक़रार
प्रतिज्ञा, वचन वद्धता, वायदा
-
करार
नदी का ऊँचा किनारा जो जल के काटने से बनता है
-
क़रार
कोई काम करने के लिए दो या कई पक्षों में होने वाला विशेषकर लिखित एवं कानून द्वारा प्रवर्तनीय ठहराव या निश्चय, अनुबंध
-
खंभा
लकड़ी का पाया
-
गुंज
घुँघची
-
चेतना
मनोवृत्ति
-
ज़बान
जीभ, जिह्वा, रसना
-
जिद
हट, दुराग्रह
-
जिह्वा
जबान , रसना
-
जीभ
जिह्वा रसना
-
टेक
गोल वस्तु को ढुलकने से रोकने के लिए लगाया जाने वाला पत्थर आदि, गीत की वह कड़ी जिसे बार-बार दुहराया जाता है, जिद,
-
ठसक
ऐंठन, अहंकार, गर्व
-
ठेका
कुछ धन आदि के बदले में किसी के किसी काम को पुरा करने का जिम्मा , ठीका , जैसे, मकान बनावाने का ठेका , सड़क तैयार करने का ठेका
-
थूनी
(स्तंभ) खम्भा, चांड़
-
दाम
रस्सी, रज्जु
-
धार्मिक कृत्य
परोपकार, दान, सेवा आदि कार्य जो शुभ फल देते हैं
-
धोखा
छल, कपट, भुलावा; धूर्त्तता, चालाकी; गलत आश्वासन; धोखा उत्पन्न करने वाली वस्तु, छलावा, माया; अज्ञान, नावाकिफ होने का भाव; जोखिम; भूल, चूक
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
निश्चय
पक्का, अवश्य
-
निष्ठा
स्थिति ; एकाग्रता ; दृढ़ता; विश्वास ; अनुराग ; श्रद्धा; निष्पत्ति
-
पण
प्रण करना, बाजी लगाना
-
प्रज्ञा
बुद्धि, ज्ञान, ज्ञप्ति, मति
-
प्रण
प्रतिज्ञा, दृढ़ संकल्प
-
प्रतिध्वनि
वह शब्द जो (उत्पन्न होने पर) किसी बाधक पदार्थ से टकराने के कारण लौटकर अपने उत्पन्न होने के स्थान पर फिर से सुनाई पड़ता है, अपनी उत्पत्ति के स्थान पर फिर से सुनाई पड़ने वाला शब्द, परावर्तित होकर सुनाई पड़ने वाली ध्वनि तरंगें, प्रतिनाद, प्रतिशब्द, प्रतिश्रुत, गूँज, आवाज़, बाज़गश्त
-
प्रतिभा
विलक्षण बौद्धिक शक्ति, बुद्धि, समझ
-
प्रतिश्रुति
वचन, आश्वसन
-
बाज़ी
दे० 'बाजे-बाजे'
-
बाज़ी
एक मछली, वाह जी
-
बात
सार्थक शब्द या वाक्य, किसी वृत्त या विषय को सूचित करने वाला शब्द या वाक्य, कथन, वचन, वाणी, बोल
-
बान
शालि या जड़हन को रोपने के समय उतनी पेड़ियाँ जो एक साथ लेकर एक थान में रोपी जाती हैं , जड़हन के खेत में रोपी हुई धान की जूरी , क्रि॰ प्र॰—बैठाना , —रोपना
-
बोध
उपदेश, ज्ञान, समझ।
-
बोल
वचन, व्यग, तानाना, प्रतिज्ञा किसी बाघ की ध्वनि
-
बोली
किसी क्षेत्र की भाषा, मुख से निकलने वाली सार्थक ध्वनि
-
भंग
तरंग , लहर
-
भक्ति
सेवा, पूजा, श्रद्धा, आस्था, आदर भाव, उपासना, शास्त्र में भक्ति नौ प्रकार की कही गई है यथा- श्रवण, कीर्तन, स्मरण, पाद-सेवन, अर्चन, वंदन, दास्य, सख्य और आत्म निवेदन
-
भाषा
बोली
-
मर्यादा
समुचित सीमा
-
मूल्य
किसी वस्तु के बदले में मिलनेवाला धन, दाम, क़ीमत, भाव आदि
-
रशना
जीभ
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा