प्यार के पर्यायवाची शब्द
-
अजर्य
जराविहीन
-
अनुरक्ति
आसक्ति , प्रीति , रति , भक्ति
-
अनुराग
प्रेम,आसक्ति
-
अभिलाष
इच्छा, मनोरथ, कामना, चाह
-
आमदरफ़्त
आना जाना
-
आवाजाही
आना-जाना
-
आसक्ति
अनुरक्ति, लिप्तता, आसक्त होने की क्रिया अवस्था या भाव
-
इश्क़
मुहब्बत , चाह , प्रेम , लगन , अनुराग , आसक्ति, आशिकी, गहरी चाहत
-
उत्कंठा
प्रबल इच्छा, अभिलाषा
-
उल्फ़त
दोस्तों या मित्रों में होने वाला पारस्परिक संबंध, मित्रता, दोस्ती, याराना
-
घनिष्ठता
घनिष्ठ होने की स्थिति का भाव, बहुत घनिष्ठ या आत्मीय होने की अवस्था, संबंध प्रगाढ़ होना, किसी के बहुत समीप होने की अवस्था या भाव
-
चाह
इच्छा, अभिलाषा, चाय
-
जादू-टोना
तंत्र-मंत्र या जादुई तरकीबों द्वारा किया जाने वाला कोई काम, जादू करने की कला
-
तंत्र-मंत्र
नियत उद्देश्य की पूर्ति हेतु की जाने वाली कर्मकांड युक्त एक पारंपरिक विद्या जिसे वर्तमान में अधिकांश शिक्षित लोगों द्वारा अंधविश्वासपूर्ण माना जाता है, जादू-टोना, जादू-मंतर, जादूगरी
-
दुश्मनी
वैर, शत्रुता, विरोध
-
परिचय
प्रमाण, अभ्यास, किसी व्यक्ति के नाम-धाम गुण आदि का बोध, जान पहिचान
-
पसंद
रुचि के अनुकूल, रुचिकर; प्रिय; मनभावन
-
प्रणय
प्रेम
-
प्रीति
प्रेम , प्यार; हर्ष, आनंद; कामदेव की एक पत्नी का नाम
-
प्रेम
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
-
ममता
ममत्व, अपनापन, लोभ, मोह
-
मित्रता
मित्र होने का धर्म या भाव
-
मिलना
एक पदार्थ का दूसरे में पड़ना , संमिलित होना , मिश्रित होना , जैसे, दाल में नमक मिलना
-
मिलना-जुलना
अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए मुक्त भाव से मिलना, अन्य लोगों से भेंट मुलाकात करना, परस्पर संबंध रखना
-
मिलाप
मिलने की क्रिया या भाव
-
मुहब्बत
प्रीति , प्रेम , प्यार , चाह
-
मेल-जोल
व्यक्तियों के परस्पर प्रायः मिलते-जुलते रहने का भाव, आत्मीयतापूर्ण संबंध, घनिष्ठता, सुलहसफ़ाई, मुसालहत
-
मैत्री
दो व्यक्तियों के बीच का मित्र भाव, मित्रता, दोस्ती
-
राग
प्रिय वस्तु के प्रति होने वाला मन का भाव या झुकाव, ईर्ष्या और द्वेष, प्रेम, अनुराग, मोह, अंगराग, रंग विशेषतः लाल रंग, महावर, संगीत में स्वरों के विशेष प्रकार और क्रम या निश्चित योजना से बना हुआ गीत का ढाँचा, भारतीय संगीत अनुसार छः राग।
-
रुचि
एक प्रजापति जो रौज्य मनु के पिता थे
-
लगाव
आत्मीयता, मोह, प्रेम, स्नेह, जुड़ाव।
-
लाग
उपराचढ़ी, संपर्क,
-
लाग-लपेट
बढ़ाचढ़ा कर बात को पेश करना
-
लाड़
प्यार या दुलार का भाव
-
विरोध
भाव विपरीत, वैर, प्रतिरोध बाधा
-
वैर
शत्रुता
-
शत्रुता
शत्रु का भाव या धर्म, दुश्मनी, वैर भाव, क्रि॰ प्र॰—करना, —दिखलाना, —रखना, —होना
-
संगति
मेल मिलाप , सोहबत , प्रसंग , संबंध ; ज्ञान
-
संपर्क
मिश्रण, मिलावट
-
संबंध
एक साथ बँधना, जुड़ना या मिलना
-
सख्य
सखा का भाव, सखत्व, सखापन
-
सद्भाव
अच्छा भाव, प्रेम और हित का भाव, शुभचिंतना की वृत्ति
-
सहचार
एकाधिक व्यक्तियों का साथ चलना
-
सहवास
एक साथ रहने का व्यापार, संग, साथ
-
सुहृदयता
सदयता, सत्यशीलता , मित्रता
-
सोहबत
संग साथ, संगत
-
सौहार्द
मैत्री, मेल, प्रेम
-
स्नेह
प्रेम, प्रणय, प्यार, मुहब्बत, मित्रता
-
हेतु
प्रयोजनार्थ, बासते, लेल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा