ऋषि के पर्यायवाची शब्द
-
असि
तलवार , खड्ग
-
ऋषिकल्प
ऋषि के समान गुणोंवाला; ऋषि-तुल्य
-
करपाल
दे० 'करवान'
-
करवाल
नख, नाखून
-
कवि
काव्य की रचना करने वाला, कविता का रचयिता
-
काव्यकार
वह व्यक्ति जो काव्य या कविता की रचना करे
-
किरण
प्रकाश की रेखा, रश्मि
-
कृपाण
छोटी तलवार, कटार'
-
कौक्षेय
कुक्षि या उदर संबधी
-
खड्ग
तलवार
-
चंद्रहास
खड्ग, तलवार
-
चतुर
चालाक
-
तप
शरीर को कष्ट देने वाले वे व्रत और नियम आदि जो चित्त को शुद्ध और विषयों से नीवृत्त करने के लिये किए जायँ, तपस्या, क्रि॰ प्र॰—करना, —साधना
-
तपश्चर्या
तपस्या
-
तपस्या
तप, साधना, किसी अभीष्ट की सिद्धि के लिए उठाया जाने वाला कष्ट, तप करने वाला
-
तपस्वी
तप करने वाला पुरुष
-
तपी
तपस्वी ; सूर्य
-
तपोधन
वह जो तपस्या के अतिरिक्त और कुछ भी न करता हो, तपस्वी
-
तरवारि
तलवार
-
तलवार
तलवार
-
तापस
तपस्या करने वाला
-
तुल्य
समान, सदृश
-
धाराविष
एक धारदार हथियार
-
पुण्यात्मा
पुण्य करने वाला; उदार
-
प्रकाश
वह जिसके भीतर पड़कर चीजें दिखाई पड़ती हैं , वह जिसके द्वारा वस्तुओं का रूप नेत्रों को गोचर होता है , दीप्ति , आभा , आलोक , ज्योति , चमक , तेज
-
बुद्धिमान
जिसमें बहुत बुद्धि या समझ हो, जिसकी बुद्धि बहुत प्रखर हो
-
भक्त
श्रद्धावान, अनुगत अनुरागी
-
मंडलाग्र
कृपाण , तलवार
-
महात्मा
वह जिसकी आत्मा या आशय बहुत उच्च हो, वह जिसका स्वभाव, आचरण और विचार आदि बहुत उच्च हो, महानुभाव
-
मुनि
आध्यात्मिक और भौतिक तत्वों का ज्ञाता, परम बुद्धिमान, दूरदर्शी, सच्चरित्र और त्यागी व्यक्ति, वह जो मनन करे , ईश्वर, धर्म और सत्यासत्य आदि का सूक्ष्म वितचार करनेवाला व्यक्ति , मनन- शील महात्मा , जैसे, अंगिरा, पुलस्त्य, भृगु, कर्दम, पंचशिख आदि
-
मौनव्रती
मौन धारण करने वाला
-
मौनी
मौन, चुपचाप
-
यती
रोक, रुकावट
-
योगी
योग का अभ्यास करने वाला, योग की साधना करने वाला
-
रचयिता
लेखक, अन्धकार
-
रिष्टि
तलवार ; शोभा , कान्ति
-
विचारक
वह जो विचार करता हो, विचार करने वाला व्यक्ति, विचारकर्ता, दार्शनिक
-
व्रतचर्या
किसी प्रकार का व्रंत करने या रहने का काम
-
व्रती
वह जिसने किसी प्रकार का व्रत धारण किया हो, व्रत का आचरण करनेवाला
-
संत
सन्यासी
-
संन्यासी
वह जो संन्यास आश्रम में हो , संन्यास आश्रम में रहने और उसके नियमों का पालन करनेवाला
-
सर्वज्ञ
सब कुछ जानने वाला, जिसे सब बातों का ज्ञान हो, सर्वज्ञानी
-
साधक
तप करने वाला, सहायक
-
साधना
दे० 'साधन'
-
साधु
साधु, संन्यासी, वैरागी।
-
साधू
धार्मिक पुरूष, सन्त, सज्जन
-
सिद्ध
पका हुआ, सिद्धि प्राप्त साधु
-
सूरि
दे० 'सूरज' ; पंडित ; वृहस्पति का नाम ; कृपण का नाम ; यादव
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा