पूर्ण के पर्यायवाची शब्द
-
अंध
जिसे दिखाई न देता हो, नेत्रहीन , बिना आँख का , अंधा , जिसकी आँखों में ज्योति न हो , जिसमें देखने की शक्ति न हो
-
अंबु
आम, रसाल
-
अंभ
जल, पानी
-
अक्षत
जो क्षत या खंडित न हुआ हो, अखंडित, जिसका भंजन न हुआ हो या जो टूटा-फूटा न हो, अभंजित, समूचा, साबुत, सर्वांग, संपूर्ण
-
अक्षर
अकारादि वर्ण, हर्फ़, मनुष्य के मुख से निकली हूई ध्वनि को सूचित करने का संकेत या चिह्न
-
अक्षित
क्षय न होने वाला, जिसका क्षय न हुआ हो
-
अखंड
जिसके खंड या टुकड़े न हों , पूर्ण , समूचा
-
अखंड
जिसके खंड या टुकड़े न हों, अटूट, अविछिन्न
-
अखंडित
जिसका भंजन न हुआ हो या जो टूटा हुआ न हो, जिसके टूकड़े न हो, विभाग-रहित अविच्छिन्न
-
अखिल
समस्त
-
अधोगति
पतन
-
अनन्य
अन्य से संबंध न रखने वाला, एक ही में ही में लीन, एकनिष्ठ
-
अप
'आप' का संक्षिप्त रुप जो यौगिक शब्दों में आता है , जैसे—अपस्वार्थि , अपकाजी
-
अमृत
जो मृत या मरा हुआ न हो, अर्थात् जीवित
-
अर्ण
वर्ण , अक्षर
-
अविलंब
'अबिलम्ब'
-
अशेष
शेषरहित, पूरा, समूचा, सब, तमाम
-
आकीर्ण
छितराया हुआ , बिखेरा हुआ
-
आचित
व्याप्त
-
आप
जल
-
आयुध
युद्ध क्षेत्र में काम आने वाले अस्त्र या हथियार, युद्ध का साधन, शस्त्र
-
आशु
बरसात में होनेवाला एक धान, सावन भादों में होनेवाला, ब्रीहि, पाटल, आउस, साठी
-
इरा
गुस्सा, अभिमान, स्वाभिमान
-
उपलब्ध
प्राप्त किया हुआ मिला
-
ऊर्ज
बलवान, शक्तिमान, बली
-
ऋतु
प्राकृतिक अवस्थाओं के अनुसार वर्ष के दो-दो महीनों के छह विभाग, मौसम
-
एकांत
जहाँ कोई व्यक्ति न रहता हो या व्यक्तियों की संख्या बहुत ही कम हो, जो निर्जन या सूना हो, अलग, पृथक्, अकेला
-
ऐंद्रजालिक
वह व्यक्ति जो जादू के खेल करता हो, जादूगर, बाज़ीगर
-
ऐकांतिक
एकान्त में रहने वाला; एकमात्र
-
ओज
कृपणता, किफायतदारी, कार्पण्य, जैसे, —वह बहुत ओज से खर्च करता है
-
क
क्यों, कहो
-
कबंध
पीपा , कंडल
-
कलित
विदित, ख्यात, उक्त
-
कांड
बाँस, नरकट या ईख आदि का वह अंश जो दो गाँठो के बीच में हो, पोर, गाँडा, गेंडा
-
काड
कार्ड, पोस्टकार्ड
-
काफ़ी
संपूर्ण जाति का एक राग जिसमें गांधार कोमल लगता है
-
कार्यान्वित
जो कार्य रूप में परिणत किया जा चुका हो
-
कीलाल
अमृत , जल
-
कृत्स्न
संपूर्ण, सब, पूरा
-
क्षिप्र
शीघ्र, जल्दी
-
क्षीर
दूध
-
गंभीर
नीच तल बाला
-
गहन
गंभीर, इतना या ऐसा गहरा जिसकी थाह जल्दी न मिले (जलाशय), गहरा, अथाह
-
घनरस
जल, पानी
-
घना
स्त्री
-
छन्न
पल ; सुख का क्षण, उत्सव
-
छलकता हुआ
ऊपर से बहता हुआ
-
जमघट
किसी स्थान पर विशेष काम से आए हुए लोगों की भीड़, समूह, ठट्ट, जमावड़ा, मजमा
-
जल
पानी, नीर
-
जल्दी
बहुत जल्दी काम करने की क्रिया जो अनुचित समझी जाती है, शीघ्रता, फुरती, तेज़ी, उतावलापन
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा