पुकार के पर्यायवाची शब्द
-
अज़ान
वह पुकार जो प्रायः मस्जिद की मीनारों से मुसलमानों को नमाज़ के समय की सूचना देने और उन्हें मस्जिदों में बुलाने के लिए की जाती है, बाँग
-
आमंत्रण
मंगल कार्यों आदि में सम्मिलित होने के लिए मित्रों, संबंधियों आदि को अपने यहाँ बुलाने की क्रिया, निमंत्रण, न्योता, बुलावा
-
आवाज़
शब्द, ध्वनि, नाद
-
आवाहन
देवताकें पूजार्थ बजाएब: आह्वान, पुकार
-
आहुति
मंत्र पढ़कर देवता के लिए द्रव्य को अग्नि में डालना, होम, हवन
-
आह्वान
पुकार, बुलावा, आमंत्रण, निमंत्रण
-
उत्तेजन
बढ़ावा , प्रेरणा; शरीर के किसी अंग में होनेवाली कोई असाधारण क्रियाशीलता
-
कीर्ति
ख्याति, यश
-
क्रंदन
असहाय स्थिति में होने वाला भाव-विह्वल विलाप, रुदन, रोना
-
ख्याति
कर्दम ऋषि एवं देवहूति की नौ कन्याओं में से एक
-
गुण
किसी वस्तु में पाई जाने वाली वह बात जिसके द्वारा वह दूसरी वस्तु से पहचानी जाए, वह भाव जो किसी वस्तु के साथ लगा हुआ हो, धर्म, सिफ़त
-
गुहार
कष्ट, संकट, हानि आदि के समय अपनी रक्षा या सहायता के लिए लगाई जाने वाली पुकार, दुहाई, देखिएः 'गोहार'
-
गोहार
दुहाई
-
घोषणा
मुनादी
-
चिंघाड़
चीख मारने का शब्द, चिल्लाहट
-
चीख
भय अथवा क्रोध में तेज़ चिल्लाने की आवाज़, चिल्लाहट, हृदय-विदारक चीत्कार
-
चीत्कार
देखिए : 'चित्रकार'
-
चुनौती
प्रवृत्ति बढ़ाने वाली बात, उत्तेजना, बढ़ावा, चिट्टा
-
जुहार
सहायता या सुरक्षा के लिये विशेष पुकार |
-
टेर
गाने में ऊँचा स्वर, तान, टीप, क्रि॰ प्र॰—लगाना
-
डौंडी
डुगडुगी, डुग्गी, ऐलान या मुनादी करने के लिए प्रयुक्त चमड़ा मढ़ा हुआ बाजा
-
ढिंढोरा
वह ढोल जिसे बजाकर सर्वसाधारण को किसी बात की सूचना दी जाती है, घोषणा करने की भरी, डुगडुगिया, डौंड़ी
-
दुहाई
(दे०) दोहाई
-
पुकारना
नाम लेकर बुलाना , अपनी और ध्यान आकर्षित करने के लिये ऊँचे स्वर से संबोधन करना , किसी का इसलिये जोर से नाम लेना जिसमें वह ध्यान दे या सुनकर पास आए , हाँक देना , टेरना आवाज लगाना , जैसे,—(क) नौकर को पुकारो वह आकर ले जायगा , (ख) उसने पीछे से पुकारा, मैं खड़ा हो गया , संयो॰ क्रि॰—देना
-
प्रचारण
छितराना, बिखेरना
-
प्रणाम
झुकना, नत होना
-
प्रशंसा
गुणों का बखान, तारीफ, सराहना, गुण कीर्तन
-
प्रसिद्धि
ख्याति
-
प्रार्थना
किसी से कुछ माँगना , याचना , चाहना , जैसे,—मैने उनसे एक पुस्तक के लिये प्रार्थना की थी
-
फ़रियाद
दुःखित या पीड़ित प्राणियों का अपने परित्राण के लिए चिल्लाना, दुःख से बचाए जाने के लिए पुकार, शिकायत, नालिश
-
बाँग
किसी की आवाज़, शब्द, ध्वनि, स्वर
-
बुलावा
किसी कार्य में सम्मिलित होने के लिए किसी को आदरपूर्वक कहने या बुलाने की क्रिया
-
मुनादी
ढोल पीटकर की जाने वाली घोषणा, ढूँडी, ढिंढोरा, डुग्गी।
-
यज्ञ
वैदिक कर्म विशेष ; बलिदान ; विष्णु
-
यश
कीर्ति, प्रशंसा, तारीफ
-
ललकार
हाँक , पुकार ; प्रोत्साहन ; चुनौती
-
श्लोक
संस्कृत का छंद
-
संबोधन
आह्वान, ध्यान आकृष्ट करबाक हेतु नामक उच्चारण
-
समाख्या
ख्याति, यश, कीर्ति
-
हंकार
अहंकार, गर्व, घमण्ड
-
हव
किसी देवता के निमित्त अग्नि में दी हुई आहुति, बलि
-
हाँक
किसी को बुलाने के लिये जोर से निकाला हुआ शब्द , जोर की पुकार , उच्च स्वर से किया हुआ संबोधन
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा