पूजा के पर्यायवाची शब्द
-
अध्वर
प्राचीन भारतीय आर्यों का एक धार्मिक कृत्य जिसमें हवन आदि होते थे, यज्ञ, सोमयज्ञ
-
अनुष्ठान
कृत्यक सम्पादन
-
अपचिति
हानि, क्षय, ह्रास, नाश
-
अभिवादन
प्रणाम नमस्कार, वंदना, किसी के प्रति आदर भाव दिखाने की क्रिया
-
अभिषव
यज्ञ में स्नान
-
अर्चन
नव प्रकार की भक्ति में से एक, पूजा, पूजन
-
अर्चना
पूजा, पूजन, उपासना, वंदन, कीर्तन
-
अर्चा
पूजा
-
अर्हत
पूज्य
-
अलंकार
मानव निर्मित वह वस्तु जिसके धारण करने से किसी की शोभा बढ़ जाती है, आभूषण, गहना, जेवर
-
अवराधन
आराधान, उपासना, पूजा, सेवा
-
अवराधना
उपासना करना, पूजना, सेवा करना
-
आदाब
नियम , कायदा
-
आरती
देवता की आरती करना, बोलना
-
आराधन
सेवा. अर्चना. उपासना
-
आराधना
उपासना करना, पूजना
-
आहव
युद्ब, लड़ाई
-
आहुति
मंत्र पढ़कर देवता के लिए द्रव्य को अग्नि में डालना, होम, हवन
-
इष्ट
जिसकी इच्छा की गई हो, अभिलषित, चाहा हुआ, वांछित
-
इष्टि
इच्छा, अभिलाषा, आकांक्षा, चाह
-
उपचार
व्यवहार
-
उपहार
भेंट, नजर, नजराना
-
उपासना
आराधना
-
उपास्ति
सेवा
-
ऋचा
वेद मंत्र जो पद्य में हो, पद्यमय वेद मंत्र, गेय वेद मंत्र
-
ऋतु
प्राकृतिक अवस्थाओं के अनुसार वर्ष के दो-दो महीनों के छह विभाग, मौसम
-
कीर्तन
भजन, गुण कथन, यश कथन
-
ख़िदमत
सेवा, टहल, चाकरी
-
चढ़ावा
वे आभूषण जो विवाह के समय कन्या को पहनने के लिये वर-पक्ष की ओर से आते हैं; श्रद्धापूर्वक देवता को चढ़ाया गया सामान
-
चमक
प्रकाश, ज्याति, अभा,दिप्ती, कान्ति, झलक, लचक चमकी बीमारी, किसी अंग के पेशियों का एकाएक तनना
-
जप
जपने का क्रम
-
तपस्या
तपस्या , साधन
-
दिनांत
सायंकाल, संध्या, शाम
-
दीप्ति
प्रकाश, चमक
-
धार्मिक कृत्य
परोपकार, दान, सेवा आदि कार्य जो शुभ फल देते हैं
-
नमस्कार
"झुकनाइ', प्रणाम
-
निशा
रात्रि, रजनी, रात
-
परिचर्या
सेवा, टहल, खिदमद
-
परिसर्या
टहलना, भ्रमण करना
-
परिसेवन
बहुत अधिक सेवा करना
-
परीष्टि
इच्छा
-
पूजन
पूजा की क्रिया, ईश्वर या किसी देवी देवता के प्रति श्रद्धा संमान, विनय और समर्पण प्रकट करनेवाला कार्य, देवता की सेवा और वंदना, अर्चन, आराधन
-
प्रणति
प्रार्थना, विनती, निवेदन, अनुनय
-
प्रणाम
झुकना, नत होना
-
प्रशंसा
गुणों का बखान, तारीफ, सराहना, गुण कीर्तन
-
प्रसन्न करना
किसी को अपने क्रिया-कलापों, व्यवहार आदि के द्वारा आनंदित करना
-
प्रसादन
प्रसन्न करब बाँसब
-
प्रसादना
सेवा, परिचर्या
-
प्रार्थना
किसी से कुछ माँगना , याचना , चाहना , जैसे,—मैने उनसे एक पुस्तक के लिये प्रार्थना की थी
-
बंदगी
भक्तिपूर्वक ईश्वर की बंदना, ईश्वराराधन
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा