प्रहार के पर्यायवाची शब्द
-
अघात
क्षति या घात का अभाव को
-
अभियान
प्रयाण
-
आक्रमण
बलपूर्वक सीमा का उल्लंघन करना, प्रहार, हमला, चढ़ाई, धावा
-
आघात
ठोकर, धक्का, क्षत प्रहार, चोट, मारपीट, आक्रमण
-
आरोहण
चढ़ना, सवार होना
-
घात
प्रहार, चोट, मार, धक्का, जरब
-
घाव
घाव , चोट
-
चढ़ाई
पूजा में आया सामान, द्रव्य आदि
-
चोट
एक वस्तु पर किसी दूसरी वस्तु का वेग के साथ पतन या टक्कर, आघात, प्रहार, मार, जैसे,— लाठी की चोट, हथौडे की चोट
-
छोप
ढक्कन, आवरण, अंडों को सेने का कार्य; मुर्गी ‘छोप' में दैठी है; 'कुखुड़ छोप में बैठि रौ'
-
झोंका
वेग से जाने वाली किसी वस्तु के स्पर्श का आघात, तेज़ी से चलने वाली किसी चीज़ के छू जाने से उत्पन्न झटका, धक्का, झपट्टा
-
टंकार
धनुष की प्रत्यंचा को तानकर ढीला छोड़ देने से उत्पन्न शब्द
-
टकोर
टंकार , टंकोर , डंके की चोट
-
टक्कर
ठोकर भिड़न्त क्षति हानि जोड़, बराबरी
-
टोटा
घाट, हानि, बांस का खंड, आभाव, नली
-
ठेस
चलने के क्रम में किसी उठी हुई वस्तु से पैर में चोट या ज़ख्म होना
-
डपटना
डॉटना, वेग से दौड़ना
-
डाँटना
डराने के लिये क्रोधपूर्वक कड़े स्वर में बोलना, घुड़कना, डपटना
-
ताड़न
ताड़ जाना, जान लेना, पहचान जाना, समझ जाना
-
ताड़ना
ताड़ लेना, भाँप जाना
-
थपेड़ा
पानी या तेज हवा का आधात
-
थप्पड़
हथेली द्वारा मुँह पर जोर से किया जाने वाला आघात, तमाचा, झापड़ |
-
दबाव
चाप
-
धक्का
धकेलने के लिए आगे या पीछे से किया गया आघात
-
धावा
आक्रमण, चढाई
-
ध्यान
बाह्म इंद्रियों के प्रयोग कि बिना केवल मन में लाने की क्रिया या भाव , अतःकरण में उपस्थित करने की क्रिया या भाव , मानसिक प्रत्यंक्ष , जैसे, किसी देवता का ध्यान करना, किसी प्रिय व्यक्ति का ध्य़ान करना
-
फटकारना
(शस्त्र आदि) मारना, चलाना
-
बचाव
सुरक्षार्थ किया जाने वाला उपाय
-
मार
दे० 'मनोज' ; बाधा , बिघ्न ; जहर ; धतूरा
-
मारण
प्राण लेना, हत्या करना; आघात या चोट करना, पीटना |
-
युद्ध
संग्राम, लड़ाई
-
रक्षा
आपात्ति, कष्ट या नाश आदि से बचाना , अनिष्ट से बचाने की क्रिया , रक्षण , बचाव
-
लेप
उबटन मल्हम. पोतने या लीपने की सामग्री
-
वध
प्राण-हरण, हत्या
-
विपत्ति
आपत्ति, क्लेश, दुःख संकट की अवस्था
-
व्रज्या
पर्यटन; भ्रमण
-
सेंकना
मूनने या सेकने की क्रि आग पर भुनने या पकाने की क्रिया / भाव
-
हत्या
किसी मनुष्य, प्राणी आदि को जान-बूझकर किसी उद्देश्य से मार डालने की क्रिया, मार डालने की क्रिया , वध , खून , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
-
हमला
लड़ाई करने के लिये चल पड़ना, युद्धयात्रा, चढ़ाई, धावा, जैसे,—मुगलों के कई हमले हिंदुस्तान पर हुए
-
हल्ला
शोरगुल, ख्याति, कुख्याति, बदनामी, गुप्त बात प्रकाशित हो जाने की क्रिया, सेना को आक्रमण का आदेश
-
हानि
न रह जाने का भाव , नाश , अभाव , क्षय , जैसे,—प्राणहानि, तिथिहानि
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा